कांग्रेस ने इन नेताओं ने सीएम गहलोत को भेजा इस्तीफा, जानिए पूरा मामला

 0
कांग्रेस ने इन नेताओं ने सीएम गहलोत को भेजा इस्तीफा, जानिए पूरा मामला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों को नव सृजित शाहपुरा जिले में शामिल करने का विरोध गर्माता जा रहा है. इस विरोध के चलते भीलवाड़ा जिले के राजस्व मंत्री रामलाल जाट और राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के खिलाफ 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश बढ़ने लगा है. ग्रामीणों ने दोनों मंत्रियों से से इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.

प्रचार और सभा नहीं करने देने की बात कही

माण्डलगढ़ उपखण्ड के मानपुरा और आसपास पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों और व्यापारियों ने बाजार बंद रखे और रैली निकाल कर राजस्व मंत्री रामलाल जाट, राज्यमंत्री धीरज गुर्जर और पूर्व विधायक विवेक धाकड़ और पी सीसी (PCC) सदस्य गोपाल मालवीय के खिलाफ नारे लगा कर पद और पार्टी से इस्तीफा देने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि विधानसभा चुनाव में किसी भी नेता को इलाके में प्रचार और सभा नहीं करने दी जाएगी.

होर्डिंग लगा कर नेताओं को चेतवनी 

कांग्रेस के बड़े नेताओं को काले झंडे दिखाए जाएंगे, मानपुरा की सरपंच चंदा देवी प्रजापत ने बताया कि अगर गहलोत सरकार द्वारा 16 ग्राम पंचायतों को फिर से भीलवाड़ा जिले में शामिल नहीं किया गया, तो पंचायतों के कार्यकर्ता टीमें गठित कर भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए प्रचार करेंगे. मानपुरा समेत कई पंचायतों में वोट बहिष्कार के होर्डिंग लगा कर नेताओं को चेतवनी दे डाली हैं

उधर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भीलवाड़ा जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रामपाल शर्मा,माण्डलगढ़ के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह पंचायत समिति प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्य नारायण जोशी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के समर्थन में प्रदेश नेतृत्व व मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा भेज दिया है.

The opposition to the inclusion of 16 gram panchayats of Mandalgarh assembly constituency in the newly created Shahpura district is increasing. Due to this protest, anger has started increasing among the villagers and public representatives of 16 gram panchayats against Bhilwara district Revenue Minister Ramlal Jat and State Minister Dheeraj Gurjar. The villagers raised slogans and demonstrated demanding the resignation of both the ministers.

Told about not allowing publicity and meetings

Hundreds of villagers and traders of Manpura and surrounding panchayats of Mandalgarh subdivision kept the markets closed and took out a rally, raising slogans against Revenue Minister Ramlal Jat, Minister of State Dheeraj Gurjar and former MLA Vivek Dhakad and PCC member Gopal Malviya. Demanded him to resign. Villagers told that no leader will be allowed to campaign or hold meetings in the area during the assembly elections.

Warning to leaders by putting up hoardings

Big leaders of Congress will be shown black flags, Manpura Sarpanch Chanda Devi Prajapat said that if 16 gram panchayats are not included again in Bhilwara district by the Gehlot government, then the workers of the panchayats will form teams and march to all the seven assembly seats of Bhilwara district. But will campaign to defeat Congress. In many panchayats including Manpura, hoardings have been put up to warn the leaders against vote boycott.

On the other hand, seeing the anger of the villagers, hundreds of Congress workers including former Bhilwara District Congress President Rampal Sharma, former Mandalgarh MLA Pradeep Kumar Singh, Panchayat Committee President Jitendra Mundra and Block Congress President Satya Narayan Joshi presented their posts to the state leadership and the Chief Minister in support of the villagers. Have sent resignation from.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT