बीकानेर: क्रिकेट सट्टे के मामले में पुलिस ने कुख्यात नोखा निवासी को पुलिस के दरबार में पेश किया, अन्य पांच गिरफ्तार

 0
बीकानेर: क्रिकेट सट्टे के मामले में पुलिस ने कुख्यात नोखा निवासी को पुलिस के दरबार में पेश किया, अन्य पांच गिरफ्तार

बीकानेर: क्रिकेट सट्टे के मामले में पुलिस ने कुख्यात नोखा निवासी को पुलिस के दरबार में पेश किया, अन्य पांच गिरफ्तार

बीकानेर। क्रिकेट सट्टे के मामले में कुख्यात नोखा निवासी आर एल झंवर का नाम एक बार फिर चर्चा में है। रामलाल झंवर उर्फ आर एल फिर से पुलिस के राडार पर है। रामलाल का नाम तब गर्माया जब नोखा पुलिस ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में सट्टा करवाते छः बुकियों को गिरफ्तार कर लिया। 

बीती रात हुई इस कार्रवाई में पांचू निवासी 28 वर्षीय अमित जैन पुत्र बच्छराज जैन, तिरुपति नगर, नोखा निवासी 40 वर्षीय दिलीप ईनाणी पुत्र ताराचंद ईनाणी, जोरावरपुरा, नोखा निवासी 35 वर्षीय महावीर मूंधड़ा पुत्र जवाहर मल, रोड़ा, नोखा निवासी 31 वर्षीय ओनू पुत्र बाबूलाल भट्टड़, नोखा निवासी 38 वर्षीय महेश लखोटिया पुत्र मनसुख लखोटिया व उड़सर व जसरासर निवासी 38 वर्षीय रामप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र मामराज विश्नोई पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

आरोपी भारत व न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मैच पर सट्टा करवा रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर मोहनपुरा के वेयरहाउस के पास स्थित गौरीशंकर विश्नोई के मकान में दबिश दी। मौके पर आरोपी ऑनलाइन सट्टा करवा रहे थे। पुलिस के अनुसार मौके पर 73540 रूपए नकद सहित सात एंड्रॉयड फोन मिले। पैसे व फोन जब्त कर लिए गए।

 आरोपी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा करवा रहे थे। इसके लिए आईडी ली जाती है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के तार नोखा निवासी आरएल झंवर उर्फ रामलाल झंवर से जुड़े हैं। पुलिस ने आर एल झ़ंवर सहित नोखा निवासी रौनक पुत्र राजू बांठिया व मकान मालिक उड़सर निवासी गौरीशंकर विश्नोई को नामजद किया है। मामले की जांच सीओ संजय बोथरा कर रहे हैं। संजय बोथरा ने कहा मामले की जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में एएसपी प्यारेलाल शिवराण व सीओ नोखा संजय बोथरा के सुपरविजन व थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में मूलाराम, गणेश गुर्जर, बलवान सिंह एचसी, सुरेश कुमार, निर्मला, अनिल व साईबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव शामिल थे।

बता दें कि 2016 में नोखा के झंवर बंधुओं पर बड़ी कार्रवाई हुई थी। बड़ी संख्या में इनसे जुड़े सटोरिये कानून के जाल में फंस गए थे। हालांकि उस समय कुछ कुख्यात सटोरिए कानून के पंजे में फंसने से बच भी गए थे। जबकि इन सटोरियों की भी झंवर बंधुओं से जुगलबंदी थी।

Bikaner: Police produced notorious Nokha resident in police court in cricket betting case, five others arrested

Bikaner. The name of notorious Nokha resident RL Jhanwar is once again in the news in the cricket betting case. Ramlal Jhanwar alias RL is again on the police radar. Ramlal's name became hot when Nokha police arrested six bookies who were betting on the Cricket World Cup.

In this action taken last night, 28 year old Amit Jain, son of Bachchraj Jain, resident of Panchu, 40 year old Dilip Inani, son of Tarachand Inani, resident of Joravarpura, Nokha, 35 year old Mahavir Mundhara son of Jawahar Mal, resident of Roda, Nokha, 31 year old Onu son of Babulal, resident of Roda, Nokha. 38 year old Mahesh Lakhotia, son of Mansukh Lakhotia, resident of Bhattad, Nokha and 38 year old Ramprakash alias Prakash, son of Mamraj Vishnoi, resident of Udsar and Jasrasar, were caught by the police.

The accused were placing bets on the ongoing match between India and New Zealand. Based on the information, the police raided the house of Gaurishankar Vishnoi located near the warehouse of Mohanpura. The accused were making online betting on the spot. According to the police, seven Android phones along with Rs 73,540 in cash were found on the spot. Money and phones were confiscated.

The accused were doing online betting through the application. ID is taken for this. According to the police, the accused are linked to RL Jhanwar alias Ramlal Jhanwar, resident of Nokha. Police have named RL Jhanwar along with Raunak son of Raju Banthia, resident of Nokha and landlord Gaurishankar Vishnoi, resident of Udsar. CO Sanjay Bothra is investigating the case. Sanjay Bothra said that the investigation of the case is going on.


It is noteworthy that under the direction of IG Omprakash Paswan and SP Tejaswani Gautam, under the supervision of ASP Pyarelal Shivran and CO Nokha Sanjay Bothra and under the leadership of Police Officer Alok Singh, the team that took action included Mularam, Ganesh Gurjar, Balwan Singh HC, Suresh Kumar, Nirmala, Anil. And cyber cell head constable Deepak Yadav were included.

Let us tell you that in 2016, a major action was taken against the Jhanwar brothers of Nokha. A large number of bookies associated with them were trapped in the web of law. However, at that time some notorious bookies had escaped from getting caught in the claws of the law. Whereas these bookies also had a close relationship with the Jhanwar brothers.