बीकानेर; बाइक ट्रक से टकरा, बाइक सवार एयरफोर्स नाल के जवान की दुर्घटनाग्रस्त मौत, लोगों ने मदद की बजाय फोटो व वीडियो बनाए

 0
बीकानेर; बाइक ट्रक से टकरा, बाइक सवार एयरफोर्स नाल के जवान की दुर्घटनाग्रस्त मौत, लोगों ने मदद की बजाय फोटो व वीडियो बनाए
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर; बाइक ट्रक से टकरा, बाइक सवार एयरफोर्स नाल के जवान की दुर्घटनाग्रस्त मौत, लोगों ने मदद की बजाय फोटो व वीडियो बनाए।

बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके में शुक्रवार शाम को गजनेर रोड स्थित चुंगी चौकी के पास एक बाइक ट्रक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान एयरफोर्स नाल के जवान सुनील के रूप में हुई है। 

नयाशहर एसएचओ गोविन्द व्यास ने बताया कि नागौर के जोरड़ा के बुर्ज निवासी सुनील कुमार पुत्र बलदेवा राम बिश्नोई यहां सोफिया स्कूल के पीछे एयरफोर्स कार्यालय में कार्यरत है। शुक्रवार शाम को वह बुलेट बाइक पर करमीसर से नाल की तरफ जा रहा था, तभी सड़क पर आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बाइक ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में बाइक सवार सुनील गंभीर घायल हो गया। बाद में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिले में 15 दिनों में दूसरी ऐसी घटना हुई, जिसमें लोगों ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय दिया। लोग घटनास्थल पर घायल की मदद करने की बजाय फोटो व वीडियो बनाते रहे। शुक्रवार को गजनेर रोड स्थित चुंगी चौकी पर हादसे के बाद एयरफोर्स का जवान खून से लथ-पथ सड़क पर तड़फता रहा।

 तमाशबीनों की भीड़ लगी रही। लोग फोटो खींचते रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन मदद को कोई नहीं आया। 25 जनवरी को गंगानगर-जयपुर बाइपास पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जब कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में कार में सवार करन की मौत हो गई, जबकि सुनील घायल हुआ था। तब भी लोग तमाशबीन बनकर वीडियो-फोटो बनाते रहे लेकिन मदद को कोई आगे नहीं आया।


   
   
   

Bikaner; Bike collides with truck, Air Force personnel riding bike dies in accident, people made photos and videos instead of helping.

On Friday evening, a bike collided with a truck near the octroi post on Gajner Road in Nayashahar police station area of Bikaner, due to which the bike rider died. The deceased has been identified as Air Force NAL jawan Sunil.

Nayashahr SHO Govind Vyas said that Sunil Kumar, son of Baldeva Ram Bishnoi, resident of Burj, Jorda, Nagaur, is working in the Air Force office behind Sophia School here. On Friday evening, he was going from Karmisar towards Nal on a Bullet bike, when the truck driver moving ahead on the road suddenly applied brakes, due to which the bike rammed into the back of the truck. Bike rider Sunil was seriously injured in the accident. Later, doctors declared him dead at the Trauma Center of PBM Hospital.

This was the second such incident in the district in 15 days, in which people showed their insensitivity. Instead of helping the injured at the spot, people kept taking photos and videos. After the accident at the customs post on Gajner Road on Friday, the Air Force soldier kept writhing in pain on the road drenched in blood.

  There was a crowd of spectators. People kept taking photos and making videos, but no one came to help. A similar scene was seen on the Ganganagar-Jaipur bypass on January 25, when the car went out of control and overturned. Karan, who was traveling in the car, died in the accident, while Sunil was injured. Even then people kept making videos and photos as spectators but no one came forward to help.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT