हवा में लटकी लग्जरी कार, कमर से घुसा सरिया कंधे से निकला, जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहा युवक

 0
हवा में लटकी लग्जरी कार, कमर से घुसा सरिया कंधे से निकला, जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहा युवक
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

हवा में लटकी लग्जरी कार, कमर से घुसा सरिया कंधे से निकला, जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहा युवक

राजधानी जयपुर में देर रात एक सनसनीखेज सड़क हादसा हुआ है। चमत्कारिक रूप से युवक की जान बच गई है, लेकिन वह होश में नहीं है। तेज रफ्तार कार फिल्म के अंदाज में पलटती हुई सरियों से बनी हुई रेलिंग में लटक गई। कार चलाने वाले ड्राइवर की कमर में सरिया घुसा और कंधा फाड़ते हुए बाहर निकल गया। बस की बॉडी बनाने वाले नजदीक ही रहते थे। वह इलेक्ट्रॉनिक कटर लेकर आए और उन्होंने कार काटी, उसके बाद दो सरिया काटे। तब जाकर ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। उसे जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 30 साल के लड़के का नाम सैफुल इस्लाम है। उसके दो दोस्त भी चोटिल हुए हैं। घटना देर रात 12:30 बजे जयपुर के आमेर थाना इलाके में स्थित नई माता मंदिर के नजदीक नेशनल हाईवे दिल्ली रोड की है।


पतंग जैसी लटक गई कार
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि लग्जरी कार हवा की रफ्तार से दौड़ रही थी। कार में तीन लड़के बैठे हुए थे। अचानक कार बेकाबू होते हुए करीब 25 फीट दूर जाकर लोहे के एंगल में जाग घुसी। फुटपाथ के नजदीक लगी लोहे की मोटी जालियों में यह एंगल लगाए गए थे।‌ कार एंगल में ऐसे फंसी जैसे पेड़ पर पतंग लटक रही हो।

जान बचाने में जुटी डॉक्टरों की टीम
सैफुल इस्लाम जो कि कार चला रहा था, वह बुरी तरह से घायल हो गया । उसके शरीर में लोहे के दो मोटे सरिये शरीर आर पार हो गए । उसे दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का कहना है फिलहाल सर्जरी की तैयारी कर रहे हैं।‌ शरीर के अंदर कई अंग फट गए हैं। जान बचना बहुत ही रेयर है। इस हादसे के बाद सिविल डिफेंस की टीम, आमेर थाना पुलिस की टीम और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे। उनकी मदद से करीब 1 घंटे के बाद सैफुल इस्लाम को कर से बाहर निकाला जा सका है।


   
   
   

Luxury car hanging in the air, bar entered from waist and came out from shoulder, young man fighting the battle of life and death

A sensational road accident took place in the capital Jaipur late night. Miraculously the young man's life has been saved, but he is not conscious. The speeding car overturned in the style of a movie and got stuck in the railing made of rebar. The rebar entered the waist of the driver driving the car and came out, tearing his shoulder. Those who made bus bodies lived nearby. He brought an electronic cutter and cut the car, then cut the two bars. Only then could the driver be taken out. He has been admitted to Durlabhji Hospital in Jaipur. The name of the 30 year old boy is Saiful Islam. His two friends were also injured. The incident took place at 12:30 am on National Highway Delhi Road near Nai Mata Mandir located in Amer police station area of Jaipur.


car hanging like a kite
Local people told the police that the luxury car was running at the speed of the wind. Three boys were sitting in the car. Suddenly the car went out of control and went about 25 feet away and hit an iron angle. These angles were fixed in the thick iron nets near the footpath. The car got stuck at an angle as if a kite was hanging on a tree.

Team of doctors engaged in saving lives
Saiful Islam who was driving the car was badly injured. Two thick iron rods passed through his body. He has been admitted to Durlabji Hospital. The doctor says that at present they are preparing for surgery. Many organs inside the body have burst. It is very rare to survive. After this accident, Civil Defense team, Amer police station team and local people were present on the spot. With their help, Saiful Islam could be taken out of the tax after about an hour.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT