राजस्थान ने 67वीं राष्ट्रीय स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में इतिहास रचते हुए दोनों वर्गों में जीत हासिल की

 0
राजस्थान ने 67वीं राष्ट्रीय स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में इतिहास रचते हुए दोनों वर्गों में जीत हासिल की
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान ने 67वीं राष्ट्रीय स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में इतिहास रचते हुए दोनों वर्गों में जीत हासिल की

आज 67वी राष्ट्रीय स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में, राजस्थान ने दोनों ही वर्गों में खिताब जीतकर इतिहास बना दिया। इस शहर में चार दशक पूर्व इस खेल को लाने वाले स्व बिशन लाल पुरोहित के शहर में ही आयोजित इस प्रतियोगिता के लड़कों के फाइनल में राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में सीबीएसई की टीम को हराया और लड़कियों के वर्ग में राजस्थान ने छत्तीयगढ़ को आसानी से हराया।

उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया कि ज़िला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी स्वयं पूरे मैच के दौरान उपस्थित रहे। पंजाब की टीम ने लड़कियों में तीसरा स्थान प्राप्त किया तो छत्तीसगढ़ लड़कों के वर्ग में तीसरे स्थान पर रहा।

पंजाब की लड़कियों की टीम में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सुनीता कुमारी की बेटी मेघा भी शामिल थी। आज के मैचों के दौरान कोच शाकिर अली, रमेश वर्मा के साथ मैनेजर राममूर्ति, गज कंवर और सहयोगी के रूप में सुबोध मिश्रा और रवि आचार्य ने लगातार दोनों टीमों का मनोबल बढ़ाया। इसके अलावा सयोंजक विद्यालय के प्राचार्य राजेश गोस्वामी, कैंप प्रभारी शारदा पहाड़िया, पूरे टूर्नामेंट में लगातार सहयोगी सत्यनारायण सांखला, अविकान्त पुरोहित, गिरधर गोपाल उपाध्याय, खेल प्रभारी राम कुमार पुरोहित भी लगातार मैदान में रहे।

Rajasthan created history in the 67th National School Softball Championship by winning both the categories.

Today in the 67th National School Softball Championship, in the under 17 age group, Rajasthan created history by winning the title in both the categories. In the boys' final of this competition, organized in the city of Late Bishan Lal Purohit, who brought this game to this city four decades ago, Rajasthan defeated the CBSE team in a thrilling match and in the girls' category, Rajasthan easily defeated Chhattiyagarh.

Deputy District Education Officer Anil Boda said that District Education Officer Surendra Singh Bhati himself was present during the entire match. Punjab team stood third in the girls category while Chhattisgarh stood third in the boys category.

The Punjab girls' team also included Megha, daughter of Asian Games gold medalist Sunita Kumari. During today's matches, coach Shakir Ali, Ramesh Verma along with manager Ramamurthy, Gaj Kanwar and assistants Subodh Mishra and Ravi Acharya continuously boosted the morale of both the teams. Apart from this, principal of Sanyojanak Vidyalaya Rajesh Goswami, camp in-charge Sharda Pahadia, constant assistant throughout the tournament Satyanarayan Sankhala, Avikant Purohit, Girdhar Gopal Upadhyay, sports in-charge Ram Kumar Purohit were also present in the field continuously.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT