बीकानेर: युवक को रोककर धमकाने और मारपीट का मामला

 0
बीकानेर: युवक को रोककर धमकाने और मारपीट का मामला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: युवक को रोककर धमकाने और मारपीट का मामला

बीकानेर : एक युवक को रोककर धमकाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नोखा पुलिस थाने में रहने वाले हीरालाल पुत्र पन्नाराम ने सुरेन्द्र ङ्क्षसह पुत्र फूलसिंह, रामलाल भार्गव और 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लखारा चौक में 3 मार्च को दोपहर 4 बजे के आसपास की है।

प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे चौक में रोककर डराया। उन्होंने जाति सूचक गालियां भी दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने कहा कि उसने उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है, इसलिए उन्होंने उसके साथ मारपीट की। उन्होंने उसकी जेब से 1200 रुपये भी छीन लिए।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Case of threatening and assaulting a young man by stopping him in Bikaner

A case of stopping a young man, threatening and assaulting him has come to light in Bikaner. In this regard, Hiralal son of Pannaram, resident of Nokha police station, has filed a case against Surendra Singh son of Phool Singh, Ramlal Bhargava and 5-6 others. The incident took place at Lakhara Chowk on March 3 around 4 pm.

The applicant told that the accused stopped him in the square and scared him. He also used caste based abuses. The applicant told that the accused said that he had filed a case against them in the police station, hence they beat him up. They also snatched Rs 1200 from his pocket.

Based on the report of the applicant, the police have registered a case and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT