राजस्थान:अंतरराष्ट्रीय ठगों का गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,टेलीग्राम के जरिये लोगों को झांसे में फंसाने का खेल 

 0
राजस्थान:अंतरराष्ट्रीय ठगों का गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,टेलीग्राम के जरिये लोगों को झांसे में फंसाने का खेल 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान:अंतरराष्ट्रीय ठगों का गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,टेलीग्राम के जरिये लोगों को झांसे में फंसाने का खेल 

राजस्थान के दौसा जिले की साइबर थाना पुलिस ने 26 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों का कार्य विदेश में बैठकर ठगी करने में था, और वे विदेशी देशों से जुड़े थे। पुलिस ने जयपुर निवासी निहार नायर और कोटा निवासी आशीष जैन को गिरफ्तार किया है। इन ठगों की साजिश दुबई, कंबोडिया, वियतनाम, और थाईलैंड जैसे देशों से जुड़ी हुई थी।

इन अंतरराष्ट्रीय ठगों ने टेलीग्राम चैनल का उपयोग करके लोगों से पैसा मंगकर चरित्र खेला, जिसमें उन्होंने ट्रेडिंग के नाम पर भ्रांति फैलाई। उन्होंने शुरुआत में कम राशि लेकर दोगुना करने का दिखावा किया, लेकिन बाद में एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि मांगना शुरू कर दिया और इसके बाद ठगी का कार्यक्रम चलाया। ये अंतरराष्ट्रीय ठग भारतीयों को अपने गिरोह में शामिल करते थे और उनके बैंक खाते का इस्तेमाल करते थे।

वर्तमान में, पुलिस ने इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। दौसा के अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक शंकर मीणा ने बताया है कि यह ठगी का मामला 9 दिसंबर को दर्ज हुआ था और इसमें गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई की जा रही है।

Rajasthan: Police exposed the gang of international thugs,The game of trapping people in a bluff through Telegram


The cyber police station of Dausa district of Rajasthan has arrested two accused in the case of cheating of Rs 26 lakh. The work of these accused was sitting abroad and cheating, and they were associated with foreign countries. Police have arrested Nihar Nair, a resident of Jaipur and Ashish Jain, a resident of Kota. The conspiracy of these thugs was connected to countries like Dubai, Cambodia, Vietnam, and Thailand.

These international thugs used the telegram channel to play the character by asking for money from people, in which they spread confusion in the name of trading. He initially pretended to double the amount with a low amount, but later started asking for more than one lakh rupees and after that he started a cheating program. These international thugs included Indians in their gangs and used their bank account.

Currently, the police have arrested these two accused, and the search for other accused is on. In addition to Dausa, Superintendent of Police Shankar Meena has said that this fraud case was registered on December 9 and action is being taken after arrest.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT