हमला करने के इरादे से आधी रात को हथियारों से लैस युवकों ने घर के आगे आकर किया शोर-शराबा, गाड़ी में की तोडफ़ोड़

 0
हमला करने के इरादे से आधी रात को हथियारों से लैस युवकों ने घर के आगे आकर किया शोर-शराबा, गाड़ी में की तोडफ़ोड़
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

हमला करने के इरादे से आधी रात को हथियारों से लैस युवकों ने घर के आगे आकर किया शोर-शराबा, गाड़ी में की तोडफ़ोड़

बीकानेर। हथियारों के दम पर घर के आगे आकर हमला करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में पठानों के मौहल्ले के रहने वाली हमीदा बानो ने सागर उर्फ ढुलिया, शाहनवाज तेली, मोंटू वाल्मीकि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 अगस्त की रात को साढ़े बारह बजे के आसपास की है।

 प्रार्थिया ने इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी रात के समय में उसके घर के आगे आये आरोपियों के हाथों में लोहे के पाईप सहित अन्य कई हथियार थे। प्रार्थिया के अनुसार आरोपियों ने घर के आगे आकर जोर-जोर से आवाजे दी। इस दौरान आरोपियों ने घर के आगे खड़ी स्कूटी को गिरा दिया और तोडफ़ोड़ करने लगे। आरोपियों के शोर शराबे के कारण जब मोहल्ले के लोग जगे तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Armed youths made noise in front of the house in the middle of the night with the intention of attacking, vandalized the car

Bikaner. A case of trying to attack by coming in front of the house on the basis of weapons has come to the fore. In this regard, Hamida Bano, a resident of Pathan's locality in Kotgate police station, has filed a case against Sagar alias Dhulia, Shahnawaz Teli, Montu Valmiki. The incident occurred around 12:30 on the night of 21st August.

  In this regard, the applicant told that the accused who came in front of her house during the night had many other weapons including iron pipes in their hands. According to the applicant, the accused came in front of the house and shouted loudly. During this, the accused dropped the scooty standing in front of the house and started vandalizing it. When the people of the locality woke up due to the noise made by the accused, the accused ran away. On the basis of the report of the applicant, the police registered a case and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT