बीकानेर: अवैध खनन को रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस ने टास्क फोर्स के साथ गतिविधि की

 0
बीकानेर: अवैध खनन को रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस ने टास्क फोर्स के साथ गतिविधि की
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: अवैध खनन को रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस ने टास्क फोर्स के साथ गतिविधि की

बीकानेर जिले में अवैध खनन को रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ अवैध खनन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान डीएफओ, जिला परिवहन अधिकारी, और खनन विभाग के अभियंता भी मौजूद थे। जिला कलेक्टर ने गंगापुरा क्षेत्र में निरीक्षण कर खनन संबंधी गतिविधियों और अवैध खनन की रोकथाम के लिए इंतजामों की जानकारी ली।

इस निरीक्षण के दौरान रास्ते में तीन डंपर और एक जेसीबी पाए गए, जिनसे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन्हें जब्त करवाया गया। निरीक्षण के बाद अवैध खनन का कोई साक्षात्कार नहीं मिला, लेकिन आसपास के क्षेत्र में मिट्टी की ढेरियां पाई गईं। जिला कलेक्टर ने इस क्षेत्र में भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध खनन को रोकने के लिए आरएसी का स्थाई जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए हैं। भविष्य में अवैध खनन की रोकथाम के लिए हाडला क्षेत्र में बॉर्डर होमगार्ड का स्थाई जाब्ता तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अवैध खनन की प्रभावी कार्रवाई के लिए ड्रोन से निरीक्षण करवाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि अवैध खनन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगा। उपखंड स्तर पर इसके लिए टास्क फोर्स गठित की गई है और औचक निरीक्षण कर अवैध खनन रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT