डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया, शहर के विकास को बताया प्राथमिकता

 0
डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया, शहर के विकास को बताया प्राथमिकता
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया, शहर के विकास को बताया प्राथमिकता

बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.बुलाकी दास कल्ला ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। डॉ.कल्ला ने अपना पर्चा दोपहर 12.22 बजे भरा। इस दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए डॉ.कल्ला महज पांच लोगों के साथ ही उपखंड़ अधिकारी के समक्ष पहुंचे। इसमें नामांकन के दौरान डॉ.कल्ला के साथ बाबू जयशंकर जोशी, गौरीशंकर व्यास, मकसूद अहमद और एडवोकेट महिन्द्र नारायण पुरोहित मौजूद रहे। पर्चा दाखिल करने के बाद डॉ.कल्ला मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने गहलोत सरकार की योजनाओं के बारे में बात की। कहा सात गारंटी योजना के दम पर कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी।

प्राथमिकता में रहेगा बीकानेर नामांकन भरने के बाद डॉ.बीडी कल्ला पब्लिक पार्क स्थित इंदिरा गांधी पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने कई सौगातें दी है। इसमें फ्री राशन, सौ यूनिट बिजली मुफ्त, पांच सौ रूपए में गैस सिलेण्डर सहित सात गारंटी योजनाएं है, जिससे आमजन को राहत मिल रही है। डॉ.कल्ला ने कहा कि यह सही है कि राज्य सरकार में मंत्री होने के नाते पूरे प्रदेश में विकास कार्य कराया है, लेकिन जिस क्षेत्र के बीकानेर से वो चुनकर विधानसभा में पहुंचे है, तो यह निश्चित है बीकानेर तो उनके लिए प्राथमिकता में ही रहेगा। डॉ.कल्ला ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में हर बार ही प्रदेश का चहुमुंखी विकास होता है। बात यदि बीकानेर जिले की करें तो, इस बार रिकार्ड तोड़ विकास बीकानेर जिले में कराया गया है। इसमें शिक्षा, बिजली-पानी, पर्यटन, सडक़ सहित क्षेत्रों में विकास कार्य उनके कार्य काल में कराए गए है।

लड़ेंगे साथ-जीतेंगे साथ इंदिरा गांधी प्रतिमा पार्क में डॉ.कल्ला के साथ शहर अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी यश्पाल गहलोत भी मौजूद रहे। इस दौरान कल्ला ने कहा कि चुनाव भी साथ लडेंगे और जीतेंगे भी साथ ही। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों और बीकानेर के गणमान्य लोगों के साथ बीकानेर के सर्वांगीण विकास के संकल्प को लेकर जयघोष किया। साथ ही देश के सभी स्वतंत्रता सैनानियों और देशभक्तों को नमन करते हुए कहा कि जिनको बदौलत देश को आजादी मिली और आज इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को रचने में अपना योगदान दिया। भारत माता की जय। वंदे मातरम् ।

यह हुए शामिल... संवाद के दौरान इंदिरा गांधी पार्क में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जर्नादन कल्ला,बाबू जयशंकर जोशी,मकसूद अहमद,जियाउर रहमान,श्रीलाल व्यास,रमेश व्यास,बल्लभ कोचर,जाकिर गौरी, सुमित कोचर,जावेद पड़िहार,देवेन्द्र बिस्सा,शर्मिला पंचारिया,सुनिता गौड़,कमला बिश्नोई, आशा स्वामी,बाबूराम नायक,मुकेश राजस्थानी,शिवशंकर बिस्सा,नंदलाल जावा,सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।

Dr. Bulaki Das Kalla filed nomination papers as Congress candidate from Bikaner West, told the development of the city as priority.

Congress candidate from Bikaner West, Dr. Bulaki Das Kalla, filed his nomination papers on Thursday. Dr. Kalla filled his form at 12.22 pm. During this time, following the Model Code of Conduct, Dr. Kalla reached before the Sub-Divisional Officer along with only five people. During the nomination, Babu Jaishankar Joshi, Gaurishankar Vyas, Maqsood Ahmed and Advocate Mahindra Narayan Purohit were present along with Dr. Kalla. After filing the nomination, Dr. Kalla met the media. He talked about the schemes of Gehlot government. Said that Congress will come to power again on the basis of Seven Guarantee Scheme.

Bikaner will remain on priority. After filling the nominations, Dr. BD addressed the workers at Indira Gandhi Park located in Kalla Public Park. On this occasion, he said that Gehlot government has given many gifts in Rajasthan. There are seven guarantee schemes including free ration, 100 units of free electricity, gas cylinder for Rs 500, which is providing relief to the common people. Dr. Kalla said that it is true that being a minister in the state government, he has done development work in the entire state, but considering the area from which he has been elected to the Assembly, Bikaner, it is certain that Bikaner will remain a priority for him. . Dr. Kalla said that the state gets all-round development every time during the Congress rule. If we talk about Bikaner district, this time record breaking development has been done in Bikaner district. In this, development works in areas including education, electricity-water, tourism, roads have been done during his tenure.

City President and former assembly candidate Yashpal Gehlot was also present along with Dr. Kalla at Indira Gandhi Statue Park. During this, Kalla said that we will fight the elections together and will also win together. City President Yashpal Gehlot interacted with the workers in the program. Along with the officials of the Congress organization and the dignitaries of Bikaner, he expressed his resolve for the all-round development of Bikaner. Also paying tribute to all the freedom fighters and patriots of the country, he said that it was because of them that the country got independence and contributed in creating this democratic system today. Long live Mother India. Vande Mataram.

These were included... During the dialogue in Indira Gandhi Park, senior Congress leaders Janardan Kalla, Babu Jaishankar Joshi, Maqsood Ahmed, Ziaur Rehman, Shrilal Vyas, Ramesh Vyas, Ballabh Kochhar, Zakir Gauri, Sumit Kochhar, Javed Padihar, Devendra Bissa, Congress workers and officials including Sharmila Panchariya, Sunita Gaur, Kamala Bishnoi, Asha Swami, Baburam Nayak, Mukesh Rajasthani, Shivshankar Bissa, Nandlal Java, participated.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT