फिफ्टी+ महिला सम्मिट और स्टीयरिंग व्हील्स की टीम अरुणाचल प्रदेश के जिमिथांग में पहुँची

 0
फिफ्टी+ महिला सम्मिट और स्टीयरिंग व्हील्स की टीम अरुणाचल प्रदेश के जिमिथांग में पहुँची
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

फिफ्टी+ महिला सम्मिट और स्टीयरिंग व्हील्स की टीम अरुणाचल प्रदेश के जिमिथांग में पहुँची

महिला सम्मिट और स्टीयरिंग व्हील्स की टीम अरुणाचल प्रदेश के जिमिथांग में पहुँची। एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि यह गाँव भारतीय सीमा का अंतिम गाँव है, इसके बाद से चीन की सीमा शुरू हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत इस अंतिम गाँव को प्रथम गाँव, यानी देश के पचास सुदूर वायबरेंट गाँवों में से चुना गया है, 

देश की पहली एवरेस्ट विजेता बचेन्द्री पाल के नेतृत्व में देश के विभिन्न राज्यों से 14 चयनित महिलाओं द्वारा पहला अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य एडवेंचर के साथ राष्ट्रीय एकता, धार्मिक, सांस्कृत सांस्कृतिक यात्रा, महिलाओ  के सशक्तिकरण, पर्यावरण के साथ, पर्यटन को बढावा देना है ।  इकीस दिन के इस अभियान  मे राजस्थान  की बीकानेर  की डाक्टर  सुषमा बिस्सा भी शामिल है जो पहले भी कई कठिन अभियानों का हिस्सा बन चुकी है । पहले टीम  सैला पास, बूमला पास, तंवाग होते हुए सोंगतसर झील पहुंची ।

Fifty+ Women Summit and Steering Wheels team reach Jimithang, Arunachal Pradesh

Women's Summit and Steering Wheels team reached Jimithang in Arunachal Pradesh. Adventure Foundation Secretary RK Sharma said that this village is the last village on the Indian border, after this the Chinese border starts. Under the scheme of Prime Minister Narendra Modi, this last village has been selected as the first village, i.e. among the fifty remote vibrant villages of the country.

The first expedition is being organized by 14 selected women from different states of the country under the leadership of Bachendri Pal, the country's first Everest conqueror. The aim of this campaign is to promote tourism along with national unity, religious, cultural travel, empowerment of women, environment along with adventure. Doctor Sushma Bissa from Bikaner, Rajasthan is also included in this twenty-one day campaign, who has already been a part of many difficult campaigns. First the team reached Songtsar Lake via Saila Pass, Boomla Pass, Tanwag.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT