'कबाड़ से निकला खजाना' जिसे देख पुलिस भी दंग, अब्दुल कादिर ने खर्च किए थे सिर्फ 3 हजार

 0
'कबाड़ से निकला खजाना' जिसे देख पुलिस भी दंग, अब्दुल कादिर ने खर्च किए थे सिर्फ 3 हजार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

'कबाड़ से निकला खजाना' जिसे देख पुलिस भी दंग, अब्दुल कादिर ने खर्च किए थे सिर्फ 3 हजार

क्या आपने कभी सुना है कि कचरे में से सोना निकलता हो। राजस्थान में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां के चित्तौड़गढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बार्बर ने अपनी दुकान के लिए कबाड़ी के यहां से एक पुराना काउंटर खरीदा। जब उसने ड्राइवर को खोलकर देखा तो उसमें से 500 रुपए के पुराने नोट निकले। जिसे देखने के बाद उसके होश उड़ गए।

9 जनवरी को होनी है दुकान की ओपनिंग
मामले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन नोटों को जब्त किया जिसके बाद पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है। दरअसल चित्तौड़गढ़ शहर का ही रहने वाला अब्दुल कादिर एक नई की दुकान खोलने जा रहा है। जिसकी ओपनिंग 9 जनवरी को होनी है।

3 हजार रुपए में खरीदा था कबड़ा काउंटर
ओपनिंग के पहले वह दुकान में इंटीरियर का काम करवा रहा है। इसी के चलते उसने 3 हजार रुपए में एक पुराना काउंटर ओछड़ी में कबाड़ी की दुकान से खरीदा था। जब कबाड़ी के यहां से जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि यह काउंटर बैंक वालों ने उनके यहां बेचा था। जिस दौरान वह काउंटर लेकर आए थे उस वक्त उसके ड्राइवर जाम थे। ऐसे में उसे खोल कर नहीं देखा गया।

कारपेंटर ने काउंटर खोला तो भरी थी नोटो की गड्डियां
अब्दुल के काउंटर लाने के बाद जैसे ही कारपेंटर ने काउंटर को ठीक करने के लिए उसका काम शुरू किया तो नीचे वाले ड्राइवर में एक थैली दिखी। जब अब्दुल और कारपेंटर ने वह थैली खोली तो उसमें 500 रुपए के 172 पुराने नोट थे जिनका कुल मूल्य 86 हजार रुपए का है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

'Treasure found out of junk' which even the police were stunned to see, Abdul Qadir had spent only Rs 3 thousand


Have you ever heard that gold comes out of garbage? Something similar has happened in Rajasthan. A surprising case has come to light from Chittorgarh district here. Here a barber bought an old counter from a scrap dealer for his shop. When he opened the driver, old notes of Rs 500 came out from it. After seeing this he lost his senses.

The shop is to be opened on 9th January
Informed the local police investigating the matter. Police reached the spot and seized those notes, after which a case was registered with the police. Actually, Abdul Qadir, a resident of Chittorgarh city, is going to open a new shop. Which is to be inaugurated on 9th January.

Had bought junk counter for 3 thousand rupees
Before the opening, he is getting the interior work done in the shop. Due to this, he had bought an old counter for Rs 3,000 from a junk shop in Ochhadi. When information was collected from the scrap dealers, it came to light that this counter was sold to them by the bankers. When he brought the counter, his driver was stuck. In such a situation, it was not opened and seen.

When the carpenter opened the counter, it was filled with wads of notes.
After Abdul brought the counter, as soon as the carpenter started the work to fix the counter, he saw a bag in the driver's seat below. When Abdul and Carpenter opened the bag, it contained 172 old notes of Rs 500 whose total value was Rs 86 thousand. At present the police is busy investigating the entire matter.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT