35 करोड़ की हेरोइन मिली बीकानेर संभाग में,पढ़ें खबर

 0
35 करोड़ की हेरोइन मिली बीकानेर संभाग में,पढ़ें खबर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

35 करोड़ की हेरोइन मिली बीकानेर संभाग में,पढ़ें खबर

बीकानेर: अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस और बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 35 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। यह हेरोइन अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके के गांव 44 पीएस की रोही में सोमवार को बीएसएफ और पुलिस को पांच किलो हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 35 करोड़ रुपए है। हेरोइन दो पैकेटों में मिली है।

जानकारी के अनुसार, सीआईडी को इस इलाके में अंतरराष्ट्रीय संदिग्ध गतिविधियां होने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस, सीआईडी और बीएसएफ ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। गांव 44 पीएस की रोही में दो पैकेटों में पांच किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई तस्कर हाथ नहीं आया। इस मामले में अभी तथ्यों की जांच होगी। यह हेरोइन ड्रोन के जरिए गिराई जाने की आशंका है।


   
   
   

Heroin worth Rs 35 crore found in Bikaner division, read news

Bikaner: Police and BSF have taken major action against illegal narcotics. Security agencies have seized heroin worth about Rs 35 crore. On Monday, BSF and police recovered five kilos of heroin from village 44 PS Rohi in Raisinghnagar area of Anupgarh district. The price of this heroin in the international market is Rs 35 crore. Heroin was found in two packets.

According to the information, CID had received information about international suspicious activities in this area. Police, CID and BSF conducted a joint search operation on this. Five kg heroin in two packets was recovered in village 44 PS Rohi. Police jointly conducted a search operation with BSF, but no smuggler was found. The facts in this matter will still be investigated. There is a possibility of this heroin being dropped through drone.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT