सेना जासूसी के आरोप में आर्मी वर्दी स्टोर के संचालक गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस की खुफिया टीम ने उठाए कदम

 0
सेना जासूसी के आरोप में आर्मी वर्दी स्टोर के संचालक गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस की खुफिया टीम ने उठाए कदम
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सेना जासूसी के आरोप में आर्मी वर्दी स्टोर के संचालक गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस की खुफिया टीम ने उठाए कदम

राजस्थान पुलिस की खुफिया टीम ने जासूसी के आरोप में आर्मी वर्दी स्टोर के संचालक को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (खुफिया) संजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी आनन्दराज सिंह (22) को आर्मी की सामरिक महत्व की सूचना एकत्रित कर सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान गुप्तचर एजेंसी के आकाओं को साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

तीन महिला आकाओं से संपर्क
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का सूरतगढ़ में छावनी के बाहर वर्दी का स्टोर है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी की जासूसी गतिविधियों पर राजस्थान पुलिस की खुफिया टीम द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है. संकलित विश्वस्त आसूचना से पाया गया कि सूरतगढ़ में छावनी के बाहर वर्दी स्टोर चलाने वाला आनंदराज नामक युवक सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान गुप्तचर एजेंसी की तीन महिला आकाओं के निरंतर संपर्क में है.

काफी समय से नजर रख रही थी सेना
अग्रवाल ने बताया कि सैन्य परिसर के पास काम करने और वर्दी स्टोर के माध्यम से आरोपी आनंदराज सैन्यकर्मियों के संपर्क में था. इस कारण सेना के संबंध में सूचनाएं रखता था. खुफिया विभाग की जयपुर की टीम द्वारा आनंदराज की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी गई तो पाया कि वह सेना की सामरिक महत्व की सूचना एकत्रित कर सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान गुप्तचर एजेंसी की तीन महिला आकाओं को भेज रहा था.

जानकारी के बदले पैसे की मांग
अग्रवाल ने बताया कि आनंदराज पिछले कुछ समय से वर्दी स्टोर का काम छोड़कर बहरोड़ क्षेत्र में एक फैक्टरी में काम कर रहा था. इस दौरान भी वह पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी की महिला आकाओं के लगातार संपर्क में रहा तथा अपने स्रोतों से सेना की महत्वपूर्ण एवं गोपनीय जानकारी प्राप्त कर महिला पाक एजेंट को साझा कर रहा था. गोपनीय सूचनाएं पाक गुप्तचर एजेंसी को भेजने की एवज में उसने धनराशि की मांग भी की.

मोह पाश में फंसाती हैं महिला गुप्तचर
पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी सैन्य कर्मियों के साथ-साथ परिसर के आसपास काम करने वाले आम नागरिकों को भी निशाना बनाकर सेना के संबंध में गोपनीय जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करती रहती है. इसके लिए मुख्य रूप से महिला आकाओं द्वारा भारतीय मोबाइल नंबरों पर संचालित हो रहे सोशल मीडिया खाते का उपयोग किया जाता है और सैन्य कर्मियों एवं सेना की जानकारी रखने वाले व्यक्तियों को मोह पाश में फंसा कर उनसे सेना की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की जाती है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है.

अग्रवाल ने बताया कि जासूस आनंदराज की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर इससे समस्त सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ कर तकनीकी आसूचना प्राप्त की गई. संयुक्त पूछताछ एवं इसके द्वारा प्रयुक्त मोबाइल फोन की तकनीकी विश्लेषण के बाद मिले साक्ष्य के आधार पर इसके विरुद्ध विशेष पुलिस थाने जयपुर में शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.

Operator of army uniform store arrested on charges of army espionage, intelligence team of Rajasthan Police took steps

The intelligence team of Rajasthan Police has arrested the operator of an army uniform store on charges of espionage. A senior official gave this information on Wednesday. Additional Director General of Police (Intelligence) Sanjay Aggarwal said that the accused Anandraj Singh (22) has been arrested for collecting information of strategic importance of the Army and sharing it with the bosses of Pakistan Intelligence Agency through social media.

Contact with three female mentors
The police officer said that the accused has a uniform store outside the cantonment in Suratgarh. He said that the espionage activities of Pakistani intelligence agency are being continuously monitored by the intelligence team of Rajasthan Police. From the reliable intelligence collected, it was found that a young man named Anandraj, who runs a uniform store outside the cantonment in Suratgarh, is in constant touch with three female bosses of Pakistan Intelligence Agency through social media.

The army was keeping an eye on it for a long time
Aggarwal said that accused Anandraj was in contact with army personnel through his work near the military complex and through a uniform store. For this reason he used to keep information regarding the army. When Anandraj's activities were closely monitored by the Jaipur team of the Intelligence Department, it was found that he was collecting information of strategic importance of the army and sending it to three female bosses of Pakistan Intelligence Agency through social media.

Demand for money in exchange for information
Aggarwal told that Anandraj had left the work of uniform store for some time and was working in a factory in Behror area. Even during this time, he was in constant touch with the female bosses of the Pakistani intelligence agency and was getting important and confidential information about the army from his sources and sharing it with the female Pakistani agents. He also demanded money in return for sending confidential information to the Pakistani intelligence agency.

Female spies trap you in the trap of attraction
Pakistani intelligence agency keeps trying to obtain confidential information regarding the army by targeting military personnel as well as civilians working around the complex. For this, social media accounts operated on Indian mobile numbers are mainly used by women masters and by luring military personnel and persons having information about the army, important information about the army is obtained from them, which is of national importance. Very dangerous for security.

Aggarwal said that when the activities of Detective Anandraj were found suspicious, technical intelligence was obtained through joint interrogation by all the security agencies. On the basis of evidence found after joint interrogation and technical analysis of the mobile phone used by him, a case was registered against him under the Government Secret Act in the Special Police Station, Jaipur and he was arrested.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT