चुनावी रंजिश में घर में पिस्तौल दिखाकर मारपीट, तीन नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

 0
 चुनावी रंजिश में घर में पिस्तौल दिखाकर मारपीट, तीन नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

चुनावी रंजिश में घर में पिस्तौल दिखाकर मारपीट, तीन नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

सादुलपुर। गांव मूंदीताल में 12 दिसंबर की रात चुनावी रंजिश के चलते घर में घुसकर पिस्तौल दिखाकर मारपीट किए जाने को लेकर थाने में तीन नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार राजकुमार पुत्र तेजाराम जाट निवासी मूंदीताल ने रिपोर्ट दी कि वह 12 दिसंबर की रात 8.30 बजे भाई सुरेंद्र व विनोद पुत्र श्यामलाल के साथ घर में बैठकर बात कर रहा था। 

उसी दौरान गाड़ी में आए गांव के मुकेश व रमेश पुत्र धनपत और नरेंद्र पुत्र अमर सिंह व दो अन्य व्यक्ति घर में घुस गए और पिस्तौल दिखाकर उनके साथ मारपीट की। शोर सुनकर उसका भतीजा राजेंद्र व भाई भोपाल आए तो आरोपी गाड़ी में बैठकर भागने लगे। जल्दबाजी में आरोपियों की गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई। इधर, सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकेश को पकड़ लिया। अन्य आरोपी भाग गए।

Fighting at home due to election rivalry, case registered against three named and two others

Sadulpur. A case was registered against three named people and two others in the police station for breaking into the house at village Mundital on the night of December 12 due to election rivalry and assaulting them at gunpoint. According to the police, Rajkumar son of Tejaram Jat resident of Mundital reported that he was sitting and talking at home with brother Surendra and Vinod son of Shyamlal at 8.30 pm on 12th December.

At the same time, Mukesh and Ramesh son of Dhanpat and Narendra son of Amar Singh and two other persons of the village who came in the car entered the house and showed pistol and beat them. Hearing the noise, his nephew Rajendra and brother came to Bhopal and the accused started running away in the car. In their haste, the car of the accused collided with an electric pole. Here, based on the information, the police reached the spot and caught Mukesh. Other accused ran away.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT