Horoscope Today 06 September 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए राशि अनुसार जानें विशेष उपाय, जानें सभी राशियों का राशिफल

Horoscope Today 06 September 2023, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद लाभदायक रहेगा, जानते हैं मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल (Rashifal).

 0
Horoscope Today 06 September 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए राशि अनुसार जानें विशेष उपाय, जानें सभी राशियों का राशिफल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

Horoscope Today 06 September 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 06 सितंबर 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 03:38 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी. आज सुबह 09:20 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, हर्षण योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ. कार्यस्थल पर आपको डेली के काम से हटकर कुछ नए काम करने को मिल सकते हैं. जिसे वह मन लगाकर करेंगे. बिजनेसमैन के लिए दिन कुछ खास नहीं है, जहां एक तरफ आय में कमी होगी तो वहीं दूसरी तरफ खर्चों की सूची पहले से कुछ और लंबी हो सकती है. करियर व व्यवसाय की उन्नति होगी. परिवार में सभी प्रकार की खुशहाली के संकेत हैं. नौकरी में साधारण और संतोष जनक दिन बीता पाएंगे.

जन्माष्टमी पर - श्रीकृष्ण के समक्ष गुग्गल के साथ छोटी इलायची कूटकर जलाएं. "ॐ कमलनथाय नमः मंत्र का जाप करते हुए श्रीकृष्ण को दूध का दलिया चढ़ाएं ऐसा करने से कारोबार में धन लाभ होगा.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा. सवार्थसिद्धि, हर्षण योग के बनने से कार्यस्थल पर आपके कार्य से सीनियर्स खुश होंगे, जिसके चलते उनके प्रमोशन होने की भी संभावना है. मौसम अनुकूल न होने के कारण बिजनेसमैन को थोड़ा संभल कर रहना होगा, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. नई पीड़ी की महत्वाकांक्षी प्लानिंग पूरी होने की आशंका है, लेकिन फिर भी आपको उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना है और मेहनत करते रहना है.

नजदीकी रिश्तेदार से बेवजह की बात को लेकर तनाव हो सकता है, विवाद की वजह आपकी तरफ से न हो इस बात का खास ध्यान दें. छात्र, खिलाड़ी और कलाकार आसानी से अपने कर्म में लगे नहीं रह सकेंगे. थाइरोइड के मरीज को समस्या का सामना करना पड़ेगा, उन्हें नियमित दवाइयों का सेवन करना होगा, थाइरोइड बढ़ने पर दिक्कत हो सकती है.

जन्माष्टमी पर - श्रीकृष्ण के समक्ष तिल के तेल का दीपक जलाएं और "ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए उन्हें पेड़ा चढ़ाएं ऐसा करने से पति-पत्नी का भाग्योदय होगा और संतान सुख मिलेगा.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों को कम करने के लिए योजना बनाए . कार्यस्थल पर समस्याओं और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है. सर्विस क्लास लोगों के काम से सीनीयर्स नाखुश हो सकते हैं. चलते रहिए कर्मपथ पर चलने में माहिर हो जाएंगे, या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छे मुसाफिर तो बन ही जाएंगे. बिजनेस में आपका रुका हुआ पैसा मिलने की कोई संभावना नहीं है. बिजनेसमैन की प्लानिंग किसी कारणवश लागू नहीं हो पाई थीं, उन्हें इसे लागू करने के फिर से प्रयास करने चाहिए.

युवा रचनात्मक व मन पसंदीदा कार्य करके खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसके साथ ही उनकी पसंदीदा काम करने में रुचि भी बढ़ेगी परिवार की जिम्मेदारी से कतई पीछे न हटें, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, कर्तव्य निर्वहन में अपना पूरा योगदान दें. "जिम्मेदारी उठाना कोई बड़ी बात नहीं बल्कि उसे निभाते रहना बड़ी बात है.विद्यार्थी विषयों की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे. जो लोग नशा करते हैं, उनको अब अपनी सेहत को लेकर जागरूक होना होगा, क्योंकि लीवर से संबंधित बीमारी होने की आशंका है.

जन्माष्टमी पर - श्रीकृष्ण के समक्ष चंदन की धूप जलाएं ॐ गोविन्दाय नमः" मंत्र का जाप करते हुए दूध और केला चढ़ाएं ऐसा करने से धन लाभ होगा और सभी रोगों और शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि. कार्यस्थल की ज़रूरी मीटिंग में भागीदारी करने का मौका मिल सकता है, तैयारी कीजिए. सवार्थसिद्धि, हर्षण योग के बनने से प्रतियोगी परीक्षा को देखते हुए छात्र की संख्या में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है, जिसके चलते इस फील्ड से जुड़े बिजनेसमैन के लिए लाभ की प्रबल संभावनाएं हैं.

खिलाड़ी स्वयं को ऊर्जा से भरपूर और सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको एक साथ फील्ड से सम्बंधित काम  करने की जिम्मेदारी मिल सकती है. नए रिश्तों को थोड़ा समय देने की जरूरत है, अविश्वास और कम्युनिकेशन गैप के कारण रिश्ते की डोर कमजोर पड़ सकती है. पाइल्स की समस्यां वाले लोग मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज करें, अन्यथा उनकी समस्याएं उभर सकती है.

जन्माष्टमी पर - श्रीकृष्ण के समक्ष गुलाब की अगरबत्ती या धूप जलाएं ॐ हिरण्यगर्भाय अव्यत्तरूपिणे नमः मंत्र का जाप करते हुए रस मलाई चढ़ाएं. ऐसा करने से नई नौकरी में प्रोमोशन मिल सकता है.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे दादा व नाना के आदर्शो पर चले. कार्यस्थल पर कार्य करते समय तकनीकी साधनों का प्रयोग करें, जिससे परिश्रम और समय दोनों की ही बचत होगी. नौकरी में थकान और बोरियत महसूस रहेगी. वर्कप्लेस पर आप सकारात्मक सोचेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. याद रखिए, आपकी सकारात्मक सोच, आपका सकारात्मक रवैया पूरे वातावरण को सकारात्मक बना देता है.

बिजनेसमैन से सम्बंधित सभी तरह के निर्णय लेने में आसानी होगी. बिजनेस में कई पहलुओं को संवारने के कई मौके बनते नजर आते रहेंगे. छात्र को परीक्षा नजदीक देखते हुए बिना समय गवाएं दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी करना लाभकारी रहेगा, इससे उनके कठिन सब्जेक्ट में पकड़ मजबूत होगी. जीवनसाथी से अनावश्यक ही किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें. मन में अनावश्यक कारण से उलझन बनी रहेगी, इसका एक कारण बिगड़ता स्वास्थ्य भी हो सकता है.

जन्माष्टमी पर - श्रीकृष्ण के समक्ष चमेली की धूप जलाएं ऊँ कर्ली जगधराए नमः मंत्र का जाप करते हुए गुड़ की खीर का भोग चढ़ाएं. ऐसा करने से काम में ख्याति और नाम होगा और लंबी आयु मिलेगी.

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा. कार्यस्थल पर न चाहते हुए भी कोई जिम्मेदारी का भार उठाना पड़ सकता है. बिजनेसमैन को आर्थिक लाभ पाने के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे. परिश्रम के साथ आगे बढ़ें जिसका फल निश्चय ही मिलेगा. परिश्रम ही जीवन है और सुस्ती ही बीमारी है, शरीर के हर एक हिस्से का जीवन इसी में है, कि अपने कार्य की पूर्ति करता है.

"छात्र के लिए दिन बहुत अच्छा जाने वाला है, घर के साथ बाहर भी बड़ो का आशीर्वाद, प्यार और स्नेह प्राप्त होगा. परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखकर आवश्यकता से ज्यादा धन खर्च करने से बचना होगा. स्टोन के मरीज को दर्द का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इसके इलाज में किसी तरह की लापरवाही मत करें और लगकर इसका इलाज कराएं.

जन्माष्टमी पर - श्रीकृष्ण के समक्ष चंदन की धूप जलाएं ॐ पीताम्बर नमः मंत्र का जाप करते हुए लड्डू चढ़ाएं. ऐसा करने से मकान गाड़ी और प्रेम विवाह का सुख मिलेगा. 

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में कुछ समस्या आ सकती है. कार्यस्थल पर बॉस के समक्ष अपने ज्ञान का बखान करने से बचें वरना यह आपको मुश्किलों में डाल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को कोई बेमतलब कुछ सहकर्मी काम के बारे में कुछ परेशान कर सकते हैं. बिजनेस के लिहाज से निवेश ना करें. बिजनेसमैन दूसरों के बहकावे में आकर खुद को भ्रमित न करें, अन्यथा यह खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा सदैव अपने विवेक का प्रयोग करें.

छात्र जिस फील्ड में निपुण हैं उसी फील्ड में प्रतियोगिता करें और व्यर्थ की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बचें अन्यथा सिर्फ समय की बर्बादी होगी. अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें. इसके साथ ही परिवार और कार्यस्थल पर सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है, वरना आपके नाम के हजारों इंसान है. डिप्रेशन के मरीज़ को अपने डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए.

जन्माष्टमी पर - श्रीकृष्ण के समक्ष कपूर जलाएं "ॐ श्री उपेद्राय अच्युताय नमः मंत्र का जाप करते हुए माखन मिश्री का भोग लगाए ऐसा करने से व्यापार, नौकरी में धन आएगा और शत्रु से मुक्ति मिलेगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में अनबन हो सकती है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ तालमेल बेहतरीन होगा, कार्य में सफलता भी मिलेगी. यदि आप कोई नया बिज़नेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो बड़ों का आशीर्वाद लेना न भूलें और कार्य की शुरुआत कर रहे है, तो सुबह 7.00 से 9.00 और शाम 5. 15 से 6.15 के मध्य शुरुआत पूरे उत्साह के साथ करें छात्र दोस्तों के साथ नए प्रोजेक्ट्स प्लान कर सकते हैं, जिसमें उन्हें पूरी सफलता भी मिलेगी.

घर में बिजली का काम यदि पेंडिंग पड़ा है तो उसे वक्त रहते ही करा लें क्योंकि घर में आग लगने की आशंका है. सुरक्षा के सभी उपायों के लिए सतर्करहें. बदलते मौसम के कारण गठिया रोग से परेशान लोगों की दर्द की समस्या बढ़ सकती है. 

जन्माष्टमी पर - श्रीकृष्ण के समक्ष लोहबान की धूप जलाएं "ॐ श्रीं वत्सले नमः मंत्र का जाप करते हुए गुलाब जामुन चढ़ाएं. निराशा और पुराने झगड़े खत्म होंगे और सैलरी बढ़ेगी. 

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे मानसिक तनाव को कम करने योगा करें. करियर निखारने के सपने सच करने के प्रयास पूरे हो सकते हैं. नौकरी में आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा होगा. यदि आप ऊर्जापुंज के रूप में कार्य करते रहेंगे तो आपके साथियों को, कलीग्स को भी आप से निरंतर ऊर्जा प्राप्त होती रहेगी. वर्कप्लेस पर अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे. सवार्थसिद्धि, हर्षण योग के बनने से होटल, मोटेल और भोजनालय के बिज़नेस करने वाले बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा होने के आसार हैं.

बिजनेस पार्टनर से सकारात्मक खबर मिलेगी. आपके बच्चे या छोटे भाई-बहन का शिष्ट रवैया आपको संतुष्ट करेगा. आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा. शाम को प्रेम संबंध में कुछ तनाव होने की संभावना है. खिलाड़ी को किसी एक्टिविटी को लेकर दूसरी सिटी की करनी यात्रा करनी पड़ सकती है. ऑर्थोपेडिक्स के मरीज़ को डेली एक्सरसाइज करनी चाहिए जिससे उन्हें दर्द से छुटकारा मिल सके.

जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के समक्ष गुग्गल में कपूर मिलाकर जलाएं "ॐ श्री देवकृष्णाय नमः मंत्र का जाप करते हुए प्रसाद में पिस्ता बर्फी चढ़ाए. ऐसा करने से शादी का योग बन सकता है. जीवन साथी से रिश्ते सुधरेंगे और कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान सुख मिलेगा. कार्यस्थल पर बिना किसी रुकावट के काम को अंजाम दे पाने में कामयाब रहेंगे. बिज़नेस में लोन के सिलसिले में कई दिन से बैंक के चक्कर काट रहे थे, तो आपको राहत मिलने वाली है. बैंक के कारण अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे. पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स अपने काम करने के बारे में बहुत उत्साही महसूस कर सकते हैं.

प्रतियोगी तैयारी कर रहें युवा पढाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. "हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का स्वयं ही लेखक होता है."घर की सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, आपके साथ - साथ घर के सभी लोगों के चेहरे पर खुशी छाई होगी. मां के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आने की आशंका है इसलिए उनकी सेहत का खास ध्यान रखना होगा.

जन्माष्टमी पर - श्रीकृष्ण के समक्ष गूगल की धूप में सूखी चंदन मिलाकर जलाएं "ऊँ नारायण सुरसिंधे नमः मंत्र का जाप करते हुए माखन मिश्री का भोग लगाएं. ऐसा करने से परिवार में क्लेश खत्म होगा, प्यार बढ़ेगा.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढ़ेगी. कार्यस्थल पर आप यदि टीम लीडर हैं तो अपने सहकर्मियों पर कठोर नियम लागू न करें, उनके साथ अपना रवैया सही रखें, तभी वह मन लगाकर काम करेंगे. सर्विस में किसी से किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा. कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है. बिजनेस में आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा.  ये उतार चढ़ाव तो जीवन में यूं ही आते-जाते रहेंगे, आपको तो बस समभाव रखते हुए अपने कार्य को लगन से करते रहना है.

बिज़नेस में करीबी लोग मनोबल बढ़ाने में मदद करेंगे राय सही मिलने पर आप बिज़नेस के लिए नई योजना बना सकेंगे. छात्र को भविष्य की सिर्फ कल्पना में ही समय बर्बाद करने से बचना चाहिए, यह समय सिर्फ कल्पना मात्र के लिए नहीं, अपितु कुछ करने का है. रिश्तेदारों के संपर्क में रहने की कोशिश करेंए मिलकर न सही फ़ोन पर ही उनका हालचाल लेते रहें. काम के साथ आराम भी करते रहेंए सेहत के लिए अनिद्रा नुकसानदेह हो सकती है.

जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के समक्ष गुलाब की धूप जलाएं "ऊँ लीला धराय नमः" मंत्र का जाप करते हुए बर्फी का भोग चढ़ाएं. ऐसा करने से मनचाहा वाहन और नया घर मिलेगा.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें. कार्यस्थल पर पूरा दिन प्रसन्नता के भाव से भरपूर रहेगाए जिस कारण वह सभी से प्रसन्न होकर बात करेंगे साथ ही काम भी मन लगाकर करेंगे. 5G नेटवर्क की शुरुआत टेलीकम्यूनिकेशन से सम्बंधित बिजनेसमैन अच्छा लाभ होने की प्रबल संभावनाएं है. नई पीड़ी अपने व्यवहार और हंसी मजाक के तरीके से लोगों का दिल जीतने में सफल रहेंगे.

जिस कारण वह सभी के चहेते बनेंगे. छात्र, खिलाड़ी और कलाकार अपने काम में चुस्त और जोश में रहेंगे. घर का वातावरण आपके प्रयास से अच्छा बना रहेगा. सभी के साथ बैठकर हंसी मजाक करें, हो सके तो कहीं बाहर जाने का प्लान करें. परिवार के बिना इंसान इस दुनियां में अकेला है. कमर में दर्द और नसों में खिंचाव हो सकता है, दर्द में आराम के लिए नियमित तौर पर कमर बेल्ट का प्रयोग करें.

जन्माष्टमी पर - श्रीकृष्ण के समक्ष गुलाब की धूप या अगरबत्ती जलाएं "ॐ देवी - नंदनाय नमः मंत्र का जाप करते हुए रसगुल्ले का भोग चढ़ाएं. ऐसा करने से विवाह का योग बनेगा, जीवन साथी से रिश्ते सुधरेंगे धन में लाभ होगा.

Horoscope Today 06 September 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: According to astrology, 06 September 2023, Wednesday is an important day. Today till 03:38, Saptami Tithi will again be Ashtami Tithi. Kritika Nakshatra will again be Rohini Nakshatra till 09:20 in the morning. Today Vashi Yoga, Anandadi Yoga, Sunfa Yoga, Budhaditya Yoga, Harshan Yoga, Sarvarthasiddhi Yoga will be supported by planets. If your zodiac sign is Taurus, Leo, Scorpio, Aquarius, then you will get the benefit of Shash Yoga. Moon will be in Taurus.

Note the auspicious time for auspicious work on this day, today there are two times. From 07:00 am to 09:00 am there will be Choghadiya of Labh Amrit and from 5.15 to 6.15 pm there will be Choghadiya of Labh. There, Rahukal will be there from 12:00 to 01:30 in the afternoon. What is Wednesday bringing for other zodiac signs? Let's know today's horoscope (Rashifal in Hindi)-

Aries
Moon will be in the second house, which will benefit from money investment. At the workplace, you may get to do some new work apart from the daily work. Which he will do diligently. The day is nothing special for the businessman, where on the one hand there will be a decrease in income and on the other hand the list of expenses may be longer than before. Career and business will progress. There are signs of all kinds of prosperity in the family. You will be able to spend a simple and satisfactory day in the job.

Students, players and artists will get an opportunity to prove their work style as well as discipline. The biggest difficulty can be overcome only by being disciplined, every dream can be fulfilled. Despite the busy routine, time should be taken out for the loved ones. Along with work, it is also necessary to give time to loved ones. A patient suffering from diabetes should be careful in his diet, along with this keep checking the sugar daily.

On Janmashtami - Burn small cardamom crushed with guggal in front of Shri Krishna. Offer milk porridge to Shri Krishna while chanting the mantra "Om Kamalanthay Namah".

Taurus (Taurus)-
The moon will remain in your zodiac, due to which the mind will remain calm and happy. Due to the formation of Savarthsiddhi, Harshan Yoga, seniors will be happy with your work at the workplace, due to which there is a possibility of their promotion. Due to unfavorable weather, the businessman will have to be careful as there is a possibility of financial loss. There is a possibility of completion of the ambitious planning of the new generation, but still you do not have to give up hope and keep working hard.

There can be tension due to unnecessary talk with a close relative, pay special attention to the fact that the reason for the dispute should not be from your side. Students, players and artists will not be able to engage in their work easily. Thyroid patients will have to face problems, they will have to take regular medicines, there may be problems due to increase in thyroid.

On Janmashtami - Light a lamp of sesame oil in front of Shri Krishna and offer a tree to him while chanting the mantra "Om Vasudevaya Namah".

Gemini (Gemini)-
Moon will be in 12th house so make plans to reduce expenses. You are likely to be busy in solving problems and disputes at the workplace. Seniors may be unhappy with the work of service class people. Keep walking, you will become expert in walking on the path of action, either you will reach your destination or you will become a good traveller. There is no possibility of getting your stalled money in business. The planning of the businessman could not be implemented due to some reason, he should try again to implement it.

The youth will feel energetic by doing creative and favorite work, along with this, their interest in doing their favorite work will also increase. "Taking up the responsibility is not a big deal but keeping it up is a big deal. Students will struggle to understand the nuances of the subjects. People who take drugs need to be aware of their health now as there is a possibility of liver related diseases Is.

On Janmashtami - Burn sandalwood incense in front of Shri Krishna and offer milk and banana while chanting "Om Govindaya Namah". Doing this will bring wealth and freedom from all diseases and enemies.

Cancer (Cancer)-
Moon will be in the 11th house due to which income will increase. You may get a chance to participate in an important meeting at work, prepare. With the formation of Savarthasiddhi, Harshan Yoga, there is a strong possibility of increase in the number of students in view of competitive examinations, due to which there are strong possibilities of profit for the businessmen associated with this field.

Players should keep themselves full of energy and positive, because you may get the responsibility of doing field related work simultaneously. New relationships need to be given some time, due to mistrust and communication gap, the bond of relationship can become weak. People suffering from piles should avoid food containing chillies and spices, otherwise their problems may arise.

On Janmashtami - burn rose incense sticks or incense in front of Shri Krishna and offer juice cream while chanting the mantra Om Hiranyagarbhaya Avyattarupine Namah. By doing this, you can get promotion in a new job.

Leo -
Moon will be in the 10th house so that one can follow the ideals of grandfather and grandfather. Use technical means while working at the workplace, which will save both labor and time. There will be a feeling of fatigue and boredom in the job. You will think positively at the workplace and will be busy in completing your pending tasks. Remember, your positive thinking, your positive attitude makes the whole environment positive.

It will be easy to take all kinds of decisions related to the businessman. Many opportunities will be seen to beautify many aspects in the business. It will be beneficial for the student to do group study with friends without losing time while watching the exam closely, this will strengthen their grip in difficult subjects. There can be a dispute with the spouse about something unnecessary, try to remain calm as much as possible. Confusion will remain in the mind due to unnecessary reasons, one of the reasons for this can also be deteriorating health.

On Janmashtami - burn jasmine incense in front of Shri Krishna and offer jaggery kheer while chanting the mantra Om Karli Jagadharaye Namah. By doing this, there will be fame and name in work and long life.

Virgo
Moon will be in 9th house due to which spiritual knowledge will increase. Even if you don't want to at the workplace, you may have to bear the burden of some responsibility. The businessman will have to increase efforts to get financial benefits. Move forward with hard work, which will surely yield results. Diligence is life and laziness is disease, the life of every part of the body is in this, that it fulfills its function.

"The day is going to be very good for the student, there will be blessings, love and affection of the elders at home as well as outside. Keeping in mind the needs of the family, spending more money than necessary should be avoided. Stone patient will face pain. It may have to be done, so do not be negligent in its treatment and get it treated with care.

On Janmashtami - Burn sandalwood incense in front of Shri Krishna and offer laddoos while chanting Om Pitambar Namah mantra. By doing this, you will get the happiness of house, car and love marriage.

Libra
Moon will remain in the 8th house, due to which there may be some problems in the in-laws' house. Avoid flaunting your knowledge in front of the boss at the workplace, otherwise it may land you in trouble. Employed people may be troubled by some unnecessary co-workers about work. Do not invest in terms of business. Businessmen should not mislead themselves by being misled by others, otherwise it will be like hitting an ax on one's own foot. Always use your discretion.

Compete in the field in which the students are expert and avoid participating in futile competition, otherwise it will be just a waste of time. Try to remove the shortcomings of your behavior. Along with this, you have to behave well with all the people in the family and workplace, your behavior is your identity, otherwise there are thousands of people in your name. Depression patients should keep in touch with their doctor.

On Janmashtami - Burn camphor in front of Shri Krishna "Om Shree Upedraya Achyutaya Namah, while chanting the mantra, eat Makhan Mishri, doing this will bring wealth in business, job and will get freedom from enemies.

Scorpio
Moon will be in the 7th house due to which there can be rift between husband and wife. Coordination with colleagues at the workplace will be excellent, you will also get success in work. If you are going to start a new business, do not forget to take the blessings of the elders and start the work, then start with full enthusiasm between 7.00 am to 9.00 am and 5.15 pm to 6.15 pm with students and friends. Can plan new projects, in which they will also get complete success.

If the electrical work is pending in the house, then get it done in time because there is a possibility of fire in the house. Be alert to all security measures. Due to the changing weather, the pain problem of people suffering from arthritis can increase.

On Janmashtami - Burn myrrh incense in front of Shri Krishna and offer Gulab Jamun while chanting "Om Shree Vatsale Namah". Disappointment and old quarrels will end and salary will increase.

Sagittarius
Moon will be in the sixth house, so that you can do yoga to reduce mental stress. Efforts to make dreams come true to enhance career can be fulfilled. Your energy level will be high in the job. If you continue to work as a source of energy, then your colleagues and colleagues will also continue to receive energy from you. Will continue to strive to make progress in our work at the workplace. Due to the formation of Savarthsiddhi, Harshan Yoga, there are chances of good profits for the businessmen doing hotel, motel and restaurant business.

You will get positive news from the business partner. The polite attitude of your child or younger sibling will satisfy you. Your familial and marital life will progress normally. There is a possibility of some tension in the love affair in the evening. The player may have to travel to another city for some activity. Orthopedics patients should do daily exercise so that they can get relief from pain.

On Janmashtami, mix camphor in guggul and burn it in front of Shri Krishna, while chanting the mantra "Om Shri Devkrishnay Namah, offer pistachio barfi in the prasad. By doing this, marriage can be made. Relationship with life partner will improve and you will get freedom from debt.

Capricorn
Moon will remain in the 5th house, which will give happiness of children. You will be able to complete the work without any hindrance at the workplace. If you have been visiting the bank for many days regarding a business loan, then you are going to get relief. Due to the bank, the stuck work will be completed. Any problem related to money will be solved. Students, artists and players may feel very enthusiastic about their work.

Youth preparing for competition should take care of their health along with studies. "Every human being is the author of his own health." The comforts and amenities of the house will increase, along with you, there will be happiness on the faces of all the people in the house. There is a possibility of a sudden decline in the health of the mother, so special care has to be taken of her health.

On Janmashtami - Burn dry sandalwood mixed with Google's incense in front of Shri Krishna and offer Makhan Mishri while chanting "Om Narayan Surasindhe Namah Mantra".

Aquarius
Moon will be in the fourth house due to which family comforts will increase. If you are a team leader at the workplace, do not impose strict rules on your colleagues, keep your attitude right with them, only then they will work diligently. There will be estrangement with someone in the service. There is a possibility of getting entangled in some problems related to the field. The day will be full of ups and downs for you in business. These ups and downs will come and go in life just like that, you just have to keep doing your work diligently keeping equanimity.

Close people in the business will help in boosting the morale. If the opinion is right, you will be able to make a new plan for the business. The student should avoid wasting time only in imagining the future, this time is not just for imagination, but for doing something. Try to stay in touch with your relatives, do not meet them and keep checking their well being on the phone. Keep taking rest along with work, insomnia can be harmful for health.

Burn rose incense in front of Shri Krishna on Janmashtami and offer Barfi while chanting the mantra "Om Leela Dharay Namah". By doing this you will get desired vehicle and new house.

Pisces
Moon will be in the third house so keep an eye on younger sister's company. The whole day at the workplace will be filled with a sense of happiness, due to which he will be happy to talk to everyone and will also do the work diligently. The beginning of 5G network has strong possibilities of good profit for the businessmen related to telecommunication. The new generation will be successful in winning the hearts of people with their mannerisms and sense of humour.

Because of which he will become everyone's favorite. Students, players and artists will remain active and enthusiastic in their work. The atmosphere of the house will remain good with your efforts. Sit and laugh with everyone, if possible, plan to go out somewhere. Man is alone in this world without family. There may be back pain and strain on the nerves, use waist belt regularly to get relief from pain.

On Janmashtami - burn rose incense or incense sticks in front of Shri Krishna and offer Rasgulla while chanting the mantra "Om Devi - Nandanay Namah. By doing this there will be chances of marriage, relations with life partner will improve and there will be financial gain.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT