सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा की पोस्ट वायरल:कांग्रेस के एक बड़े नेता के बेटे का नाम, लिखा-बीकानेर के कारोबारियों में मचा रखा हडक़ंप

 0
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा की पोस्ट वायरल:कांग्रेस के एक बड़े नेता के बेटे का नाम, लिखा-बीकानेर के कारोबारियों में मचा रखा हडक़ंप
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा की पोस्ट वायरल:कांग्रेस के एक बड़े नेता के बेटे का नाम, लिखा-बीकानेर के कारोबारियों में मचा रखा हडक़ंप

बीकानेर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुई एक पोस्ट ने सनसनी फैला दी है। इस पोस्ट में प्रदेश के एक बड़े कांग्रेसी नेता के बेटा का नाम है। उनकेलिए बीकानेर और श्रीगंगानगर के कारोबारियों से सेटलमेंट कराने की बात लिखी गई है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। दरअसल रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है। इसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का कारण किसी डिस्ट्रीब्यूशन का मैटर बताया गया है। 

इस मैटर में कांग्रेस के एक बड़े नेता के बेटे पर उसे (रोहित) इन्वॉल्व करनेकी बात कही गई है। लिखा है कि कांग्रेसी नेता का बेटा उससे एक्सटारसन मनी का हिस्सा लेता था। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग होने काभी दावा किया गया है। कांग्रेस नेता के बेटे के साथ बीकानेर के जुगल राठी, श्रीगंगानगर टांटिया हॉस्पिटल के मालिक, एलडी मित्तल के नाम जोड़ते हुएलिखा है कि इनसे सेटलमेंट नेता के बेटे ने कराया था। पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र है। शहर में यह पोस्ट चर्चा का विषयबनी हुई है।बता दें बीकानेर के इसी कारोबारी को 2020 में रोहित गोदारा से धमकियां मिली थी।

गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी रोहितगोदारा नाम से सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक पोस्ट के जरिए ही ली गई थी। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम का कहना है किइन पोस्टों की छानबीन की जा रही है। सिग्नल एप के जरिए संपर्क में रहते हैं रोहित के गुर्गे, वीरेंद्र चारण 8 माह से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे सिग्नल एप के जरिए एक दूसरे से संपर्क में रहते हैं। इससे वे एक-दूसरे को पहचान नहीं पाते। गोदारा का सबसे खास गुर्गा वीरेंद्र चारण अप्रैल में 10 पिस्टल और 20 कारतूस पकड़े जाने के बाद से फरार है। गोगामेड़ी हत्याकांड से उसके कनेक्शन का अंदेशा जताया जा रहा है।

रोहित गैंग से दीपक पारीक, जौहरी शिव सोनी, नोखा के व्यवसायी शिव झंवर, लक्ष्मीनारायण ब्राह्मण को भी धमकियां मिल चुकी हैं। रोहित के 7 खास गुर्गे, तीन अब तक फरार वीरेंद्र चारण : सबसे खास और एक लाख का इनामी। गैंग मैनेज करता है। फरार अमरजीत बिश्नोई : 50 हजार रु. का इनामी। फरार रतनसिंह :जेएनवीसी में लक्ष्मीनारायण सारस्वत के घर में जाकर पत्नी झमकू देवी को धमकाने में शामिल दानाराम :जेल में है। पुलिस ने संपत्ति नष्ट की थी हरिओम रामावत :पुलिस ने पासा में जेल भेज।

अब जमानत पर है अरुण तावणिया : हरियाणा में हथियार सहित पकड़ा गया था। जमानत पर है नवीन बॉक्सर:हरियाणा का है। फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा के कपूरीसर गांव में परिजनों से पूछताछ की है। उनका कहना है कि रोहित को बेदखल कर रखा है और उनक ा कोई लेना:देना नहीं है। परिजनों के फोन चेक किए, लेकिन कोई संदिग्ध कांटेक्ट या कॉल नहीं मिली। सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आई है जिसमें बीकानेर के एक कारोबारी का नाम है। पोस्ट की छानबीन कर रहे हैं। - तेजस्विनी गौतम, एसपी बीकानेर



Gangster Rohit Godara's post goes viral on social media: Name of son of a big Congress leader, written - Created panic among businessmen of Bikaner

Bikaner. A post that went viral on social media on Thursday in the name of gangster Rohit Godara, who took responsibility for the murder of Rashtriya Rajput Karni Sena President, has created a sensation. This post contains the name of the son of a big Congress leader of the state. It has been written for them to make settlement with the businessmen of Bikaner and Sriganganagar. Police is investigating it. Actually, a post in the name of Rohit Godara Kapurisar has gone viral on social media. In this, the reason for the murder of Sukhdev Singh Gogamedi has been said to be a matter of distribution.


In this matter, there has been talk of involving the son of a big Congress leader (Rohit). It is written that the Congress leader's son used to take a share of the extortion money from him. It has also been claimed to have call recording. Adding the names of Jugal Rathi of Bikaner, LD Mittal, owner of Sriganganagar Tantia Hospital, with the Congress leader's son, it has been written that the settlement with them was done by the leader's son. Sidhu Moosewala is also mentioned in the post. This post has become a topic of discussion in the city. Let us tell you that this businessman from Bikaner had received threats from Rohit Godara in 2020.


Responsibility for the murder of Gogamedi was also taken through a similar post on social media by the name Rohitgodara. Superintendent of Police Tejaswini Gautam says that these posts are being investigated. Rohit's henchmen, Virendra Charan stay in touch through Signal app. Gangster Rohit Godara's henchmen, who have been absconding for 8 months, stay in touch with each other through Signal app. Due to this they are unable to recognize each other. Godara's most important henchman Virendra Charan is absconding after 10 pistols and 20 cartridges were caught in April. His connection with the Gogamedi murder case is being suspected.


Deepak Pareek, jeweler Shiv Soni, Nokha businessman Shiv Jhanwar, Lakshminarayan Brahmin have also received threats from Rohit gang. Rohit's 7 special henchmen, three absconding till now Virendra Charan: The most special and a reward of one lakh. Manages the gang. Absconding Amarjeet Bishnoi: Rs 50 thousand. Reward of. Absconding Ratan Singh: Involved in threatening his wife Jhamku Devi by going to Lakshminarayan Saraswat's house in JNVC, Danaram: is in jail. Police had destroyed property. Hariom Ramawat: Police sent him to jail in Pasa.


Arun Tawaniya is now on bail: He was caught with weapons in Haryana. Naveen boxer is on bail: He is from Haryana. The family members of absconding gangster Rohit Godara have been interrogated in Kapurisar village. He says that Rohit has been evicted and he has nothing to do with it. Checked the phones of the family members, but no suspicious contact or call was found. A post has surfaced on social media in which the name of a businessman from Bikaner is mentioned. Investigating the post. - Tejaswini Gautam, SP Bikaner

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT