इस बार माफ कर दो, रील क्या मोबाइल तक नहीं देखूंगा

 0
इस बार माफ कर दो, रील क्या मोबाइल तक नहीं देखूंगा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

इस बार माफ कर दो, रील क्या मोबाइल तक नहीं

 देखूंगा

यू-ट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर वे लॉरेंस के वीडियोज देखते हैं. दहशत कायम करने के लिए उन्होंने घटना को अंजाम दिया.

टीचर को मारी थी गोली

कस्बा खंदौली में कोङ्क्षचग में घुसकर शिक्षक को गोली मारने वाले किशोर और उसके साथी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. घटनाक्रम के मुताबिक दोनों गुरुवार को कोङ्क्षचग पहुंचे थे और शिक्षक सुमित ङ्क्षसह को गोली मार दी थी. गोली सुमित के बांये पैर में लगी थी. गोली मारने के बाद दोनों ने वीडियो बनाकर ऐलान किया था कि 40 गोलियां मारूंगा, अभी 39 बाकी हैं. छह महीने बाद फिर मारने की धमकी दी थी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों ने खुद को फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का कैरेक्टर टुच्चा और फैजल बताया है.

विवाद के बाद मारी गोली

ये घटना खंदौली क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर कोङ्क्षचग इंस्टीट््यूट में हुई थी. गुरुवार शाम को मलपुर के सुमित ङ्क्षसह यहां पर कोङ्क्षचग दे रहे थे. इसी दौरान मलुपुर का उत्तम और उसका नाबालिग साथी आया. सुमित ङ्क्षसह से कुछ बातचीत की और किशोर ने तमंचे से गोली मार दी. आसपास के लोग आने पर दोनों भाग गए. इसके बाद दोनों ने रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इसमें वो कह रहे हैं-तेरी (टीचर) टांग छलनी करनी है. 40 गोलियां मारूंगा, अभी 39 गोलियां बाकी हैं. आरोपियों ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. टीचर सुमित ने दोनों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था.

रोल मॉडल गैंगस्टर लारेंस विश्नोई

रील में दोनों का दुस्साहस देख पुलिस समेत अन्य लोग हैरत में थे. उनके मन में सवाल उठ रहे थे कि दोनों में यह दुस्साहस कहां से आया? इसके पीछे कौन है? शुक्रवार को आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की रील इंस्टाग्राम और यूट््यूब पर देखी थीं. इसे देखकर प्रभावित हो गए. टीचरको गोली मारने के बाद उसी अंदाज में रील बना दहशत फैलाकर नाम कमाना चाहते थे. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई चर्चा में आया था. थाने पहुंचते ही उत्तम और किशोर अपनी हरकत पर बार-बार माफी मांग रहे थे. वीडियो में दहशत फैलाने की बात करने वाले खुद इतने डरे हुए थे कि एक ही बात कह रहे थे, एक बार माफ कर दो, दोबारा कभी इस तरह की गलती नहीं करेंगे. रील बनाना तो दूर वह मोबाइल से भी दूर रहेंगे.

समाज की खामोशी बढ़ावा दे रही ऐसे लोगों को: समाजशास्त्री

गैंगस्टर समेत अन्य अपराधियों के प्रति समाज की खामोशी अपरोक्ष रूप से ऐसे लोगो को कहीं न कहीं हीरो बना देती है. इंटरनेट मीडिया में असली गैंगस्टर की रील, वेब सीरीज और फिल्मों में गैंगस्टर के चरित्र निभाने वालों को युवा अपना रोल मॉडल मान लेते हैं. यह समाज के लिए घातक प्रव़ृत्ति है. जबकि युवाओं के रोल माडल राष्ट्र निर्माण करने वाले बनने चाहिए न कि इस तरह के लोग.

-प्रोफेसर अरशद, निदेशक, इंस्टीट््यूट ऑफ सोशल साइंस एंड डीन स्टूडेंट वेलफेयर

डॉक्यूमेंट्स के आधार पर एक आरोपी उत्तम बालिग है, जबकि दूसरा नाबालिग है. गोली नाबालिग ने मारी थी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए हैं. नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड और आरोपी उत्तम को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है.

Forgive me this time, not even a reel or mobile.
I will see

They watch Lawrence's videos on YouTube and other social media sites. They carried out the incident to create terror.

The teacher was shot

On Friday, the police arrested the teenager and his companion who entered the coaching center in Khandauli town and shot the teacher. According to the incident, both of them had reached Kochi on Thursday and shot teacher Sumit Singh. The bullet had hit Sumit's left leg. After shooting, both of them had made a video and announced that they would shoot 40 bullets and still 39 were left. After six months he again threatened to kill. In the viral video on social media, both of them have described themselves as the characters Tuccha and Faizal of the film Gangs of Wasseypur.

shot after dispute

This incident took place at Dr. Bhimrao Ambedkar Coaching Institute in Khandauli area. Sumit Singh of Malpur was giving coaching here on Thursday evening. Meanwhile, Uttam from Malupur and his minor companion came. Had some conversation with Sumit Singh and Kishore shot him with the pistol. When people nearby came, both of them ran away. After this both of them made a reel and made it viral on social media. In this he is saying – Your (teacher) leg has to be amputated. I will shoot 40 bullets, still 39 bullets are left. The accused made this video viral on social media. Teacher Sumit had filed a case of attempt to murder against both of them.

Role Model Gangster Lawrence Vishnoi

People including the police were surprised to see the audacity of both of them in the reel. Questions were arising in their minds that where did this audacity come from? Who is behind this? On Friday, the accused told during interrogation that they had seen the reels of gangster Lawrence Vishnoi on Instagram and YouTube. Was impressed after seeing this. After shooting the teacher, he wanted to earn name by making a reel in the same style and spreading terror. Gangster Lawrence Vishnoi came into limelight in the murder case of Punjabi singer Sidhu Moosewala. As soon as they reached the police station, Uttam and Kishore were repeatedly apologizing for their actions. Those who were talking about spreading terror in the video were so scared themselves that they were saying only one thing, forgive once, they will never make such a mistake again. Leave aside making reels, he will stay away from mobile also.

Society's silence is encouraging such people: Sociologist

Society's silence towards gangsters and other criminals indirectly makes such people heroes somewhere. The youth consider real gangster reels in internet media, web series and those who play gangster characters in films as their role models. This is a dangerous trend for the society. Whereas the role models of the youth should be nation builders and not people like this.

-Professor Arshad, Director, Institute of Social Science and Dean Student Welfare

On the basis of documents, one accused is an adult, while the other is a minor. The bullet was fired by a minor. Both the accused have been arrested. The minor has been produced before the Juvenile Justice Board and the accused Uttam has been produced before the court.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT