बीकानेर: ज्वैलरी कारीगर द्वारा दुकान मालिक के साथ धोखाधड़ी का मामला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

 0
बीकानेर: ज्वैलरी कारीगर द्वारा दुकान मालिक के साथ धोखाधड़ी का मामला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: ज्वैलरी कारीगर द्वारा दुकान मालिक के साथ धोखाधड़ी का मामला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

बीकानेर। ज्वैलरी का काम करने वाले व्यक्ति द्वारा दुकान मालिक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में बडी जसोलाई निवासी मनोज कुमार जनागल ने प्रेम कुमार वत्स पुत्र धर्मपाल वत्स निवासी श्रीगंगानगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

प्रार्थी ने बताय ाकि उसकी भैरूजी गली में दुकान है। 15 सितम्बर को आरोपी जो कि परिवादी की दुकान में काम करता है वह ज्वैलरी लाने के लिए दुकान से पैसे लेकर दिल्ली,कलकत्ता गया। जिसके बाद आरोपी का पता नहीं चल पाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ना तो दुकान पर ज्वैलरी लेकर आया और ना ही रूपए दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Bikaner: Case of fraud with shop owner by jewelery artisan, police registered case

Bikaner. A case of fraud with a shop owner by a person working in jewelery has come to light. In this regard, Manoj Kumar Janagal, resident of Badi Jasolai, has filed a case against Prem Kumar Vats, son of Dharampal Vats, resident of Sriganganagar in Kotgate police station.

The applicant told that he has a shop in Bhairuji street. On September 15, the accused, who works in the complainant's shop, went to Delhi and Calcutta with money from the shop to bring jewellery. After which the accused could not be traced. The applicant told that the accused neither brought jewelery to the shop nor gave any money. The police have registered the case.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT