भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से देखा शक्ति वंदन अभियान समापन का कार्यक्रम- मोहन सुराणा

 0
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से देखा शक्ति वंदन अभियान समापन का कार्यक्रम- मोहन सुराणा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से देखा शक्ति वंदन अभियान समापन का कार्यक्रम- मोहन सुराणा

आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कई योजनाएं हमारे देश की महिलाओं को समर्पित है उज्ज्वला योजना सुकन्या समृद्धि योजना उजाला योजना मुद्रा लोन योजना ड्रोन दीदी योजना इत्यादि।स्टार्टअप से लेकर अंतरिक्ष तक महिलाएं आज अपने सपनों को पूरा कर रही है।


लगातार चौथी बार जिला महामंत्री के रूप में कार्यरत मोहन सुराणा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने आज महिलाओं के जीवन की दशा और दिशा को बदला है। और आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से बीकानेर जिला सोशल मीडिया संसयोजक सीए अंकुश चोपड़ा के गंगाशहर स्थित कार्यालय पर इस कार्यक्रम को महिला मोर्चा की उपस्थिति में देखा।


शहर के पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा ने बताया कि देश के प्रधान न केवल महिलाओं के विकास के लिए समर्पित है बल्कि उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि महिला नेतृत्व वाला विकास हो। गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गहलोत ने कहा आज प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देशानुसार  गोपैश्वर मंडल मे महिला लाभार्थियो का शक्ति  वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मौजूद महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव उद्बोधन सुना। एवं लाभार्थी महिलाओं का सम्मान किया। गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने बताया कि विकास की यह धारा जारी रहेगी यह प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी है।शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्षद सुमन छाजेड़ ने बताया कि महिलाओं का सम्मान एवं महिला सशक्तिकरण हमारे देश के प्रधान लगातार इस पर कार्य कर रहे हैं और हमें अपने प्रधान पर गर्व की अनुभूति होती है। महिला मोर्चा जिला महामंत्री सरिता नाहटा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी की कोशिश से तीन दशक से लटका बिल पास हुआ है जिससे महिलाओं को चुनाव में 33% का आरक्षण मिलेगा।ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजाराम जी ने बताया की कार्यक्रम में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को उनके मोबाइल में नमो ऐप डाउनलोड करवाया। एवं उसकी उपयोगिता के बारे में सबको अवगत करवाया।


आज के कार्यक्रम में पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा एवं जिला महामंत्री मोहन सुराणा सहित भाजपा युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवकिशन मारू, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजाराम सिंगड, गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, महामंत्री सरिता नाहटा, पूर्व पार्षद जमकू देवी, गंगाशहर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भानु आनंद, मंडल उपाध्यक्ष उपासना जैन मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गहलोत युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, गंगा शहर मंडल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, कैलाश सोनी, कोषाध्यक्ष मूलचंद दैया, वरिष्ठ कार्यकर्ता मुल्तान बेद, भाजपा जिला सोशल मीडिया ससंयोजक सीए अंकुश चोपड़ा सहित विभिन्न भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

BJP workers collectively watched the concluding program of Shakti Vandan Abhiyan - Mohan Surana

Today, under the leadership of Prime Minister Modi ji, many schemes are dedicated to the women of our country like Ujjwala Yojana, Sukanya Samriddhi Yojana, Ujala Yojana, Mudra Loan Yojana, Drone Didi Yojana etc. From startup to space, women are fulfilling their dreams today.


Mohan Surana, who is working as District General Secretary for the fourth consecutive time, said that the Prime Minister has changed the condition and direction of women's lives today. And today BJP workers collectively watched this program in the presence of Mahila Morcha at the office of Bikaner District Social Media Coordinator CA Ankush Chopra in Gangashahar.


Former mayor of the city Narayan Chopra said that the country's head is not only dedicated to the development of women but he has also ensured that there is women-led development. Gopeshwar Mandal President Chandra Prakash Gehlot said that today as per the instructions of the state BJP leadership, a Shakti Vandan program of women beneficiaries was organized in Gopeshwar Mandal. The women and workers present on this occasion heard the live address of our famous Prime Minister Shri Narendra Modi ji. And honored the beneficiary women. Gangashahar Mandal President Jethmal Nahta said that this stream of development will continue, it is the guarantee of Prime Minister Modi ji. City Mahila Morcha President and Councilor Suman Chhajed said that the head of our country is continuously working on respect of women and women empowerment. And we feel proud of our leader. Mahila Morcha District General Secretary Sarita Nahata said that due to the efforts of Prime Minister Modi, the bill that had been pending for three decades has been passed, which will give 33% reservation to women in elections. OBC Morcha District President Rajaram ji said that all the workers who came to the program should be congratulated. Got Namo app downloaded in his mobile. And made everyone aware about its usefulness.


In today's program, former Mayor Narayan Chopra and District General Secretary Mohan Surana along with BJP Youth National Executive member Devkishan Maru, OBC Morcha District President Rajaram Singad, Gangashahar Mandal President Jethmal Nahta, District Mahila Morcha President Suman Chhajed, General Secretary Sarita Nahta, former councilor Jamku Devi. , Ganga City Mahila Morcha Mandal President Bhanu Anand, Mandal Vice President Upasana Jain Mandal President Chandra Prakash Gehlot Yuva Morcha District Vice President Laxman Singh Rajpurohit, Ganga City Mandal Vice President Chandrashekhar Sharma, Kailash Soni, Treasurer Moolchand Daiya, Senior worker Multan Bed, BJP District Social Media Coordinator. Various BJP workers including CA Ankush Chopra were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT