महिला को प्रेग्नेंट करने के नाम पर मजदूर से लाखों रुपए ठगे

 0
महिला को प्रेग्नेंट करने के नाम पर मजदूर से लाखों रुपए ठगे
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

महिला को प्रेग्नेंट करने के नाम पर मजदूर से लाखों रुपए ठगे

बीकानेर के पांचू गांव में मातृत्व सुख के लिए महिला को प्रेग्नेंट करने पर लाखों रुपए भुगतान का झांसा देकर पांचू के एक मजदूर से 2. 26 लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। पांचू के कुंबासरिया इलाके में डेली मजदूरी करने वाले एक शख्स के पास दीपावली के आसपास व्हाट्सएप कॉल आए। कॉल करने वालों में एक शख्स ने अपना नाम विशाल वर्मा नई दिल्ली निवासी और दूसरे ने आलोक सिंह यूपी में अमेठी निवासी बताया। 

उन्होंने मजदूर से कहा कि वह नेशनल एस्कॉर्ट सर्विस प्राइवेट कंपनी से बोल रहे हैं। उनकी कंपनी संतानहीन दंपतियों या ऐसी महिलाएं जो बिना किसी कारण मां नहीं बन पाती, उन्हें अन्य व्यक्तियों से मातृत्व सुख दिलाने का काम करती है। इस काम के बदले संबंधित महिला को प्रेग्नेंट करने पर एक से आठ लाख रुपए तक का भुगतान करती है। फोन करने वाले आलोक सिंह नाम के शख्स ने मजदूर का माइंड वाश किया और उसको अपने जाल में फांस लिया। उसे एक महिला प्रिया वर्मा को प्रेग्नेंट करने के लिए तैयार कर लिया महिला की फोटो दिखाई और बदले में अमाउंट देने का झांसा दिया।

मजदूर को बैंक अकाउंट दिए और उससे 500 फोन पे के जरिए डलवाए। उसके बाद मजदूर से फर्जी तरीके से बेबी बर्थ अनुबंध व कई तरह के कागजात ऑनलाइन तैयार करवा लिए। मजदूर और महिला के अश्लील फोटो बना लिए और धमकाना वह ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसे गिरफ्तारी की धमकी देकर टुकड़ों में 2.26 लाख रुपए हड़प लिए। गिरफ्तारी से बचने के लिए मजदूर ऑनलाइन पेमेंट करता रहा। आखिरकार परेशान होकर उसने पांचू पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

लोगों से सावधान रहने की अपील- पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से ठगों से सावधान रहने के लिए सूचनाएं जारी की जाती हैं मगर लगातार पैंतरे बदलते रहने के कारण ठग लोगों को अपने जाल में उलझा ही लेते हैं। साइबर सेल ने लोगों से अपील की है अगर इस तरह का कोई कॉल आता है तो अटेंड न करें। किसी के बहकावे में न आए। अपने एकाउंट डिटेल किसी भी हालत में किसी अज्ञात व्यक्ति से शेयर न करें। अगर कोई पैसों की डिमांड करता है अथवा संदिग्ध बातें करता है तो इसकी सूचना साइबर सेल अथवा निकटवर्ती पुलिस थाने को दें।…..

Lakhs of rupees were cheated from a laborer in the name of getting a woman pregnant

In Panchu village of Bikaner, a case of extortion of Rs 2.26 lakh from a laborer of Panchu on the pretext of payment of lakhs of rupees for impregnating a woman for the happiness of motherhood has come to light. A person working as a daily wage laborer in Kumbasaria area of Panchu received WhatsApp calls around Diwali. Among the callers, one person identified himself as Vishal Verma, resident of New Delhi and the other as Alok Singh, resident of Amethi in UP.

He told the laborer that he was speaking from National Escort Service Private Company. His company works to provide the happiness of motherhood to childless couples or women who are unable to become mothers due to any reason. In return for this work, the concerned woman is paid one to eight lakh rupees for getting her pregnant. The caller named Alok Singh mind washed the laborer and trapped him. He convinced a woman, Priya Verma, to get her pregnant, showed her her photo and promised to give an amount in return.

The laborer was given a bank account and made to send Rs 500 through phone pay. After that, the laborer got the baby birth contract and many other documents prepared online in a fake manner. He made obscene photos of the laborer and the woman and started threatening and blackmailing them. They grabbed Rs 2.26 lakh in pieces by threatening him with arrest. To avoid arrest, the worker kept making online payments. Finally, after getting upset, he reported to Panchu police station. The police are now investigating the matter.

Appeal to people to be cautious - Police and administration continuously issue information asking people to beware of thugs, but due to their constantly changing tactics, the thugs end up entangling people in their web. Cyber Cell has appealed to the people not to attend if any such call comes. Don't be misled by anyone. Do not share your account details with any unknown person under any circumstances. If someone demands money or talks suspiciously, then inform the cyber cell or the nearest police station.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT