कुंड में मिला 3 बच्चों के साथ विवाहिता का शव,घर से सब्जी लेने की कहकर निकली थी,पति 4 दिन पहले ही गया है विदेश

 0
कुंड में मिला 3 बच्चों के साथ विवाहिता का शव,घर से सब्जी लेने की कहकर निकली थी,पति 4 दिन पहले ही गया है विदेश
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कुंड में मिला 3 बच्चों के साथ विवाहिता का शव,घर से सब्जी लेने की कहकर निकली थी,पति 4 दिन पहले ही गया है विदेश

चूरू। घर से सब्जी लेने की कहकर निकली एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव कुंड (पानी के टैंक) में तैरते मिले। महिला काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसकी सास उसे खोजती हुई खेत पर पहुंची। कुंड का दरवाजा खुला हुआ मिला। अंदर सभी के शव तैर रहे थे। हादसा रविवार को चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर में हुआ। महिला का पति 30 अगस्त को ही विदेश गया है।

तीन बच्चों के साथ घर से निकली थी
रतनगढ़ डीएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि तहसील के गांव मैणासर की मंजू मेघवाल (32) पत्नी पेमाराम मेघवाल शाम को अपने तीन बच्चों के साथ घर से निकली थी। निकलते समय सास से कहा था कि वह सब्जी लेने जा रही है। काफी देर हो गई और बहू बच्चों के साथ घर नहीं लौटी थी। सास को चिंता हुई। वह घर से खेत की ओर गई। घर से कुछ आगे ही कुंड बना हुआ है। उसका ढक्कन खुला था। अंदर बहू मंजू के साथ-साथ उसकी बेटी आरती (10), सुलोचना (7) और बेटे विकास (4) का शव पानी में तैरता हुआ मिला।

सोमवार को होगा पोस्टमॉर्टम
घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। डीएसपी सतपालसिंह और सीआई सुभाष बिजारणियां फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शवों को कुंड से बाहर निकलवाकर रतनगढ़ गवर्नमेंट जालान हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। डीएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को ही विवाहिता का पति पेमाराम मेघवाल विदेश रोजी-रोटी कमाने के लिए गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को परिजनों द्वारा रिपोर्ट देने के बाद पीहर पक्ष की उपस्थिति में शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

Dead body of a married woman with 3 children found in a pond, she had left the house saying to buy vegetables, the husband had gone abroad 4 days ago

The bodies of a woman and her three children, who had gone out of the house to buy vegetables, were found floating in a pond (water tank). When the woman did not reach home for a long time, her mother-in-law reached the fields searching for her. The door of the tank was found open. Everyone's dead bodies were floating inside. The accident took place on Sunday in Mainasar village of Ratangarh tehsil of Churu district. The woman's husband has gone abroad on August 30 itself.

left home with three children
Ratangarh DSP Satpal Singh said that Manju Meghwal (32) of Mainasar village of the tehsil, wife of Pemaram Meghwal, had left the house in the evening with her three children. While leaving, she had told her mother-in-law that she was going to buy vegetables. It was too late and the daughter-in-law had not returned home with the children. Mother-in-law was worried. She went from home to the farm. There is a kund just ahead of the house. Its cover was open. Inside, the bodies of daughter-in-law Manju along with her daughter Aarti (10), Sulochana (7) and son Vikas (4) were found floating in water.

Postmortem will be on Monday
After the incident, a crowd gathered on the spot. Police was informed. DSP Satpal Singh and CI Subhash Bijaraniyan reached the spot with the force. The police have taken out the four bodies from the pond and kept them in the mortuary of Ratangarh Government Jalan Hospital. DSP Satpal Singh said that the reasons for the incident have not been known yet. Police said that on August 30, the married woman's husband Pemaram Meghwal had gone abroad to earn his living. Police said that after the family members give the report on Monday, postmortem of the dead bodies will be done by the Medical Board in the presence of the Pehar Paksha.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT