दिल्ली में फाइनल होगी राजस्थान कैबिनेट की फुल लिस्ट, पहले चरण में 15 मंत्री बनाए जाएंगे; देखे लिस्ट

 0
दिल्ली में फाइनल होगी राजस्थान कैबिनेट की फुल लिस्ट, पहले चरण में 15 मंत्री बनाए जाएंगे; देखे लिस्ट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

दिल्ली में फाइनल होगी राजस्थान कैबिनेट की फुल लिस्ट, पहले चरण में 15 मंत्री बनाए जाएंगे; देखे लिस्ट

राजस्थान में कैबिनेट का गठन दो चरणों में होगा। पहले चरण में 15 मंत्री ही शपथ ले सकते है। ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व युवा और अनुभवी विधायकों को तरजीह देगा। ऐसे में कुल 11 से 15 केबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। राजस्थान में कुल सीएम समेत 27 मंत्री बनाए जा सकते है।  सियासी जानकारों का कहना है कि अनुभवी विधायकों की बजाय ज्यादातर युवाओं को ही मौका मिलेगा।

 क्योंकि मुख्यमंत्री भजन लाल के हम उम्र के विधायकों को मंत्री बनाने से सरकार चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल ने दिल्ली में जेपी नड्डा समेत पार्टी के बड़े नेताओं से बात की है। दो उप मुख्यमंत्री बनने के बाद फिलहाल 15 मंत्री बनाए जाने पर सहमति बनी है। चर्चा यह है कि कुछ विधायकों छोड़कर 60 साल से कम उम्र के विधायकों को ही मंत्री बनाया जा सकता है। 

ये है मंत्री बनने के प्रमुख दावेदार 
माना जा रहा है कि कुछ मंत्री पद सरकार में रिक्त भी रखे जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में जो विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं उनके नाम इस तरह है। बाबा बालक नाथ, सिद्धि कुमारी,दीप्ति किरण माहेश्वरी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, कैलाश वर्मा,महंत प्रतापपुरी, संजय शर्मा, झाबर सिंह खर्रा, फूलसिंह मीणाशैलेश सिंह, जितेंद्र गोठवाल खंडार, शत्रुघ्न गौतम और जवाहर सिंह बेडम को मंत्री बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा को जगह नहीं मिलेगी।  क्योंकि वह सीएम भजन लाल शर्मा से उम्र और अनुभव में बहुत ज्यादा वरिष्ठ है।

विधायकों की लाॅबिंग भी शुरू
दूसरी तरफ मंत्री बनने के लिए विधायकों की लाॅबिंग भी शुरू हो गई है। जयपुर से दिल्ली तक दौड़ लगाई जा रही है। चर्चा है कि कुछ विधायक संघ के नेताओं से भी संपर्क साध रहे है, ताकि मंत्री बनने के लिए लाॅबिंग कराई जा सके। जबकि कई विधायक दिल्ली के नेताओं से संपर्क साध कर मंत्री बनने के जुगाड़ लगा रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार वरिष्ठ नेताओं के साथ युवा चेहरों को ज्यादा मौका दिया जाएगा। 

Full list of Rajasthan cabinet will be finalized in Delhi, 15 ministers will be made in the first phase; see list

Cabinet formation in Rajasthan will take place in two phases. In the first phase only 15 ministers can take oath. In such a situation, it is believed that the central leadership will give preference to young and experienced MLAs. In such a situation, a total of 11 to 15 cabinet ministers can be made. A total of 27 ministers including CM can be made in Rajasthan. Political experts say that instead of experienced MLAs, mostly youth will get the opportunity.

  Because there will be no problem in running the government by making MLAs of the same age as Chief Minister Bhajan Lal as ministers. Chief Minister Bhajan Lal has spoken to senior party leaders including JP Nadda in Delhi regarding the formation of the cabinet. After becoming two Deputy Chief Ministers, it has been agreed to make 15 ministers. The discussion is that except a few MLAs, only MLAs below 60 years of age can be made ministers.

These are the main contenders to become ministers
It is believed that some ministerial posts will also be kept vacant in the government. According to sources, the names of the MLAs who can be made ministers in Rajasthan are as follows. Baba Balak Nath, Siddhi Kumari, Deepti Kiran Maheshwari, Pushpendra Singh Ranaut, Kailash Verma, Mahant Pratappuri, Sanjay Sharma, Jhabar Singh Kharra, Phool Singh Meena, Shailesh Singh, Jitendra Gothwal Khandar, Shatrughan Gautam and Jawahar Singh Bedam can be made ministers. It is believed that Kirori Lal Meena will not get a place. Because he is much senior in age and experience to CM Bhajan Lal Sharma.

Lobbying of MLAs also started
On the other hand, lobbying of MLAs to become ministers has also started. The race is being run from Jaipur to Delhi. There is talk that some MLAs are also contacting the leaders of the Sangh, so that lobbying can be done to become ministers. Whereas many MLAs are trying to become ministers by contacting the leaders of Delhi. According to party sources, this time young faces will be given more opportunities along with senior leaders.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT