आज आ सकती है भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 79 नामों पर बनी सहमति

 0
आज आ सकती है भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 79 नामों पर बनी सहमति
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

आज आ सकती है भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 79 नामों पर बनी सहमति

जयपुर. भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची शनिवार को जारी हो सकती है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 79 नामों पर सहमति बन गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में 105 नाम रखे गए थे, जिसमें से 79 नामों पर आम सहमति बनी है. दरअसल, भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें 79 नामों पर आम सहमति बन गई है. ऐसे में उम्मीद है कि शनिवार को दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी.

बैठक में शामिल रहे ये नेता : इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, कुलदीप विश्नोई सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे. इस बैठक में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तसीगढ़ के उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई.

आज जारी हो सकती दूसरी सूची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 79 नामों पर आम सहमति बनने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार शाम तक भाजपा अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है. हालांकि, 79 नामों में से भी कुछ नाम ऐसे हैं, जिन पर अभी कांग्रेस की सूची के अनुसार पुनर्विचार किया जा सकता है. पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा की दूसरी सूची में 50 से 55 नाम शामिल किए जा सकते हैं.

बगावत का डर : प्रत्याशियों की सूची जारी करने को लेकर भाजपा सतर्क है. पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में जिस तरह से बगावत के स्वर उठे थे. उसे देखते हुए अब पार्टी काफी संभलकर आम राय बना दूसरी सूची जारी कर रही है. भाजपा ने पहली सूची में 41 नाम जारी किए थे, जिसमें 7 सांसद शामिल रहे. इन सांसदों के साथ-साथ पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों का करीब एक दर्जन सीटों पर विरोध हो रहा है. ऐसे में पार्टी दूसरी सूची से पहले सभी संभावित स्थितियों पर मंथन कर रही है.

Second list of BJP candidates may come today, consensus reached on 79 names

Jaipur. The second list of BJP candidates may be released on Saturday. Consensus has been reached on 79 names in the meeting of the Central Election Committee held in the capital Delhi on Friday. 105 names were put forward in the CEC meeting chaired by PM Narendra Modi, out of which consensus was reached on 79 names. In fact, an important meeting of the Central Election Committee was held under the chairmanship of PM Narendra Modi at the party headquarters in the capital Delhi on Friday regarding the second list of BJP candidates, in which a consensus was reached on 79 names. In such a situation, it is expected that the second list will be released on Saturday.

These leaders were present in the meeting: In this meeting, along with Prime Minister Narendra Modi, party president JP Nadda, Home Minister Amit Shah, Union Defense Minister Rajnath Singh, Gajendra Singh Shekhawat, Arjunram Meghwal, Kailash Chaudhary, former Chief Minister Vasundhara Raje, State BJP President CP Joshi. State in-charge Arun Singh, co-in-charge Vijaya Rahatkar, Leader of Opposition Rajendra Rathore, Deputy Leader of Opposition Satish Poonia, Organization General Secretary Chandrashekhar, Election in-charge Pralhad Joshi, Kuldeep Vishnoi and other party leaders were present. Apart from Rajasthan, names of candidates from Madhya Pradesh and Chhattisgarh were also discussed in this meeting.

Second list may be released today: After a consensus was reached on 79 names in the presence of Prime Minister Narendra Modi, it is now expected that BJP may release the second list of its candidates by Saturday evening. However, out of the 79 names, there are some names which can still be reconsidered as per the Congress list. If party sources are to be believed, 50 to 55 names can be included in the second list of BJP.

Fear of rebellion: BJP is cautious about releasing the list of candidates. The way voices of rebellion were raised in the party after the release of the first list. Keeping this in view, now the party is releasing the second list very cautiously after forming a consensus. BJP had released 41 names in the first list, in which 7 MPs were included. Along with these MPs, the candidates declared by the party are being opposed in about a dozen seats. In such a situation, the party is brainstorming all possible situations before the second list.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT