नए साल से एक दिन पहले राजस्थान में एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर, लाखों रूपया भरा हुआ था

 0
नए साल से एक दिन पहले राजस्थान में एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर, लाखों रूपया भरा हुआ था
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

नए साल से एक दिन पहले राजस्थान में एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर, लाखों रूपया भरा हुआ था

चुरू (राजस्थान). पहली तारीख को कर्मचारी एटीएम से सैलरी निकालते इससे एक दिन पहले ही गुंडे बदमाश एटीएम ही उखाड़ ले गए। एटीएम में 15 से 20 लाख रुपए कैश बताया जा रहा है ।‌जिसे चार-पांच दिन पहले ही भर गया था। एटीएम एसबीआई बैंक का है। इस हफ्ते एटीएम उखाड़ने की यह दूसरी घटना है। इन दोनों घटनाओं में करीब 40 लाख रुपए से ज्यादा कैश लूट लिया गया है। देर रात जो वारदात हुई है। वह राजस्थान के चुरू जिले में हुई है

इस तरकीब से उखाड़ ले गए एटीएम मशीन

दरअसल, चुरू जिले के साहवा कस्बे में यह घटना सामने आई है। देर रात करीब 2:00 बजे कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के बाहर एक जीप आकर रुकी थी । जीप में 4 से 5 बदमाश थे । वह नीचे उतरे और एटीएम के एक हिस्से को मोटे रस्से से बांध लिया, दूसरे हिस्से को जीप के पीछे बांध दिया और जीप की मदद से पूरा एटीएम ही उखाड़ लिया।

सीसीटीवी कैमरे पर लगाया काला रंग

मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब कर दिए गए हैं । इन कैमरों पर काला रंग लगाया गया है और कुछ कैमरे के कनेक्शन तोड़ दिए गए हैं। लेकिन कुछ दूरी पर लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है ।‌ पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एक हफ्ते में ही एसबीआई बैंक के दो एटीएम उखाड़ ले जाना राजस्थान पुलिस को चुनौती है।

A day before the New Year, thieves took away the ATM in Rajasthan, it was filled with lakhs of rupees.

Churu (Rajasthan). A day before the employees were to withdraw their salaries from the ATM on the first date, the goons took away the ATM itself. There is said to be Rs 15 to 20 lakh cash in the ATM, which was filled four-five days ago. The ATM belongs to SBI Bank. This is the second incident of uprooting of ATM this week. In both these incidents, more than Rs 40 lakh cash was looted. The incident that happened late at night. She was born in Churu district of Rajasthan.

ATM machine was uprooted with this trick

Actually, this incident has come to light in Sahwa town of Churu district. At around 2:00 in the night, a jeep had stopped outside the ATM of SBI Bank located in the town. There were 4 to 5 miscreants in the jeep. He got down and tied one part of the ATM with a thick rope, tied the other part behind the jeep and with the help of the jeep, uprooted the entire ATM.

Black paint applied on CCTV camera

The CCTV cameras installed at the spot have also been damaged. Black paint has been applied on these cameras and connections of some cameras have been broken. But this incident has been captured in another CCTV camera installed at some distance. Police is searching for the accused. It is a challenge for Rajasthan Police to uproot two ATMs of SBI Bank in a week.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT