अश्लील फोटो वायरल मामले में थाना अधिकारी को बर्खास्त, महिला के भाई ने दर्ज कराया था दुष्कर्म का मामला

 0
अश्लील फोटो वायरल मामले में थाना अधिकारी को बर्खास्त, महिला के भाई ने दर्ज कराया था दुष्कर्म का मामला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अश्लील फोटो वायरल मामले में थाना अधिकारी को बर्खास्त, महिला के भाई ने दर्ज कराया था दुष्कर्म का मामला

थाना अधिकारी की एक महिला के साथ अश्लील फोटो वायरल मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. थाना अधिकारी को पद से बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक की तरफ फोटो वायरल होने पर थानाधिकारी पर कार्रवाई की गई है. 
महिला के भाई ने थानाधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो फोटो बनाकर वायरल करने का मामला भरतपुर थाने में दर्ज कराया था. थानाधिकारी उसी दिन से फरार चल रहा है. 

पुलिस विभाग की तरफ से कई बार नोटिस देने के बावजूद थानाधिकारी हाजिर नहीं हुए और 3 महीने से फरार थानाधिकारी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिसके बाद थानाधिकारी को पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह ने राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया.

महिला के भाई ने थानाधिकारी पर दर्ज कराया रेप का मामला

आपको बता दें कि 25 सितंबर को डीग जिले के कैथवाड़ा थाने पर तैनात थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान के एक महिला के साथ अश्लील फोटो वायरल हुए थे. महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में फोटो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला के भाई ने दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो फोटो बनाकर वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके तुरंत बाद ही थानेदार कमरुद्दीन खान को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था. उसी दिन से थानाधिकारी फरार चल रहा है और आज तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

शिकायत दर्ज कराने गई महिला से थानाधिकारी ने किया दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार महिला शिकायत दर्ज कराना चाहती थी जिसे एक दलाल झांसा देकर शिकायत दर्ज करने के लिए कैथवाड़ा थाने ले गया था. जहां वह दलाल उस महिला को थाना परिसर में स्थित थाना प्रभारी के सरकारी आवास पर ले गया. जहां दलाल ने थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींचकर वायरल कर दिए. पीड़ित महिला के भाई ने कैथवाड़ा थाने में थाना प्रभारी और दलाल के खिलाफ दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई.

महानिरीक्षक ने किया थानाधिकारी को बर्खास्त 

भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रूपेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर फरार सब इंस्पेक्टर कमरुद्दीन खान को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है. कमरुद्दीन खान कैथवाड़ा थाने पर थानाधिकारी के रूप में तैनात था. राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक के जिम्मेदार पद पर रहते हुए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर अनैतिक कार्य व सरकारी आवास का दुरुपयोग एवं दुराचरण जैसे कार्यों को सेवा आचरणों के विपरीत मानते हुए उसे राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया है.

Police officer dismissed in obscene photo viral case, woman's brother had filed a rape case

Major action has been taken in the case of obscene photo of a police station officer with a woman going viral. The police station officer has been dismissed from his post. On behalf of the Superintendent of Police, action has been taken against the police station officer after the photo went viral.
The woman's brother had filed a case in Bharatpur police station against the police officer for raping and making obscene video photos and making them viral. The police officer has been absconding since that day.

Despite several notices given by the police department, the police station officer did not appear and the police could not arrest the police officer who was absconding for 3 months. After which the police station officer was dismissed from government service by Inspector General of Police Rupinder Singh.

Woman's brother files rape case against police officer

Let us tell you that on September 25, obscene photos of Kamaruddin Khan, station in-charge posted at Kaithwara police station in Deeg district, with a woman went viral. After the photo of the woman in an objectionable position went viral, the brother of the victim woman had lodged a complaint of rape and making obscene video photos and making them viral. Immediately after which, SHO Kamaruddin Khan was suspended by the Superintendent of Police. Since that day the police officer is absconding and till date the police has not caught him.

Police officer raped the woman who went to lodge a complaint

According to the information, the woman wanted to lodge a complaint and was lured by a broker to Kaithwada police station to lodge a complaint. Where the broker took the woman to the official residence of the police station in-charge located in the police station premises. Where the broker, police station in-charge Kamaruddin Khan raped the woman and took obscene photos and made them viral. The brother of the victim woman lodged a complaint in Kaithwada police station against the station in-charge and the broker for raping and making obscene photos viral on social media.

Inspector General dismissed the police officer

Bharatpur Range Inspector General of Police Rupendra Singh has issued an order dismissing absconding Sub Inspector Kamaruddin Khan from government service. Qamaruddin Khan was posted as SHO at Kaithwara police station. While holding the responsible post of Sub-Inspector in Rajasthan Police, he has been dismissed from the state service considering his unethical actions, misuse of government accommodation and misconduct as contrary to the service conduct, by misusing his powers.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT