बुजुर्ग व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी

 0
बुजुर्ग व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बुजुर्ग व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी

बीकानेर। शहर के नापासर थाना इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर में रेलवे कॉलोनी निवासी अमीर खान पुत्र युनुस अली के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

परिवादी नापासर में गाढ़वाला क्षेत्र के राजपूतों के मोहल्‍ले में पुराने कुएं के पास के निवासी 68 वर्षीय दूलाराम जाट पुत्र किशनाराम ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 5 अक्‍टूबर 2023 को चेक पर उसके फर्जी हस्‍ताक्षर कर धोखाधड़ी की।

थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में चूरू में नई सडक़ पर श्‍यामसू खां के घर के पीछे के मूल निवासी हाल बीकानेर में रेलवे कॉलोनी के क्‍वार्टर नंबर 4004 निवासी अमीर खां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Fraud by forging the signature of an elderly person

Bikaner. A case of fraud by forging the signature of an elderly person has come to light in Napasar police station area of the city. According to the information, a case has been registered against Amir Khan son of Yunus Ali, resident of Railway Colony in Bikaner.

The complainant, 68-year-old Dularam Jat, son of Kishnaram, a resident of the old well in the Rajput locality of Gadhwala area in Napasar, told the police that the accused committed fraud by forging his signature on the check on October 5, 2023.

Police Officer Sandeep Kumar said that in this case, a case has been registered against Amir Khan, a resident of quarter number 4004 of Railway Colony, Bikaner, a native of the house behind Shyamsu Khan's house on New Road in Churu and investigation has been started.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT