लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच PM मोदी फिर आएंगे राजस्थान, 'मिशन 25' को लेकर यह है प्लान

 0
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच PM मोदी फिर आएंगे राजस्थान, 'मिशन 25' को लेकर यह है प्लान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच PM मोदी फिर आएंगे राजस्थान, 'मिशन 25' को लेकर यह है प्लान

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने पूरे दमखम से चुनावी तैयारी में जुट चुकी है। बीजेपी ने राजस्थान में 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इधर, पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान में 12 मार्च को बीजेपी में जोश भरने के लिए जैसलमेर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच पीएम मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान पीएम मोदी सैन्य युद्ध अभ्यास देखेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसको लेकर बीजेपी ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी।

चुनावी तैयारियों के बीच बीजेपी में भरेंगे जोश मोदी
बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद संगठन अपनी तैयारी में पूरी तरह जुट चुका है। इस बीच पीएम मोदी का राजस्थान में आना काफी महत्वपूर्ण है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी जैसलमेर में संगठन के कुछ कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। इस दौरान एक जनसभा को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रदेश की बीजेपी में हलचल मच गई है। वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी भी तेज हो गई है।

पीएम मोदी जैसलमेर में योद्धा अभ्यास को देखेंगे
कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 12 मार्च को अपने जैसलमेर दौरे पर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में जारी 'भारत शक्ति' युद्धाभ्यास में शामिल होंगे। वे यहां तेजस लड़ाकू विमान, के-9 आर्टिलरी गन और स्वदेशी ड्रोन की ताकत के साथ ही भारतीय सेना के युद्ध कौशल को नज़दीक से देखेंगे। इसी दौरान वे जवानों के बीच में रहकर उनका हौंसला भी बढ़ाएंगे।

मिशन 25 को लेकर बैठकों का दौर जारी
राजस्थान में बीजेपी के मिशन 25 को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी हैं। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में बैठके हो रही हैं। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर बनाए गए संयोजक, प्रभारी और सह प्रभारी ने हिस्सा ले रहे। बैठकों में बीजेपी की मिशन 25 को लेकर रणनीति तैयार की गई। पहली सूची जारी होने के बाद बीजेपी ने अपना पूरा प्लान तैयार किया। वहीं चुनावी तैयारियों पर मंथन भी किया जा रहा है।

PM Modi will come to Rajasthan again amid preparations for Lok Sabha elections, this is the plan regarding 'Mission 25'

BJP has started preparing for the Lok Sabha elections with full force. BJP has announced candidates for 15 Lok Sabha seats in Rajasthan. Here, PM Narendra Modi is once again coming to Jaisalmer in Rajasthan on March 12 to energize the BJP. This visit of PM Modi is very important amid the preparations for the Lok Sabha elections. During this, PM Modi will watch military war exercises. Will also address the public meeting. Regarding this, BJP started preparations on war footing.

Modi will infuse enthusiasm in BJP amid election preparations
After the release of BJP's first list, the organization is fully engaged in its preparations. Meanwhile, PM Modi's arrival in Rajasthan is very important. According to sources, PM Modi will also participate in some programs of the organization in Jaisalmer. During this time, PM Modi will also address a public meeting. There is a stir in the BJP of the state regarding the proposed visit of PM Modi. At the same time, preparations for the Prime Minister's visit have also intensified.

PM Modi will watch Yodha exercise in Jaisalmer
According to the programme, the Prime Minister, during his visit to Jaisalmer on March 12, will participate in the ongoing 'Bharat Shakti' exercise at the Pokaran Field Firing Range. Here they will closely see the power of Tejas fighter aircraft, K-9 artillery guns and indigenous drones as well as the combat skills of the Indian Army. During this time, he will stay among the soldiers and boost their morale.

Round of meetings continue regarding Mission 25
The round of meetings regarding BJP's Mission 25 is continuing in Rajasthan. During this, meetings are being held in the presence of BJP State President CP Joshi and Chief Minister Bhajanlal Sharma. The coordinator, in-charge and co-in-charge appointed for the Lok Sabha elections were participating in this meeting. In the meetings, a strategy regarding BJP's Mission 25 was prepared. After the release of the first list, BJP prepared its complete plan. At the same time, brainstorming is also being done on election preparations.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT