आरबीआई की नई सुविधा, राजस्थान की जनता भी डाक से भेज सकेगी 2000 के नोट

 0
आरबीआई की नई सुविधा, राजस्थान की जनता भी डाक से भेज सकेगी 2000 के नोट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

आरबीआई की नई सुविधा, राजस्थान की जनता भी डाक से भेज सकेगी 2000 के नोट

राजस्थान की जनता को परेशानियों से बचने के लिए आरबीआइ की नई पहल। अब आम जनता 2,000 रुपए के नोट अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए एक फॉर्म के साथ बीमाकृत डाक के जरिए रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजे जा सकते हैं। फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर रकम खाते में जमा हो जाएगी। rbi के क्षेत्रीय कार्यालयों से दूर रहने वाले लोगों के लिए आसान विकल्प है। आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी. ने कहा, यह लोगों को शाखाओं तक जाने और कतार में लगने की परेशानियों से बचाएगा। उन्होंने कहा कि आरबीआई अपने संचार में अपने कार्यालयों में विनिमय सुविधा के अलावा इन दो विकल्पों को फिर शामिल कर रहा है।

19 मई को आया था आदेश

आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2,000 रुपए मूल्यवर्ग के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इन नोटों को बैंकों में जमा करने के साथ अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदलने की सुविधा लोगों को दी गई थी। इस तरह 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपए मूल्य के कुल नोट में से 97 प्रतिशत से अधिक नोट अब वापस आ चुके हैं।

सात अक्टूबर को बंद कर दी गई थीं यह सुविधा

इन नोटों को बदलने या बैंक खातों में जमा कराने की समय सीमा पहले 30 सितंबर थी। बाद में इसे 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई। बैंक शाखाओं में जमा और विनिमय दोनों सेवाएं सात अक्टूबर को बंद कर दी गई थीं। अब आठ अक्टूबर से व्यक्तियों को आरबीआई के 19 कार्यालयों में मुद्रा का आदान-प्रदान करने या उनके बैंक खातों में समतुल्य राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है।

 

New facility of RBI, people of Rajasthan will also be able to send Rs 2000 notes by post

New initiative of RBI to save the people of Rajasthan from troubles. Now the general public can send Rs 2,000 notes to the regional offices of the Reserve Bank through insured post along with a form for depositing Rs 2,000 notes in their bank accounts. Based on the information given in the form, the amount will be deposited in the account. An easy option for people living away from the regional offices of RBI. RBI Regional Director Rohit P. said, this will save people from the hassle of going to branches and standing in queues. He said that RBI is again including these two options in its communication in addition to the exchange facility at its offices.

The order came on 19 May

RBI had announced to withdraw Rs 2,000 denomination bank notes from circulation on May 19, 2023. People were given the facility to deposit these notes in banks and exchange them with notes of other denominations. In this way, more than 97 percent of the total notes worth Rs 2,000 in circulation till May 19, 2023 have now been returned.

This facility was closed on October 7

The deadline for exchanging these notes or depositing them in bank accounts was earlier September 30. Later it was extended till 7 October. Both deposit and exchange services in bank branches were closed on October 7. Now from October 8, individuals have been provided the option to exchange currency at 19 RBI offices or deposit the equivalent amount in their bank accounts.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT