बीकानेर में चुनावी हलचल: कांग्रेस नेता वैभव गहलोत की चुनावी मैदान में एंट्री, चरम पर पहुंची प्रचार की चर्चा

 0
बीकानेर में चुनावी हलचल: कांग्रेस नेता वैभव गहलोत की चुनावी मैदान में एंट्री, चरम पर पहुंची प्रचार की चर्चा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर में चुनावी हलचल: कांग्रेस नेता वैभव गहलोत की चुनावी मैदान में एंट्री, चरम पर पहुंची प्रचार की चर्चा

बीकानेर। चुनाव प्रचार में महज अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। बड़े-बड़े नेताओं के बीकानेर दौरे चल रहे है। प्रचार अब अपने चरम पर नजर आ रहा है। एक तरफ भाजपा तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता बीकानेर पहुंच रहे है। बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा की बात करें तो यहां पर ओबीसी वर्ग के वोट बैंक को साधने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत की भी चुनावी मैदान में एंट्री हो गई है। 

वह रविवार को बीकानेर पहुंचे और यहां पर बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बुलाकीदास कल्ला और पूर्व से प्रत्याशी यशपाल गहलोत के समर्थन में प्रचार भी किया। चुनावी रणनीतिकारों की माने तो वैभव को बीकानेर में ओबीसी वर्ग के वोट बैंक को साधने के लिए भेजा गया है। क्योंकि दोनों ही क्षेत्रों में इनका अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है। 

यही वजह है कि मुख्यमंत्री खुद नहीं आकर अपने बेटे को यहां पर भेजा गया। हालांकि वैभव दोनों ही सीटों पर क्या प्रभाव छोड़ेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बीकानेर पहुंचने पर वैभव सुजानदेसर बाबा रामदेवजी के मंदिर पहुंचे और दर्शन किए।  

इस दौरान उन्होंने कहा कि  भाजपा के नेता बौखला गए है और वो चाहें तो कितने भी रोड़ शो कर ले लेकिन राजस्थान की जनता प्रदेश में कांग्रेस को लेकर अपना मन बना चुकी है और हमारी सरकार भारी बहुमत के साथ आ रही है।

Election stir in Bikaner: Congress leader Vaibhav Gehlot's entry into the electoral fray, campaign discussion reaches its peak


Bikaner. Only a few days are left in the election campaign. Big leaders are visiting Bikaner. The publicity now seems to be at its peak. On one side BJP and on the other side Congress leaders are reaching Bikaner. Talking about Bikaner East and West Assembly, Chief Minister Ashok Gehlot's son RCA President Vaibhav Gehlot has also entered the electoral fray to tap the vote bank of the OBC category.

He reached Bikaner on Sunday and campaigned here in support of Congress candidate from Bikaner West, Dr. Bulakidas Kalla and candidate from East, Yashpal Gehlot. According to election strategists, Vaibhav has been sent to Bikaner to tap the vote bank of OBC category. Because their good effect is seen in both the areas.

This is the reason why the Chief Minister did not come himself but sent his son here. However, only time will tell what impact Vaibhav will leave on both the seats. On reaching Bikaner, Vaibhav Sujandesar reached the temple of Baba Ramdevji and had darshan.

During this, he said that BJP leaders have gone crazy and they can do as many road shows as they want, but the people of Rajasthan have made up their mind about Congress in the state and our government is coming with an overwhelming majority.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT