पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया, 500 ग्राम अफीम और कार जब्त

 0
 पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया, 500 ग्राम अफीम और कार जब्त
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया, 500 ग्राम अफीम और कार जब्त

चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने  एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 500 ग्राम अफीम जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार और अफीम जब्त कर ली हैं। पुलिस की ओर से पकड़ी गई अफीम की बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है।

दूधवाखारा थानाधिकारी अलका बिश्नोई के अनुसार पुलिस ने एनएच-52 पर दूधवाखारा के पास नाकाबंदी की थी। उसी दौरान सामने से आ रही कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली। जिसमें पांच सौ ग्राम अफीम मिली। जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया।

पुलिस ने मानसा पंजाब निवासी रमनदीप (25), बलविंदर सिंह (26) और अर्शदीप सिंह (25) को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि यह अफीम वे चित्तौड़गढ़ से लेकर आए थे। जिसको पंजाब तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे। अफीम की बाजार कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है।

कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी अलका बिश्नोई, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद जांगिड़, कॉन्स्टेबल जयप्रकाश, संजय, सुमित और शिव कुमार शामिल रहे।


   
   
   

Police arrested opium smugglers during the blockade, seized 500 grams of opium and car.

Dudhvakhara police of Churu district have arrested three smugglers by seizing 500 grams of opium from a car during a blockade on NH-52. Police have seized the car and opium. The market value of the opium seized by the police is said to be around Rs 1 lakh.

According to Doodhwakhara police station officer Alka Bishnoi, the police had set up a blockade on NH-52 near Doodhwakhara. At the same time, the car coming from the front was stopped and searched. In which five hundred grams of opium was found. Which was confiscated by the police.

Police arrested Ramandeep (25), Balwinder Singh (26) and Arshdeep Singh (25), residents of Mansa Punjab. The smugglers told during preliminary interrogation that they had brought this opium from Chittorgarh. Whom they were taking to smuggle to Punjab. The market price of opium is said to be one lakh rupees.

The team that took action included Doodhwakhara police station officer Alka Bishnoi, head constable Jagdish Prasad Jangid, constables Jaiprakash, Sanjay, Sumit and Shiv Kumar.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT