रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद घटना: पानी लेने उतरे व्यक्ति वापसी में पीछे से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत

 0
रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद घटना: पानी लेने उतरे व्यक्ति वापसी में पीछे से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद घटना: पानी लेने उतरे व्यक्ति वापसी में पीछे से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत

बीकानेर के पलाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।घटना शुक्रवार शाम की है।भंवरराम पुत्र बिशनाराम निवासी मक्कासर, हनुमानगढ़ उम्र 50 वर्ष अपनी बेटी के साथ हनुमानगढ़ से जोधपुर ट्रेन में सफ़र कर रहे थे। पलाना में ट्रेन रुकने पर पानी लेने उतरे। वापसी में पीछे से आने वाली ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब व असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुँचे। शव को एम्बुलेंस से पीबीएम हॉस्पिटल लाकर मोर्चरी में रखवाया।
हाजी ज़ाकिर, नसीम, मो जुनैद, रमज़ान, अब्दुल सत्तार, त्रिलोक सिंह, आसुराम कच्छावा आदि सहयोगी के तौर पर साथ रहे।

Tragic incident at the railway station: A person who had come down to fetch water was hit by a train coming from behind and died on the spot while returning.

A middle-aged man died after being hit by a train at Palana railway station in Bikaner. The incident took place on Friday evening. Bhanvarram, son of Bishnaram, resident of Makassar, Hanumangarh, aged 50 years, was traveling in the train from Hanumangarh to Jodhpur with his daughter. When the train stopped at Palana, we got down to get water. While returning, he was hit by a train coming from behind and died on the spot.

On receiving the information, Soyeb of Khidmatgar Khadim Society, Tahir Hussain of Ashay Seva Sansthan and Rajkumar Khadgawat reached the spot. The body was brought to PBM Hospital by ambulance and kept in the mortuary.
Haji Zakir, Naseem, Mohd Junaid, Ramzan, Abdul Sattar, Trilok Singh, Asuram Kachchawa etc. remained with him as associates.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT