बीकानेर: मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी,22 लाख रुपए लेकर मकान किसी और को बेच दिया

 0
बीकानेर: मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी,22 लाख रुपए लेकर मकान किसी और को बेच दिया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी,22 लाख रुपए लेकर मकान किसी और को बेच दिया

बीकानेर: मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार, यह मामला सुदर्शना नगर निवासी मनीष गोयल पुत्र बालकृष्ण ने पुरानी गजनेर रोड चौखुंटी मौहल्ला निवासी अतुल भटनागर के खिलाफ दर्ज करवाया गया है।

 परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके रिश्तेदार दीपक चमड़िया को प्रॉपर्टी की आवश्यकता होने पर अतुल भटनागर ने अपना मकान बेचने का सौदा किया। आरोपी को साई पेटे 22 लाख रुपए दिए। लेकिन आरोपी ने वह मकान किसी दूसरे को बेच दिया। परिवादी की रिपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जांच हेड कांस्टेबल साहबराम को सौंपी गई है।


   
   
   

Bikaner: Fraud in the name of selling a house, sold the house to someone else for Rs 22 lakh

Bikaner: A case of fraud in the name of selling a house has been registered in Sadar Police Station. According to the police, this case has been registered by Manish Goyal, son of Balkrishna, resident of Sudarshana Nagar, against Atul Bhatnagar, resident of Old Gajner Road, Chaukhunti Mohalla.

The complainant told in the report that Atul Bhatnagar made a deal to sell his house when his relative Deepak Chamadia needed the property. Sai Pet gave Rs 22 lakh to the accused. But the accused sold that house to someone else. Complainant's report: Police have registered a case against the accused under section 420, 406. Whose investigation has been handed over to Head Constable Sahabram.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT