Kulhad Pizza Couple Case के बाद सबके मन में एक ही सवाल! ऑनलाइन लीक होने से कैसे बचाएं अपने वीडियो, यहां जानें

 0
Kulhad Pizza Couple Case के बाद सबके मन में एक ही सवाल! ऑनलाइन लीक होने से कैसे बचाएं अपने वीडियो, यहां जानें
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अपने अनोखे पिज्जा स्टाइल के लिए मशहूर सहज अरोड़ा (Sahaj Arora और गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) अब सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस कपल ने हाल ही में नए बेबी का वेलकम किया है, लेकिन खुशियों के बदले अब इसे लोगों की गालियां, गंदे कमेंट्स और न जाने क्या-क्या झेलना पड़ रहा है. इस कथित एमएमएस (MMS) की वजह से दोनों ही काफी मुश्किलों में पड़ गए हैं.

इस प्राइवेट वीडियो के वायरल होने के बाद सभी के मन में एक सवाल आ रहा है कि आखिर ये वीडियो कैसे वायरल हुआ और इस तरह के वीडियो या फोटो को अपने फोन से लीक होने से कैसे बचाया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं इसका बेहद आसान तरीका. इस घटना ने डेटा प्राइवेसी राइट्स और इसे कैसे रोका जाए इसपर भी लोगों का ध्यान डाला है. सबसे पहले को जानना जरूरी है कि कोई वीडियो ऑनलाइन कैसे लीक हो जाता है?

Malware or Hacking: दरअसल, ऐसे कई तरीके हो सकते हैं जिनसे कोई वीडियो लीक हो जाता है. मैलवेयर या हैकिंग से आपका कॉन्टेंट आसानी से हैक किया जा सकता है. इसकी मदद से लोग आपके फोन में सेव फाइल तक आसानी से पहुंच सकते हैं. इसे यहां से कॉपी कर अपने डिवाइस पर ट्रांसफर करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है.

Physical access: जिसे आपकी वीडियो या फोटो वायरल करने होंगे और आपको नुकसान पहुंचाना होगा उसकी नजर आपके फोन पर ही रहेगी. ऐसे में आपको अपना फोन हमेशा ऐसे लोगों से दूर रखना है. आपको नुकसान पहुंचाने वाला व्यक्ति किसी इक्विपमेंट के जरिए वीडियो और फोटो सहित आपके पर्सनल डेटा कर पहुंच सकता है.

Cloud Storage: किसी व्यक्ति के क्लाउड स्टोरेज अकाउंट तक पहुंचकर, अपराधी अकाउंट में रखी गई वीडियो को देखने या डाउनलोड करने में सक्षम हो सकता है और इसका आसानी से इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसलिए जरूरी है कि अपना क्लाउड स्टोरेज का अकाउंट लोगों से बचाकर रखें.

Human Error: कभी-कभी किसी इंसान की गलती से भी कोई वीडियो या फोटो लीक हो सकता है. आप या कोई अन्य व्यक्ति अनजाने में तस्वीरें या वीडियो ऑनलाइन डाल सकता है, जो बाद में नुकसान पहुंचा सकता है. क्योंकि यहां से आपकी वीडियो को कोई भी सेव कर सकता है.

वीडियो या फोटो लीक होने से कैसे रोकें?

आपको इस बात से सावधान रहना चाहिए कि आप अपने डिवाइस पर कौन से ऐप्स इंस्टॉल करते हैं. केवल रिलायबल सोर्स से ही ऐप्स इंस्टॉल करें और इंस्टॉल करने से पहले ऐप की सभी परमिशन को अच्छे से पढ़ लें.

सभी डिवाइस और सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें क्योंकि यह आपके डिवाइस को मैलवेयर और हैकिंग से बचाएगा.

लापरवाही से अपना फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किसी को न दें. इसे पासवर्ड से सुरक्षित रखें.

फोन पर स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करें और अपने ऑनलाइन अकाउंट के लिए Two-Factor Authentication रखें.

Sahaj Arora and Gurpreet Kaur, famous for their unique pizza style, are now in the headlines for a controversial video on social media. The couple has recently welcomed a new baby, but instead of happiness, now She has to face people's abuses, dirty comments and what not. Because of this alleged MMS, both of them are in a lot of trouble.

After this private video went viral, a question is coming in everyone's mind that how did this video go viral and how can one protect such videos or photos from getting leaked from one's phone. Let us tell you its very easy method. This incident has also drawn people's attention to data privacy rights and how to stop it. First of all, it is important to know how a video gets leaked online?

Malware or Hacking: Actually, there can be many ways in which a video gets leaked. Your content can be easily hacked through malware or hacking. With its help, people can easily access the files saved in your phone. It is not very difficult to copy it from here and transfer it to your device.

Physical access: The person who wants to make your video or photo viral and harm you will have his eyes on your phone only. In such a situation, you should always keep your phone away from such people. A person who wants to harm you can access your personal data including videos and photos through any device.

Cloud Storage: By accessing a person's cloud storage account, a criminal may be able to view or download videos stored in the account and can easily access it. Therefore, it is important to keep your cloud storage account safe from people.

Human Error: Sometimes a video or photo can be leaked due to a human mistake. You or someone else may inadvertently post photos or videos online, which may later cause harm. Because anyone can save your video from here.

How to prevent videos or photos from leaking?

You should be careful about what apps you install on your device. Install apps only from reliable sources and read all the permissions of the app carefully before installing.

Keep all devices and software updated as this will protect your device from malware and hacking.

Do not give your phone or electronic device to anyone carelessly. Keep it password protected.

Use strong passwords on your phone and have two-factor authentication for your online accounts.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT