मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में थानाधिकारी श्री इंद्रकुमार मारवाल का हार्दिक स्वागत किया

 0
मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में थानाधिकारी श्री इंद्रकुमार मारवाल का हार्दिक स्वागत किया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में थानाधिकारी श्री इंद्रकुमार मारवाल का हार्दिक स्वागत किया।

मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में थानाधिकारी श्री इंद्रकुमार मारवाल के श्रीडूंगरगढ़ पदस्थापन पर पुलिश थाना परिसर में अभिनंदन किया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड तथा पवन नाई के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने थानाधिकारी का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया। समिति के सदस्य सीमा तावनिया, भावना सिंधी, भूमि तावनिया, पूजा शर्मा ने थानाधिकारी मारवाल को अभिनंदन पत्र देते हुए हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया।

समिति के सदस्य सीमा तावनिया ने कहा कि इनके कार्यकाल में कस्बे की पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ रूप से हो यही कामना करते हैं। थानाधिकारी मारवाल ने समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए आपसी सहयोग की अपील की और पब्लिक पुलिसिंग के साथ कार्य करने की बात कही। इस दौरान जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़, शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी, शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि, कालूराम पुरोहित, पवन बुटन, महावीर कलवानिया, ओमप्रकाश ज्याणी, रामवतार शर्मा, नारायणनाथ सिद्ध, श्रवणसिंह पुन्दलसर, राजेन्द्र स्वामी, प्रवीण स्वामी, श्रवण डोगीवाल बेनिसर, आईदान सारस्वत, सांवरमल जांघू आदि सदस्य मौजूद रहे।


   
   
   

Human Rights and RTI Awareness Committee warmly welcomed SHO Mr. Inderkumar Marwal at Sridungargarh Police Station.

Human Rights and RTI Awareness Committee congratulated Police Station Officer Shri Inder Kumar Marwal in Sridungargarh Police Station premises on his posting to Sridungargarh. Under the leadership of state committee president Lalit Singh Odd and Pawan Nai, the committee members extended a hearty welcome to the police station officer. Committee members Seema Tawnia, Bhavna Sindhi, Bhumi Tawnia, Pooja Sharma gave a hearty welcome to Police Officer Marwal by giving him a congratulatory letter.

Committee member Seema Tawnia said that she wishes that the police administrative system of the town should be strengthened during her tenure. Police Officer Marwal expressed his gratitude to all the members of the committee and appealed for mutual cooperation and talked about working with public policing. During this, District General Secretary Ramunath Jakhar, City President Anmol Modi, City Minister Anil Valmiki, Kaluram Purohit, Pawan Butan, Mahavir Kalwania, Omprakash Jyani, Ramvtar Sharma, Narayanath Siddh, Shravana Singh Pundalsar, Rajendra Swami, Praveen Swami, Shravan Dogiwal Benisar, Aidan Saraswat. , Sanwarmal Janghu etc. members were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT