निर्दलीय प्रत्याशी श्री मोहर सिंह यादव के कार्यालय का शानदार उद्घाटन

 0
निर्दलीय प्रत्याशी श्री मोहर सिंह यादव के कार्यालय का शानदार उद्घाटन

निर्दलीय प्रत्याशी श्री मोहर सिंह यादव के कार्यालय का शानदार उद्घाटन

कल दोपहर 1 बजे निर्दलीय उम्मीदवार मोहर सिंह यादव विनोवा बस्ती कार्यालय का बहुत जोश के साथ शानदार उद्घाटन हुआ । बस्ती के कार्यकर्ता व नागरिकों ने गर्मजोशी से नारो के साथ स्वागत किया । माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने नेता जी को सम्मानित किया ।

इसके तुरंत बाद गोगा जी मंदिर में पूजा अर्चना की । इसके बाद स्थानीय नागरिकों ने स्वागत भाषण किया तथा मोहल्ले की स्मस्याओ से अवगत करवाया । निम्न कार्यकर्ताओं ने यादव जी का माल्यार्पण किया जिनमे मुख्य रूप से कालूराम , योगेश लोहिया  , विकास , अमन , देव , रोहित , राहुल , राम किशोर , देव पंडित , सुनील , संतोष , सुमन , मधु , पिंकी , और सरिल थी । इसके बाद मोहर सिंह यादव का उद्बोधन हुआ और स्थानीय समस्याओ को प्राथमिकता से हल करवाने का वादा किया । 

इसके बाद कार्यालय का उद्घाटन हुआ । इस दौरान  नागरिकों की ख़ुशी झलक रही थी । तुरंत बाद मोहल्ले का भ्रमण कर जन संपर्क किया  । गलियों में भीड़ देखने लायक़ थी और नारों में जोश था

Grand inauguration of the office of independent candidate Mr. Mohar Singh Yadav

Yesterday at 1 pm, the office of independent candidate Mohar Singh Yadav Vinova Basti was inaugurated with great enthusiasm. The workers and citizens of the colony warmly welcomed him with slogans. The workers honored the leader by garlanding him.

Immediately after this, worshiped at Goga Ji temple. After this, the local citizens gave a welcome speech and informed about the problems of the locality. The following workers garlanded Yadav ji, mainly Kaluram, Yogesh Lohia, Vikas, Aman, Dev, Rohit, Rahul, Ram Kishore, Dev Pandit, Sunil, Santosh, Suman, Madhu, Pinky, and Saril. After this, Mohar Singh Yadav addressed and promised to solve the local problems on priority.

After this the office was inaugurated. During this period, the happiness of the citizens was visible. Immediately after, he toured the locality and made public contact. The crowd in the streets was worth seeing and the slogans were enthusiastic.