भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता पहला गोल्ड, शूटिंग में कमाल

 0
भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता पहला गोल्ड, शूटिंग में कमाल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियन गेम्स में अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. दूसरे दिन मेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत ने सोने पर अचूक निशाना साधा. भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश बालासाहेब पाटिल की तिकड़ी ने 1893.7 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता. ये विश्व रिकॉर्ड भी है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 1893.3 अंक का था, जो कि चीन ने बनाया था. इस इवेंट का सिल्वर मेडल दक्षिण कोरिया की झोली में आया है. चीन के निशानेबाज 1888.2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

भारत के तीनों शूटर में सबसे ज्यादा 632.5 अंक रुद्रांक्ष ने हासिल किए. उनके अलावा एश्वर्य तोमर ने 631.6 पॉइंट जबकि दिव्यांश पवार ने 629.6 अंक बटोरे.

इस बीच, रोइंग में, भारत ने एक और पदक जीता है. मेंस फोर कैटेगरी में भारत के जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार और आशीष ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. इससे पहले, एकल स्कलर बलराज पंवार बड़े मामूली अंतर से पदक से चूक गए थे. भारत ने पहले दिन 3 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.

Has won his first gold medal in the Asian Games being played in Hangzhou, China. On the second day, India hit a perfect target for gold in the Men's 10m Air Rifle Team event. The trio of Indian shooters Divyansh Singh Panwar, Aishwarya Pratap Singh Tomar, Rudrankesh Balasaheb Patil won the gold medal with a total score of 1893.7. This is also a world record. Earlier this record was of 1893.3 points, which was made by China. South Korea has won the silver medal of this event. Chinese shooters stood third with 1888.2 points.

Among the three Indian shooters, Rudranksh scored the highest score of 632.5. Apart from them, Aishwarya Tomar scored 631.6 points while Divyansh Pawar scored 629.6 points.

Meanwhile, in rowing, India has won another medal. In the Men's Four category, India's Jaswinder Singh, Bhim Singh, Punit Kumar and Ashish won the bronze medal. Earlier, singles sculler Balraj Panwar had missed a medal by a narrow margin. India had won 3 silver and two bronze medals on the first day.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT