बीकानेर में पहली बार प्रदर्शित होगा ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो

 0
बीकानेर में पहली बार प्रदर्शित होगा ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर में पहली बार प्रदर्शित होगा ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो


बीकानेर औद्योगिक दृष्टि से संभावनाओं से भरा शहर है और बीकानेर का औद्योगिक व व्यापारिक परिदृश्य भविष्य भी काफी उज्जवल है | बीकानेर फ़ूड इंडस्ट्री का हब होने के साथ साथ यहाँ प्रस्तावित मेगा फ़ूड पार्क एवं गेस पाइप लाइन मंजूर होने से बड़ी बड़ी कंपनियां भी बीकानेर की और अपना रूख करने लगी है | इसका उदाहरण है

कि महानगरों में लगने वाले ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो बीकानेर की संभावनाओं को देखते हुए बीकानेर में भी बड़ी बड़ी कंपनियों की अनाज, दाल, तेल, चावल, मसाले, पोहा एवं मूंगफली दानों की प्रोसेसिंग मशीनों को प्रदर्शित करने हेतु दिनांक 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पोलोटेक्निक कोलेज मैदान में मेले का आयोजन किया जा रहा है |

मेला स्थल पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं तेल मिल एसोसिएशन के विजय नौलखा ने भूमि पूजन किया | ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो से जुड़े इवेंट डाइरेक्टर बृजलाल भारद्वाज एवं पवन भारद्वाज ने बताया कि 13 अक्टूबर को जनप्रतिनिधियों व शहर के गणमान्य व्यक्तियों से मेले का उद्धघाटन करवाया जाएगा | मेले में सभी प्रकार की ग्रेन इंडस्ट्री से संबंधित नई टेक्नोलोजी की मशीनों का प्रदर्शन किया जाएगा | इस अवसर पर बिओकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन सचिव राजकुमार पचीसिया, ओमप्रकाश मोदी एवं अशोक गहलोत आदि उपस्थित हुए |

Grain Industry Expo will be displayed for the first time in Bikaner


Bikaner is a city full of possibilities from the industrial point of view and the future of Bikaner's industrial and business scenario is also very bright. Apart from Bikaner being the hub of food industry, with the approval of the proposed mega food park and gas pipeline here, big companies have also started moving towards Bikaner. example of this

That in view of the possibilities of Grain Industry Expo Bikaner being organized in the metropolitan cities, Polotechnics will be organized in Bikaner from 13th October to 15th October to display the processing machines of big companies for grains, pulses, oil, rice, spices, poha and groundnuts. A fair is being organized in the college grounds.

President of Bikaner District Industries Association, Dwarka Prasad Pachisia and Vijay Naulakha of Oil Mill Association performed Bhoomi Pujan at the fair site. Event directors Brijlal Bhardwaj and Pawan Bhardwaj associated with Grain Industry Expo said that the fair will be inaugurated on October 13 by public representatives and dignitaries of the city. New technology machines related to all types of grain industry will be displayed in the fair. On this occasion, Biokaner Dal Mills Association Secretary Rajkumar Pachisia, Omprakash Modi and Ashok Gehlot etc. were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT