घर में रात भर चलाते हैं WIFI राउटर तो अलर्ट हो जाओ, लग न जाए तगड़ा झटका

 0
घर में रात भर चलाते हैं WIFI राउटर तो अलर्ट हो जाओ, लग न जाए तगड़ा झटका
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

घर में वर्क फ्रॉम होम करना हो या बच्‍चों की ऑनलाइन क्‍लास, ऐसे में वाईफाई राउटर का होना जरूरी होता है. वहीं, घर में वाईफाई राउटर होने पर 24 घंटे इसका इस्‍तेमाल होता रहता है. क्‍या आपको पता है कि घर में 24 घंटे वाईफाई राउटर चलने का हमारी सेहत पर क्‍या असर पड़ता है?. तो आइये जानते हैं वाईफाई राउटर से क्‍या खतरे हैं.

रात में जरूर बंद कर दें राउटर 

वाईफाई राउटर रातभर चलने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में वाईफाई राउटर बंद करना भी जरूरी होता है. रातभर वाईफाई राउटर चलने से घर में सो रहे लोगों के शरीर को नुकसान पहुंच सकता है. इससे निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन कई बीमारियों को बुलावा दे सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि जब आप सो रहे हों तो वाईफाई राउटर को जरूर बंद कर दें. 

अनिद्रा की समस्‍या 

वाईफाई राउटर से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन कई बीमारियों को न्‍यौता दे सकते हैं. इनमें से एक नींद आने की समस्या भी शामिल है. जानकारों के मुताबिक, रात भर राउटर चलने से अनिद्रा की समस्‍या हो सकती है. कुछ शोध में वाईफाई रेडिएशन के अधिक अनुभव के कारण डीएनए (डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड) में नुकसान होने की बात कही गई है. इससे सेल डैमेज हो सकता है. 

त्‍वचा संबंधी परेशानी 

कुछ लोगों को वाईफाई रेडिएशन से संबंधित स्किन इरिटेशन की शिकायत हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी वाईफाई रेडिएशन को अध्ययन किया है. इसमें पाया है कि वाईफाई रेडिएशन का स्तर इतना कम होता है कि यह मानव स्वास्थ्य पर किसी खतरे का कारण नहीं बनता है. इसके बावजूद, स्वयं सुरक्षा के लिए आप अपने वाईफाई राउटर को रात को बंद कर सकते हैं. 

Whether you want to work from home or have online classes for children, it is necessary to have a WiFi router. At the same time, if there is a WiFi router in the house, it is used 24 hours a day. Do you know what effect running the WiFi router 24 hours at home has on our health? So let us know what are the dangers of WiFi router.

Be sure to turn off the router at night

Running WiFi router overnight has adverse effects on health. In such a situation, it is also necessary to switch off the WiFi router. Running a WiFi router overnight can cause harm to the bodies of people sleeping in the house. The electromagnetic radiation emanating from this can cause many diseases. Therefore, try to turn off the WiFi router when you are sleeping.

insomnia problem

Electromagnetic radiation emanating from WiFi routers can invite many diseases. One of these includes the problem of sleeping. According to experts, running the router overnight can cause insomnia. Some research suggests damage to DNA (deoxyribonucleic acid) due to excessive exposure to WiFi radiation. This may cause cell damage.

skin problems

Some people may complain of skin irritation related to WiFi radiation. The World Health Organization (WHO) has also studied WiFi radiation. It has been found that the level of WiFi radiation is so low that it does not cause any danger to human health. Despite this, for your own safety you can turn off your WiFi router at night.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT