दुकान में हो रही थी नशीली दवाओं की बिक्री,67 स्ट्रिप्स में 670 गोलियां मिली,जिला प्रशासन ने पिछले दिनों लगाया था प्रतिबंध

 0
दुकान में हो रही थी नशीली दवाओं की बिक्री,67 स्ट्रिप्स में 670 गोलियां मिली,जिला प्रशासन ने पिछले दिनों लगाया था प्रतिबंध
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

दुकान में हो रही थी नशीली दवाओं की बिक्री,67 स्ट्रिप्स में 670 गोलियां मिली,जिला प्रशासन ने पिछले दिनों लगाया था प्रतिबंध


श्रीगंगानगर। सदर थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई कर नशे में उपयोग होने वाले 670 कैप्स्यूल बरामद किए। ये कैप्स्यूल 67 स्ट्रिप्स में दुकान में रखे हुए थे। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई गांव मिर्जेवाला रोड पर एक मेडिकल स्टोर पर की गई।


पुलिस को इस इलाके में नशे की बिक्री होने की जानकारी मिली थी। इस पर मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो दुकान में सात डिब्बों में 670 कैप्स्यूल रखे मिले। इन कैप्स्यूल की स्ट्रिप्स को जब्त करने के बाद ड्रग कंट्रोल से इनकी जांच करवाई गई।पुलिस को इसके खरीद बिल भी नहीं मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक हीरालाल से इन दवाओं की खरीद के बिल मांगे तो दुकान मालिक इन्हें पेश नहीं कर पाया। इस पर संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।


पिछले दिनो कलेक्टर ने जारी किया था आदेश
इलाके में नशीली दवाओं की बिक्री बड़ी परेशानी बनी हुई है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन पिछले काफी समय से कार्रवाई कर रहा है। पुलिस से बचने के लिए नशीली दवाएं बेचने वालों ने बीच के रास्ते निकाल लिए थे। उन्होंने ऐसी दवाएं रखना शुरू कर दिया जो नशीली तो थी लेकिन उन्हें एनडीपीएस घटक वाली नहीं माना गया था। ऐसे में पुलिस को परेशानी आ रही थी। इसी को देखते हुए पिछले दिनों जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर कुछ अन्य दवाओं को भी प्रतिबंधित किया था। पकड़ी गई दवाएं उसी प्रतिबंधित श्रेणी की हैं।

Drugs were being sold in the shop, 670 pills were found in 67 strips, the district administration had recently imposed a ban.


Shri Ganga Nagar. The Sadar police station team on Saturday raided a medical store and recovered 670 capsules used in intoxicants. These capsules were kept in the shop in 67 strips. After the action of the police administration, a case was registered against the accused on the report of the drug controller. The matter is being interrogated. The action was taken at a medical store on village Mirjewala Road.


The police had received information about the sale of drugs in this area. When we reached the spot and searched, we found 670 capsules kept in seven boxes in the shop. After seizing the strips of these capsules, they were examined by the Drug Control. The police did not even find its purchase bills. When the police reached the spot and asked for the bills for the purchase of these medicines from the shop owner Hiralal, the shop owner could not present them. A case has been registered against the concerned and investigation has been started.


Recently the Collector had issued an order
Drug selling remains a major problem in the area. Keeping this in view, the police administration has been taking action for a long time. To escape from the police, drug sellers had found middle routes. He began possessing drugs that were intoxicating but were not considered to contain NDPS components. In such a situation, the police was facing problems. In view of this, recently the District Collector had issued an order banning some other medicines also. The medicines seized belong to the same banned category.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT