बीकानेर :सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री से मिला बीकानेर जिला उद्योग संघ रखी ये मांग

 0
बीकानेर :सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री से मिला बीकानेर जिला उद्योग संघ रखी ये मांग
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर :सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री से मिला बीकानेर जिला उद्योग संघ रखी ये मांग

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारा सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री गौतम कुमार दक का स्वागत करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सौंपा। पत्र में बताया गया है कि बीकानेर से दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन हवाई सेवा चल रही है, जिससे व्यापारिक और निजी कार्यों में जुटे व्यक्तियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

इसके लिए बीकानेर के औद्योगिक और व्यापारिक विकास के लिए बीकानेर-दिल्ली-बीकानेर फ्लाइट को पूरे सप्ताह के लिए चलाया जाना चाहिए, और इस हवाई सेवा को जयपुर राज्य की राजधानी के साथ जोड़ा जाना चाहिए। बीकानेर के लिए जल्दी से जल्दी स्पाईजेट की बीकानेर से मुंबई और सूरत के रूट पर भी फ्लाइटें शुरू करनी चाहिए। 

साथ ही, जिन विमान कंपनियों की उड़ानें उड़ानें बीकानेर से मुंबई और सूरत की तरफ हो सकती हैं, उन्हें राज्य सरकार की RCS स्कीम के अंतर्गत लेना चाहिए, ताकि बड़ी विमान कंपनियां बीकानेर से महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए सक्षम हो सकें।

Bikaner: Bikaner District Industries Association met the Minister of Cooperation and Civil Aviation and placed this demand


The delegation handed over the demand letter while welcoming Minister of State for Cooperation and Civil Aviation Gautam Kumar Dak by the President of Bikaner District Industries Association. It has been told in the letter that air service is running from Bikaner to Delhi two days a week, due to which people engaged in business and personal work are facing many difficulties.

For this, Bikaner-Delhi-Bikaner flight should be run for the whole week for the industrial and business development of Bikaner, and this air service should be connected with the state capital Jaipur. For Bikaner, Spijet flights should also be started on the route from Bikaner to Mumbai and Surat as soon as possible.

Also, the airlines whose flights can go from Bikaner to Mumbai and Surat should be taken under the RCS scheme of the state government, so that the big airlines can be able to start air services from Bikaner to the metros.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT