बीकानेर के छात्रों ने मतदान शत प्रतिशत करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन

 0
बीकानेर के छात्रों ने मतदान शत प्रतिशत करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर के छात्रों ने मतदान शत प्रतिशत करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दक्षिण विस्तार बीकानेर के विधार्थियो ने सोमवार को मतदान शत प्रतिशत करने को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
साइकिल रैली को सहायक निदेशक,सयुक्त निदेशक शिक्षा बीकानेर कार्यालय  विनोद कल्ला,प्रधानाचार्य योगिता व्यास, उप प्रधानाचार्य रचना गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक वनिश मेहता ने रवाना किया।
 रैली पवनपुरी कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः स्कूल प्रांगण में आकर विसर्जित हुई।
इस अवसर पर विनोद कल्ला ने कहा की बीकानेर में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए सामूहिक प्रयास होंगे तो निश्चित ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा। उन्होंने नव मतदाताओं के साथ साथ सभी बच्चो को अपने अभिभावकों से भी मत दिलाने का आव्हान किया।
शिक्षक नेता रवि आचार्य ने जागरूक मतदाता के रूप में अपने व परिवार के मत का उपयोग करवाने का आव्हान विधार्थियो से किया।

Bikaner students organize awareness rally for 100% voting

Students of Government Higher Secondary School South Extension, Bikaner organized an awareness rally on Monday regarding 100 percent voting.
The cycle rally was flagged off by Assistant Director, Joint Director Education Bikaner Office Vinod Kalla, Principal Yogita Vyas, Vice Principal Rachna Gupta, Program Organizer Vanish Mehta.


The rally passed through various routes of Pawanpuri Colony and ended again in the school premises.
On this occasion, Vinod Kalla said that if collective efforts are made to ensure 100 percent voting in Bikaner, then the target will definitely be achieved. He appealed to all the children along with the new voters to get their parents to vote.
Teacher leader Ravi Acharya appealed to the students to use their and their family's vote as conscious voters.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT