‘हम एंटी हिंदू नहीं… हमारी पार्टी के 80 फीसदी नेता हिंदू’ शशि थरूर ने बताया-कब जाएंगे अयोध्या?

 0
‘हम एंटी हिंदू नहीं… हमारी पार्टी के 80 फीसदी नेता हिंदू’ शशि थरूर ने बताया-कब जाएंगे अयोध्या?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

‘हम एंटी हिंदू नहीं… हमारी पार्टी के 80 फीसदी नेता हिंदू’ शशि थरूर ने बताया-कब जाएंगे अयोध्या?

जयपुर। अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए मशहूर और राजनीति के अलावा भी कई क्षेत्रों में हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केरल के तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने कहा कि हमारी पार्टी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप गलत है, हमारी पार्टी कांग्रेस में अस्सी प्रतिशत से अधिक नेता हिंदू ही हैं, तो पार्टी हिंदू विरोधी कैसे हो सकती है। हां, यह स्टैंड जरूर है कि भारत 80 प्रतिशत हिंदुओं का देश हैं, लेकिन 20 प्रतिशत गैर हिंदुओं का भी सम्मान है। संविधान में सबको बराबरी का अधिकार है।

थरूर ने रविवार शाम जेएलएफ में मीडिया से बातचीत में ‘रोमांस’ पर नॉवेल लिखने के सवाल पर कहा कि उन्होंने करीब 21 साल पहले रायट (ROIT) नॉवेल लिखा था, जिससे सब लोग समझे थे कि इसमें रोमांस नहीं होगा, दंगा ही दंगा होगा, अलबत्ता इसमें एक कपल का प्रेम भी था, जिसके बारे में लोगों ने पढ़कर जाना। अभी देश में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर लिखा जाना चाहिए, जिन्हें तवज्जो दी जानी चाहिए। हां, अगर जनता ने मुझे राजनीति से विदा कर दिया तो मैं जरूर फिर से लिखने लगूंगा, और शायद तब रोमांस पर भी लिखूंगा।

राम मंदिर पर यह बोले थरूर राम मंदिर पर बात करते हुए थरूर ने कहा कि राम मंदिर को राजनीतिक मंच बनाया गया। प्रधानमंत्री पुरोहित थोड़े हैं, जो वे पूजा करने गए थे। मैं अयोध्या चुनाव के बाद जाऊंगा। मैं मंदिर प्रार्थना करने जाता हूं, राजनीति करने नहीं।


लोकसभा चुनाव के लिए यह रणनीति
शशि थरूर ने विपक्षी एकता का हवाला देकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2024 में जनता तय करेगी कि उनके लिए सही विकल्प क्या है? हम 2024 में लोगों से कहेंगे, रामलला के बारे में मत सोचिए। यह सोचिए कि आपकी जेब में कितना पैसा है? आपको रोजगार मिला? आपका बैंक अकाउंट कितना है? क्या आपकी जिंदगी बेहतर हुई या नहीं हुई? मुझे विश्वास है कि अगर यह सवाल पूछेंगे, तो जवाब अलग मिलेगा।

समाधान देने वाले विकल्प की जरूरत
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चिंता जताई है कि भारत के संवैधानिक ढांचे में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुमत की आड़ में देश चुनावी लोकतंत्र के बजाय चुनावी तानाशाही में बदल रहा है। भारतीय राजनीतिक परिदृश्य व्यक्ति केंद्रित हो गया है। अब देश को एक ऐसे वैकल्पिक नेतृत्व की जरूरत है, जो जनता जनार्दन की बात सुने, उसकी जरूरतों को समझे और समाधान निकाले।


   
   
   

‘We are not anti-Hindu… 80 percent of our party leaders are Hindus’ Shashi Tharoor told – When will we go to Ayodhya?

Jaipur. Senior Congress leader Shashi Tharoor, MP from Thiruvananthapuram, Kerala, who is famous for expressing his views openly and is always in the news in many fields apart from politics, said that the allegation against our party of being anti-Hindu is wrong, our party is in Congress. More than eighty percent of the leaders are Hindus, so how can the party be anti-Hindu. Yes, it is definitely the stand that India is a country of 80 percent Hindus, but 20 percent non-Hindus are also respected. Everyone has equal rights in the Constitution.

While talking to the media at JLF on Sunday evening, Tharoor said on the question of writing a novel on 'romance' that he had written the novel 'ROIT' about 21 years ago, from which everyone had understood that there would be no romance in it, there would only be riots, However, there was also a couple's love in it, about which people came to know after reading. Right now there are very important issues in the country which should be written about and which should be given attention. Yes, if the public sends me away from politics, I will definitely start writing again, and perhaps then I will write on romance as well.

Tharoor said this on Ram Temple. Talking on Ram Temple, Tharoor said that Ram Temple was made a political platform. The Prime Minister is not a priest, whom he went to worship. I will go to Ayodhya after the elections. I go to the temple to pray, not to do politics.


This strategy for Lok Sabha elections
Shashi Tharoor targeted the central government citing opposition unity. He said that in 2024 the public will decide what is the right option for them? We will tell people in 2024, don't think about Ramlala. Think about how much money you have in your pocket? Did you get employment? How much is your bank account? Did your life get better or not? I believe that if you ask this question, the answer will be different.

need for alternative solutions
Congress leader Shashi Tharoor has expressed concern that changes are being made in the constitutional structure of India. He said that under the guise of majority, the country is turning into electoral dictatorship instead of electoral democracy. The Indian political scenario has become individual centric. Now the country needs an alternative leadership that will listen to the people, understand their needs and find solutions.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT