बजरी माफियाओं ने भाजपा नेता को गोली मारी, पूर्व राजस्व मंत्री पर लगाए आरोप

 0
बजरी माफियाओं ने भाजपा नेता को गोली मारी, पूर्व राजस्व मंत्री पर लगाए आरोप
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बजरी माफियाओं ने भाजपा नेता को गोली मारी, पूर्व राजस्व मंत्री पर लगाए आरोप

राजस्थान में खनन माफियाओं के हौसले ने एक भाजपा नेता पर हमला किया है। बजरी माफियाओं ने भाजपा नेता राजू दरोगा पर फायरिंग कर दी है। घटना मंडल थाना क्षेत्र के सुरास गांव में हुई है, जिसमें राजू दरोगा को गोली लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और राजू को भीलवाड़ा अस्पताल ले गए।

गोली ने राजू दरोगा को नाक और आंख के बीच में लगा है, जिससे वह सर्वाइकल स्पाइन में फंस गई है। इस हमले के वक्त राजू दरोगा खेत में काम कर रहे थे। घटना के बाद मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना ने पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

भीलवाड़ा एसपी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी शंभू ओड को डिटेन कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। हमले में घायल वार्ड पंच राजू दरोगा ने पूर्व मंत्री रामलाल जाट, राजू जाट, अंकित जाट, महावीर जाट, ईश्वर समेत अन्य लोगों पर जानलेवा हमले और गुंडागर्दी के आरोप भी लगाए हैं।

इसके पीछे का कारण यह है कि पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट और उसके आदमी सुरास गांव स्थित चारागाह की भूमि को हड़पना चाहते हैं, जिसके लिए उनके बीच विवाद चल रहा है।

राजू दरोगा पर हमले की गतिविधियों के पहले से ही उन पर अवैध खनन को रोकने के चलते हमला करने की प्लानिंग चल रही थी। इससे पहले भी 10 दिन पहले मांडल विधानसभा की हरिपुरा तिराहे पर एक ई-मित्र संचालक को गोली मार दी गई थी, जिसमें भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

राजू दरोगा को उदयपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है, जहां उन्हें न्यूरो सर्जनों की चिकित्सा मिल रही है। वहां के PMO ने बताया कि राजू दरोगा की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें आगे का उपचार न्यूरो सर्जन ही करेंगे।


   
   
   

Gravel mafia shoots BJP leader, blames former revenue minister

In Rajasthan, the courage of mining mafia has attacked a BJP leader. Gravel mafia has opened fire on BJP leader Raju Daroga. The incident took place in Suras village of Mandal police station area, in which Raju Inspector was shot. Hearing the sound of firing, people nearby ran to the spot and took Raju to Bhilwara hospital.

The bullet hit Raju Daroga between the nose and the eye, due to which it got stuck in the cervical spine. Raju Daroga was working in the fields at the time of this attack. After the incident, Mandal MLA Udaylal Bhadana has accused former Revenue Minister Ramlal Jat of colluding with the accused.

Bhilwara SP Shyam Singh said that accused Shambhu Odd has been detained, while the search for the other accused is going on. Ward Panch Raju Daroga, who was injured in the attack, has also accused former minister Ramlal Jat, Raju Jat, Ankit Jat, Mahavir Jat, Ishwar and others of murderous attack and hooliganism.

The reason behind this is that former Revenue Minister Ramlal Jat and his men want to grab the pasture land located in Suras village, for which there is a dispute going on between them.

Even before the attack on Raju Daroga, planning was going on to attack him to stop illegal mining. Even before this, 10 days ago, an e-Mitra operator was shot at Haripura Tiraha of Mandal Assembly, in which also no arrest has been made.

Raju Daroga has been referred to Mahatma Gandhi Hospital in Udaipur, where he is receiving treatment from neuro surgeons. The PMO there said that Raju Daroga's condition is stable, but his further treatment will be done by a neuro surgeon only.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT