पहले से बहुत वायरल है सिर पर चप्पल बांधकर विधानसभा पहुंचने वाला व्यक्ति, सरकारी स्कूल का है शिक्षक

 0
पहले से बहुत वायरल है सिर पर चप्पल बांधकर विधानसभा पहुंचने वाला व्यक्ति, सरकारी स्कूल का है शिक्षक
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

पहले से बहुत वायरल है सिर पर चप्पल बांधकर विधानसभा पहुंचने वाला व्यक्ति, सरकारी स्कूल का है शिक्षक

सिर पर चप्पल, कमर में झाड़ू तथा गले में हांडी लटकाए गुरुवार को विधानसभा के बाहर पहुंचा शख्स सरकारी शिक्षक निकला। हरिसिंह मीणा नामक यह शख्स पारोली के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य शिक्षक के सिर पर बंधी चप्पल उतरवाकर समस्या सुनते दिख रहे हैं।

वीडियो में विधायक आचार्य को शिक्षक बताता है कि अच्छी तरह से स्कूल चलाता हूं। बावजूद अधिकारी निरीक्षण के दौरान आते हैं और हटा देते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पड़ताल में सामने आया कि शिक्षक मीणा पहले भी चर्चा में रहा है। 25 जुलाई 2019 को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की 25 बालिकाएं एक साथ बीमार हो गई थी।लापरवाही बरतने पर छात्रावास प्रभारी शिक्षकमीणा को हटा दिया था। मीणा पर सोशल मीडिया पर भी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ तथा पीएम मोदी, बाबा रामदेव व शंकराचार्य के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का भी आरोप है।

तब मीणा के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ था। मीणा 17 से 19 वर्षीय बालिका वर्ग खेलकूद में नियम दरकिनार कर खुद टीम प्रभारी बनकर भगुनगर चला गया जबकि विद्यालय में महिला शिक्षिका थी। तब शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षक को नोटिस किया था। शिक्षक हरिसिंह अजीबोगरीब वेशभूषा पहनकर स्कूल भी आ चुका है।

The person who reached the assembly with slippers tied on his head is already very viral, he is a teacher of a government school.

The person who arrived outside the Assembly on Thursday with slippers on his head, a broom around his waist and a handi around his neck turned out to be a government teacher. This person named Harisingh Meena is a teacher in Government Girls Higher Secondary School, Paroli. Its video is going viral. In it, Hawamahal MLA Balmukund Acharya is seen listening to the problem by removing the slippers tied on the teacher's head.

In the video, the teacher tells MLA Acharya that he runs the school well. Despite this, officials come during inspection and remove them. After the video went viral, investigation revealed that teacher Meena had been in the news earlier also. On July 25, 2019, 25 girls of Kasturba Gandhi Girls Hostel fell ill together. Hostel in-charge teacher Meena was removed for negligence. Meena is also accused of making indecent remarks on social media against Hindu deities and against PM Modi, Baba Ramdev and Shankaracharya.

Then the matter was calmed down when Meena apologized. Meena, 17 to 19 years old, bypassed the rules of girls' category sports and went to Bhagunagar by becoming the team in-charge, while there was a female teacher in the school. Then the education officials took notice of the teacher. Teacher Hari Singh has also come to school wearing strange costumes.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT