IND vs BAN, वर्ल्ड कप 2023 मैच: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हो सकता है, सिराज का कटेगा पत्ता, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री?

भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी विश्व कप 2023 मैच पर नवीनतम अपडेट प्राप्त करें। क्या मोहम्मद सिराज को आराम दिया जाएगा और मोहम्मद शमी को मौका मिलेगा? टीम इंडिया के लिए क्या है रणनीति? इस रोमांचक मैच से पहले गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे से संभावनाओं और अंतर्दृष्टि का पता लगाएं

 0
IND vs BAN, वर्ल्ड कप 2023 मैच: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हो सकता है, सिराज का कटेगा पत्ता, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

IND vs BAN, वर्ल्ड कप 2023 मैच: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हो सकता है, सिराज का कटेगा पत्ता, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री?

Team India Playing 11 vs Bangladesh World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच नंबर-17 खेला जाएगा. टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है. टीम इंडिया अपने चौथे मुकाबले में गुरुवार को जब शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली बांग्‍लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो प्लेइंग-11 पर सभी की नजरें होंगी.

इस मैच से पहले प्रशंसकों के दिमाग में कई सवाल उमड़ रहे होंगे. क्‍या मोहम्‍मद सिराज (Mohammed Siraj) को आराम दिया जाएगा? बाहर बैठे मोह‍म्‍मद शमी को मौका मिलेगा? जसप्रीत बुमराह या शार्दुल ठाकुर में से किसी को आराम दिया जाएगा? रविचंद्रन अश्व‍िन की मैच में वापसी हो सकती है?

इन सवालों पर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बड़ा बयान दिया है. म्हाम्ब्रे ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बांग्‍लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की रणनीति पर बात की.  

भारत और बांग्‍लादेश की टीम गुरुवार  रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. ऐसे में हिटमैन की एक नजर टीम के व‍िन‍िंग मोमेंटम पर रहेगी. वैसे गेंदबाजी कोच म्हाम्ब्रे ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से जुड़ी तमाम संभावनाओं का जवाब दिया. उन्होंने कहा कहा कि गेंदबाजों के रोटेशन पर कोई चर्चा नहीं हुई है. पारस बोले, हम विनिंग मोमेंट्म को आगे ले जाना चाहते हैं. 

वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ सिराज को आराम दिया जा सकता है और शमी को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है. इस पर म्‍हाम्‍ब्रे ने कहा कि उन्‍हें बाहर रखना आसान नहीं है. वो ऐसी टीम चुनते हैं, जो सर्वश्रेष्ठ हो. शमी के पास जो क्‍वालिटी है, उसे देखते हुए उन्‍हें बाहर रखने का फैसला लेना बहुत मुश्किल है, पर आप मैदान पर सिर्फ 11 ही प्‍लेयर्स उतार सकते हैं.

बुमराह भी वर्ल्‍ड क्‍लास बॉलर हैं. उन्‍हें बाहर रखना मुश्किल है. वो मैच जिताने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सिराज की बात करें तो वो अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. यानी साफ है कि टीम इंडिया मुश्क‍िल से ही टीम में बदलाव करे. यानी सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप का मैच खेलने के ल‍िए इंतजार करना होगा. 

ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन 

पाकिस्‍तान के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 2 और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट लिया था. 3 मैचों में उन्‍होंने 3 विकेट लिए हैं. पाकिस्‍तान के खिलाफ उन्‍होंने अब्‍दुला शफीक और कप्‍तान बाबर आजम का शिकार किया था. बाबर आजम 50 रन पूरे करते ही सिराज की गेंद पर बोल्‍ड हो गए थे. जसप्रीत बुमराह अब तक तीन मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. वहीं कुलदीप यादव ने 3 मैचों में पांच विकेट लिए हैं. 

शार्दुल ठाकुर हैं गेंदबाजी में कमजोर कड़ी 

आर अश्व‍िन ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप के ओपन‍िंग मैच में शानदार गेंदबाजी 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट झटका था. इसके बावजूद उन्हें दिल्ली में अफगान‍िस्तान और फिर पाकिस्तान के ख‍िलाफ अहमदाबाद में मौका नहीं दिया. अश्व‍िन की जगह खेले शार्दुल अपने दोनों ही मैचों में विकेट तो दूर अपने कोटे के ओवर भी नहीं करवा सके हैं.  

टीम इंडिया का बांग्लादेश से हेड टू हेड वर्ल्ड कप में 

भारत और बांग्लादेश वर्ल्ड कप में 4 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं. टीम इंडिया को केवल एक बार बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में हार मिली थी. इसके बाद 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. खास बात यह कि इन चारों ही मौकों पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ पहले बल्लेबाजी की थी. 

भारत और बांग्लादेश का हेड टू हेड (वनडे ओवरऑल)
 
दोनों ही टीमों के बीच अब तक 40 वनडे हुए हैं. इनमें 31 बार भारत ने जीत दर्ज की है, वहीं 8 बार बांग्लादेश ने विजय प्राप्त की है. एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है. 

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (भारतीय टीम 7 विकेट से जीती मैच)
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

IND vs BAN, World Cup 2023 match: There can be a big change in the playing 11 of Team India, Siraj will be removed, will this player enter?

Team India Playing 11 vs Bangladesh World Cup 2023: Match number-17 will be played between India and Bangladesh in Pune in the World Cup 2023. Team India is riding on the chariot of victory after winning three consecutive matches. When Team India takes the field against Bangladesh led by Shakib Al Hasan in its fourth match on Thursday, all eyes will be on the playing-11.

Before this match, many questions would be rising in the minds of the fans. Will Mohammed Siraj be given rest? Will Mohammed Shami, who is sitting outside, get a chance? Will either Jasprit Bumrah or Shardul Thakur be rested? Can Ravichandran Ashwin return to the match?

Team India's bowling coach Paras Mhambrey has given a big statement on these questions. Mhambrey talked about Team India's strategy against Bangladesh in the press conference.

The team of India and Bangladesh on Thursday, the team led by Rohit Sharma has scored a hat-trick of wins and is on top in the points table. In such a situation, Hitman will keep an eye on the winning momentum of the team. However, bowling coach Mhambrey answered all the possibilities related to the playing 11 of Team India. He said that there has been no discussion on the rotation of the bowlers. Paras said, we want to take the winning momentum forward.

At the same time, Siraj can be given rest against Bangladesh and Shami can be given a place in the playing eleven. On this Mhambre said that it is not easy to keep him out. They choose a team which is the best. Considering the quality that Shami has, it is very difficult to take the decision of keeping him out, but you can field only 11 players on the field.

Bumrah is also a world class bowler. It is difficult to keep them out. He is fully prepared to win the match. Talking about Siraj, he is in excellent form right now. That means it is clear that Team India should hardly make any changes in the team. That means Surya Kumar Yadav, Mohammed Shami will have to wait to play the World Cup match.

Such was the performance of Indian bowlers

Mohammad Siraj took 2 wickets against Pakistan and one wicket against Australia. He has taken 3 wickets in 3 matches. He had hunted Abdullah Shafiq and Captain Babar Azam against Pakistan. Babar Azam was bowled by Siraj as soon as he completed 50 runs. Jasprit Bumrah has taken 8 wickets in three matches so far. Whereas Kuldeep Yadav has taken five wickets in 3 matches.

Shardul Thakur is the weak link in bowling

R Ashwin bowled brilliantly in the opening match of the World Cup against Australia, taking one wicket for 34 runs in 10 overs. Despite this, he was not given a chance against Afghanistan in Delhi and then against Pakistan in Ahmedabad. Shardul, who played in place of Ashwin, could not even get his quota of overs, let alone wickets, in both his matches.

Team India's head to head with Bangladesh in World Cup

India and Bangladesh have come face to face with each other 4 times in the World Cup. Team India had lost only once against Bangladesh in 2007. After this, Team India won the World Cup in 2011, 2015 and 2019. The special thing is that on all four occasions, Team India had batted first against Bangladesh.

India and Bangladesh head to head (ODI overall)

There have been 40 ODIs between both the teams so far. Of these, India has won 31 times, while Bangladesh has won 8 times. There is no result in one match.

Indian team's World Cup schedule

8 October vs Australia, Chennai (Indian team won by 6 wickets)
11 October vs Afghanistan, Delhi (Indian team won by 8 wickets)
14 October vs Pakistan, Ahmedabad (Indian team won the match by 7 wickets)
19 October vs Bangladesh, Pune
22 October vs New Zealand, Dharamshala
29 October vs England, Lucknow
2 November vs Sri Lanka, Mumbai
5 November vs South Africa, Kolkata
12 November vs Netherlands, Bengaluru

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT