आरक्षण की मांग पर जाट समाज में दो फाड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले-‘बंद हो महापड़ाव’

 0
आरक्षण की मांग पर जाट समाज में दो फाड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले-‘बंद हो महापड़ाव’
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

आरक्षण की मांग पर जाट समाज में दो फाड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले-‘बंद हो महापड़ाव’

जयपुर: केंद्र सरकार की नौकरियों में ओबीसी वर्ग में लाभ प्राप्त करने के लिए भरतपुर और धौलपुर जाट समाज ने शनिवार को भरतपुर शहर में एक निजी गार्डन में महापंचायत का आयोजन किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ आरक्षण पर वार्ता हुई है और उन्होंने बताया कि आरक्षण संघर्ष समिति की कमेटी बनाकर जयपुर वार्ता के लिए भेजी जाएगी। 

आरक्षण की मांग को लेकर केंद्र में राजस्थान सरकार की ओर से चिट्ठी लिखकर भेजने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोगों के द्वारा जगह-जगह छोटे-मोटे पंचायत कर महापड़ाव बंद होना चाहिए। इस बात से यह सुझाव देता है कि जाट समाज में दो गुटों में बट चुका है।

महापंचायत का आयोजन:
जाट समाज के दूसरे लोगों के द्वारा उच्चैन उपखंड के गांव जयचोली में 18 दिन से महापड़ाव हुआ है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि सरकार से तीन बार वार्ता करेंगे उसके बाद समाज के द्वारा गठित की गई कमेटी और संयोजकों से बात कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। शहर के एक निजी गार्डन में भरतपुर, धौलपुर और डीग जिले के जाट समाज के लोगों की एक महापंचायत आयोजित हुई।

महापंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा:
 हमारी कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार को चिठ्ठी लिखी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने गंभीरता से मामले को नहीं लिया। 

हाईवे और ट्रैक जाम करने से युवाओं को परेशानी:
 उन्होंने कहा है कि हमारी इस मांग का समर्थन 36 कौमों के द्वारा किया जा रहा है और यह हमारा हक है। हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। हम सरकार से तीन बार वार्ता करेंगे। अगर सरकार सकारात्मक फैसला लेती है तो ठीक वर्ना उसके बाद में कमेटी आगे की रणनीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम करने से युवाओं को नौकरी में परेशानी आती है, इसलिए वार्ता से ही बात बनेगी।

नेम सिंह फौजदार की अगुआई में हो रहा महापड़ाव:
पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोग छोटे-मोटे महाप्रभु डालकर जगह-जगह महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं ऐसे महापड़ाव ऐसे बंद होने चाहिए। इस बयान से स्पष्ट दिखाई देता है कि जाट समाज आरक्षण की मांग को लेकर अब दो गुटों में बट चुका है। मालूम हो कि भरतपुर, धौलपुर जाट आरक्षण संर्घष समिति का धरना बीते 18 दिनों से भरतपुर के उच्चैन उपखंड के जयचौली गांव में जारी है, जिसके संयोजक नेम सिंह फौजदार है। इस महापड़ाव से इतर अब पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की अगुआई में महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिससे जाट आंदोलन अब बिखड़ता हुआ नजर आ रहा है।


   
   
   

There was a split in the Jat community on the demand for reservation, former cabinet minister Vishvendra Singh said - 'The great protest should be stopped'

Jaipur: Bharatpur and Dholpur Jat community organized a mahapanchayat at a private garden in Bharatpur city on Saturday to get benefits in OBC category in central government jobs. Former Cabinet Minister Vishvendra Singh, while addressing the gathering, said that talks have been held on reservation with the CM and Deputy CM of Rajasthan Government and he informed that a committee of Reservation Struggle Committee will be formed and sent to Jaipur for talks.

The work of writing a letter and sending it to the Center regarding the demand for reservation will be done by the Rajasthan Government. He said that the Mahapadav should be stopped by some people of the society by holding small panchayats at various places. This suggests that the Jat society has been divided into two groups.

Organization of Mahapanchayat:
A massive protest has been organized by other people of Jat community for 18 days in village Jaicholi of Uchain subdivision. The former Cabinet Minister has said that he will talk to the government thrice, after which further strategy will be made after talking to the committee and coordinators formed by the society. A mahapanchayat of people of Jat community of Bharatpur, Dholpur and Deeg districts was organized in a private garden of the city.

Addressing the mahapanchayat, the former cabinet minister said:
  Our Congress government had written a letter to the Central Government, but the Central Government did not take the matter seriously.

Youth face problems due to blocking of highways and tracks:
  He has said that our demand is being supported by 36 communities and this is our right. We will not allow the future of the youth to be played with. We will talk to the government three times. If the government takes a positive decision then it will be fine, otherwise the committee will make further strategy later. He said that due to blocking of highways and railway tracks, youth face problems in getting jobs, hence the solution will be resolved only through talks.

Mahapadav taking place under the leadership of Nem Singh Faujdar:
Former Cabinet Minister Vishvendra Singh said that some people are organizing mahapanchayats at various places by organizing small mahaprabhus and such mahapanchayats should be stopped. It is clearly visible from this statement that the Jat community is now divided into two groups regarding the demand for reservation. It is known that Bharatpur, Dholpur Jat Reservation Struggle Committee's protest is going on for the last 18 days in Jaicholi village of Uchain subdivision of Bharatpur, whose coordinator is Nem Singh Faujdar. Apart from this Mahapadav, now a Mahapanchayat has been organized under the leadership of former cabinet minister Vishvendra Singh. Due to which the Jat movement now seems to be disintegrating.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT