कांग्रेस बूथ अध्यक्षों की बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े कार्यकर्ता

 0
कांग्रेस बूथ अध्यक्षों की बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े कार्यकर्ता
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कांग्रेस बूथ अध्यक्षों की बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े कार्यकर्ता


चूरू। जैन गेस्ट हाउस में रविवार दोपहर चूरू विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों और बूथ अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक हंगामें की भेंट चढ़ गई। बैठक में उस समय हंगामा हुआ। जब लोकसभा प्रभारी राजपाल खरोला कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में खरोला ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि आप शहर अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के नाम जानते हो। तब कार्यकर्ताओं ने कहा हम नहीं जानते। हम तो इनसे मिले ही आज हैं। तब खरोला ने कहा कि यह आपकी गलती नहीं है, यह तो मंच पर बैठे हैं इन सब की गलती है। इन्होंने चमचागिरी करके पद हासिल किए हैं। इतना कहते ही पूर्व उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल और किशनाराम बाबल इन पर भड़क उठे।

वह लोग बैठक से बाहर जाने लगे। तब रफीक मंडेलिया के निजी सहायक दिलावर खान ने उनको रोकने का प्रयास किया। तब वह प्रभारी पर भड़के और प्रभारी से कहा कि आपको मंच से ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए। हम कोई चमचागिरी थोड़ी करते हैं। इन सभी बातों के बीच बैठक में जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में लड़ने लगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे अधिक और शर्म की बात क्या हो सकती है।

सोहन मेघवाल ने कहा कि हमें बैठक में बुलाकर इस तरह से बेइज्जत करना सरासर गलत है। गौरतलब है कि सोहनलाल मेघवाल बूथ अध्यक्षों के प्रभारी हैं। फिर भी सदन में इस प्रकार बेइज्जती करना, इससे ज्यादा और शर्म की बात क्या हो सकती है। विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों और बूथ अध्यक्षों की जैन गेस्ट में रविवार को हुई बैठक में कांग्रेस गुटबाजी में बंटी हुई दिखाई दी। बैठक में खरोला ने कहा कि कांग्रेस की हार का कारण यही है। इस दौरान सभापति पायल सैनी, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, धर्मेन्द्र बुडानिया, शहर अध्यक्ष असलम खोखर, देहात अध्यक्ष किशोर दांदू सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ruckus in the meeting of Congress booth presidents, workers clashed with each other


Churu. A meeting of Mandal Presidents and Booth Presidents of Churu Assembly Constituency was organized at Jain Guest House on Sunday afternoon. The meeting ended in chaos. There was an uproar in the meeting at that time. When Lok Sabha in-charge Rajpal Kharola was addressing the workers.

In the meeting, Kharola asked the workers whether they knew the names of the city president and block presidents. Then the workers said we don't know. We have just met him today. Then Kharola said that it is not your fault, it is the fault of all those sitting on the stage. They have achieved positions through sycophancy. As soon as he said this, former Deputy District Chief Sohanlal Meghwal and Kishnaram Babal got angry at him.

They started leaving the meeting. Then Rafiq Mandelia's personal assistant Dilawar Khan tried to stop him. Then he got angry at the in-charge and told the in-charge that you should not say such things from the stage. We do some spooning. Amidst all these things there was a huge uproar in the meeting. Congress workers started fighting among themselves. Activists said what could be more shameful than this.

Sohan Meghwal said that calling us to a meeting and insulting us in this way is absolutely wrong. It is noteworthy that Sohanlal Meghwal is in-charge of the booth presidents. Yet, what could be more shameful than this disrespect in the House? In the meeting of divisional presidents and booth presidents of the assembly constituency held at Jain Guest on Sunday, Congress appeared divided into factionalism. In the meeting, Kharola said that this was the reason for the defeat of Congress. During this, many Congress workers and officials including Chairman Payal Saini, former MLA Haji Maqbool Mandelia, former Chairman Govind Mahansaria, Dharmendra Budania, City President Aslam Khokhar, Country President Kishore Dandu were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT