राजस्थान: शराब के नशे में पुलिस वालों ने युवक को कुचला, फिर उसकी लाश को झाड़ियां में फेंका, पुलिस वाले फरार

 0
राजस्थान: शराब के नशे में पुलिस वालों ने युवक को कुचला, फिर उसकी लाश को झाड़ियां में फेंका, पुलिस वाले फरार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान: शराब के नशे में पुलिस वालों ने युवक को कुचला, फिर उसकी लाश को झाड़ियां में फेंका, पुलिस वाले फरार

राजस्थान के जैसलमेर जिले से बड़ी खबर है। शराब के नशे में तीन पुलिस वालों ने कल रात को एक युवक को कुचल दिया। उसकी मौत हो जाने के बाद उसकी लाश को झाड़ियां में फेंक कर पुलिस वाले वहां से फरार होने लगे, लेकिन गांव वालों के हत्थे चढ़ गए। देर रात से अब तक हंगामा जारी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिसकी जान गई है उसकी शादी सिर्फ 4 महीने पहले ही हुई थी। परिवार में खुशी थी क्योंकि नई नवेली बहु पहली बार ही करवा चौथ का व्रत रखने की तैयारी कर रही थी, लेकिन उसे पता नहीं था जिस पति की लंबी उम्र के लिए वह करवा चौथ की व्रत रखने वाली थी उस पति की मौत करवा चौथ से पहले हो जाएगी। जैसलमेर के खुहड़ी थाना इलाके का यह पूरा मामला है।

गाड़ी खरीदनी या बेचनी हो तो Channel  फॉलो करे

✅ Vaahan Bazar Channel


पुलिस वाले घर पहुंचकर बताई पूरी कहानी...

पुलिस ने बताया कि खुहड़ी थाना इलाके में धोबा गांव में रहने वाला पृथ्वी सिंह कल रात को अपने खेत से घर लौट रहा था । वह बाइक पर सवार था । इस दौरान जलदाय विभाग की एक जीप ने उसे भयंकर टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई । जीप में सवार जलदाय विभाग के कर्मचारी और तीन पुलिस कर्मियों ने मिलकर पृथ्वी सिंह की लाश को झाड़ियां में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए । लेकिन इस बीच पृथ्वी सिंह के भाई को इसकी जानकारी मिल गई और वह मौके पर पहुंच गया । उसने शोर मचाया तो पुलिस कर्मियों को गांव वालों ने दबोच लिया।

पुलिसवालों ने की थी शराब पार्टी...

पता चला की खुहड़ी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाने में ही शराब पार्टी की थी और उसके बाद अपने साथी के साथ जीप में सवार थे । पुलिस कर्मियों में जीवनरम, शंभू राम और चैनाराम शामिल है । जबकि जलदाय विभाग के कर्मचारियों का नाम तने राव है जो फरार है । तने राव के अलावा चेनाराम नाम का पुलिस कर्मी भी मौके से भाग गया । उसकी भी तलाश की जा रही है। गांव वालों ने दो पुलिस कर्मियों को घेरा उनको बांधकर पीट दिया।‌ बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

एसपी ने दोनों पुलिसवालों को किया सस्पेंड

पृथ्वी सिंह के भाई गोपाल सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने अपने साथी पुलिस कर्मियों का नशे में होने के बावजूद भी मेडिकल नहीं करवाया। बाद में विरोध बढ़ता देख देर रात एसपी मौके पर पहुंचे और दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।‌ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । इस बीच पृथ्वी सिंह का शव मुर्दाघर में रखवाया गया। आज दोपहर में जब लाश घर पहुंची तो घर पर कोहराम मच गया ।

पहले करवाचौथ से पहले विधवा हो गई सुहागिन पत्नी

गोपाल सिंह ने बताया कि पृथ्वी सिंह की शादी करीब 4 महीने पहले ही हुई थी। एक के बाद एक तीन बड़े त्यौहार आने के कारण घर में खुशी का माहौल था । यह पृथ्वी सिंह की पत्नी का पहला करवा चौथ था । इसके अलावा उसकी पहली दिवाली थी , इसके लिए परिवार तैयारी कर रहा था । पृथ्वी सिंह भी खुश था । लेकिन अब उसकी मौत ने पूरे घर को हिला कर रख दिया है।

Rajasthan: Drunken policemen crushed a young man, then threw his body in the bushes, the policemen absconded.

There is big news from Jaisalmer district of Rajasthan. Three drunken policemen crushed a young man last night. After his death, the policemen started running away after throwing his body in the bushes, but were caught by the villagers. The commotion is continuing since late night. There is chaos in the family. The person who lost his life was married only 4 months ago. There was happiness in the family because the newlywed daughter-in-law was preparing to observe the fast of Karva Chauth for the first time, but she did not know that the husband for whose long life she was going to observe the fast of Karva Chauth died before Karva Chauth. It will be done. This is the entire matter of Khuhdi police station area of Jaisalmer.

The policeman reached home and told the whole story...

Police said that Prithvi Singh, resident of Dhoba village in Khuhdi police station area, was returning home from his farm last night. He was riding a bike. During this time, a jeep of the water supply department hit him badly. He died on the spot . The water supply department employees and three police personnel traveling in the jeep together threw the body of Prithvi Singh in the bushes and fled from there. But meanwhile Prithvi Singh's brother got information about this and reached the spot. When he raised an alarm, the villagers caught the police personnel.

The policemen had organized a liquor party...

It was revealed that the policemen posted at Khuhri police station had organized a liquor party in the police station itself and after that they were traveling in a jeep with their partner. The police personnel include Jeevaram, Shambhu Ram and Chainaram. Whereas the name of the water supply department employee is Tane Rao who is absconding. Apart from Tane Rao, a police personnel named Chenaram also fled from the spot. He is also being searched. The villagers surrounded two police personnel, tied them up and beat them up. Later they handed them over to the police.

SP suspended both the policemen

Prithvi Singh's brother Gopal Singh accused the police of not getting his fellow police personnel medically examined despite being drunk. Later, seeing the increasing protest, the SP reached the spot late in the night and suspended both the police personnel. A case has been registered against them. Meanwhile, the body of Prithvi Singh was kept in the mortuary. When the dead body reached home this afternoon, there was chaos at home.

The married wife became a widow before the first Karva Chauth.

Gopal Singh told that Prithvi Singh was married only about 4 months ago. There was an atmosphere of happiness in the house due to three big festivals coming one after the other. This was the first Karva Chauth of Prithvi Singh's wife. Apart from this, it was her first Diwali, the family was preparing for it. Prithvi Singh was also happy. But now his death has shaken the entire house.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT