बीकानेर में युवक की हत्या: नाबालिग पत्नी द्वारा रची गई साजिश, गोली मारने की धमकी देने के बाद हुई बीवी की हत्या

 0
बीकानेर में युवक की हत्या: नाबालिग पत्नी द्वारा रची गई साजिश, गोली मारने की धमकी देने के बाद हुई बीवी की हत्या
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर में युवक की हत्या: नाबालिग पत्नी द्वारा रची गई साजिश, गोली मारने की धमकी देने के बाद हुई बीवी की हत्या

बीते दिनों शेरूणा थाना क्षेत्र के देराजसर में महेन्द नाम के युवक की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मृतक महेन्द्र की नाबालिग पत्नी को निरूद्ध किया है। इस सम्बध्ंा में जानकारी के अनुसार मृतक की 16 वर्षीय पत्नी नाबालिग है एवं बीकानेर ही रहकर पढ़ाई कर रही है। उसका महेंद्र सिद्ध से परिचय था। दस दिन पहले ही महेन्द्र भादू को मारने की साजिश रची गई थी। आरोप है कि नाबालिग पत्नी ने घटना के दिन भी मृतक से फोन पर बात की थी।

उसके ढाणी से बाहर पावर रूम में सोने, अन्य परिजनों के अंदर होने, लाईट आने का समय, लोकेशन आदि की जानकारी आरोपी महेन्द्र नाथ को दी गई थी। इस जानकारी के अनुसार ही महेन्द्र ने अपने साथी बीकानेर निवासी सलमान तेली, तेजरासर निवासी अशोक जाखड़ व राजलदेसर थाने के नुवां निवासी देवेन्द्रसिंह उर्फ बंटी के साथ मिल कर महेन्द्र भादू का गला दबा कर हत्या कर दी थी।

ये लोग बाइक पर आए थे। ये बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है। बता दे कि 22 दिसम्बर की रात को गांव में अपनी ढ़ाणी में सो रहे महेन्द्र जाट की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद दो दिनों तक आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर प्रदर्शन भी हुआ था। पुलिस की समझाइश के बाद यह प्रदर्शन खत्म हुआ था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पुछताछ के बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Murder of young man in Bikaner: Conspiracy hatched by minor wife, wife murdered after threatening to shoot

Recently, the case of murder of a youth named Mahend has come to light in Derajsar of Sheruna police station area. The police have detained the minor wife of deceased Mahendra in this case. According to information in this regard, the 16-year-old wife of the deceased is a minor and is studying in Bikaner. He was acquainted with Mahendra Siddh. A conspiracy to kill Mahendra Bhadu was hatched ten days ago. It is alleged that the minor wife had talked to the deceased on phone even on the day of the incident.

Information about his sleeping in the power room outside Dhani, other family members being inside, time of lights coming on, location etc. was given to accused Mahendra Nath. According to this information, Mahendra, along with his associates Salman Teli, resident of Bikaner, Ashok Jakhar, resident of Tejrasar and Devendrasingh alias Bunty, resident of Nuwan of Rajaldesar police station, had strangulated Mahendra Bhadu to death.

These people came on bikes. This bike has also been confiscated by the police. Let us tell you that on the night of 22nd December, Mahendra Jat, who was sleeping in his hut in the village, was strangled to death. After which there were demonstrations for two days demanding the arrest of the accused. This demonstration ended after the advice of the police. Acting in the case, the police first arrested two accused and after interrogating them, two more accused were arrested.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT